Famous Indian Brands As Car Liveries: कलाकार ने उतारी कारों पर स्वदेशी ब्रांडों की तस्वीरें, देखें

कोरोना वायरस से कमजोर पड़ी देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल' का आह्वान किया है, जिसके तहत उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं और सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए लोगों से अपील की है। हमारे देश में ऐसे कई ब्रांड और उत्पाद हैं जिन्हे हम कई वर्षों से जानते हैं और इस्तेमाल करते आए हैं।

Famous Indian Brands Presented In Sports Cars: कलाकार ने उतारी कारों पर स्वदेशी ब्रांडों की तस्वीरें

सोशल नेटवर्किं साइट इंस्टाग्राम पर आदित्य नारायण नाम के एक डिजाइनर ने देश के कुछ नामचीन ब्रांडों को काफी रोचक तरीके से पेश किया है, इसमें पॉपुलर ब्रांडों की तस्वीरें स्पोर्ट्स कार पर लगाई गई हैं। इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और डिजाइनर की काबिलियत की सराहना कर रहे हैं।

Famous Indian Brands Presented In Sports Cars: कलाकार ने उतारी कारों पर स्वदेशी ब्रांडों की तस्वीरें

पहली तस्वीर में उजाला फैब्रिक व्हाइटनर के ब्रांड लोगो को एक स्पोर्ट्स कार में लगाया गया है। यह कार होंडा की पुरानी स्पोर्ट्स कार होंडा प्रील्यूड है। होंडा की एक स्पोर्ट्स कार में एक व्हाइटनर की तस्वीर देखना काफी रोचक लग रहा है।

Famous Indian Brands Presented In Sports Cars: कलाकार ने उतारी कारों पर स्वदेशी ब्रांडों की तस्वीरें

दूसरे तस्वीर में होंडा बीट कन्वर्टिबल कार में पार्ले-जी बिस्कुट का ब्रांड लोगो लगाया गया है। पार्ले-जी बिस्कुट के लाल और पीले रंग के ब्रांड लोगो में यह कार काफी आकर्षक लग रही है। यह हमे दिलाती है जब यह बिस्कुट हमारी फेवरेट हुआ करती थी।

Famous Indian Brands Presented In Sports Cars: कलाकार ने उतारी कारों पर स्वदेशी ब्रांडों की तस्वीरें

पार्ले एग्रो के ही एक और उत्पाद मैंगो फ्रूटी की तस्वीर लेम्बोर्गिनी मिउरा पर लगाई गई है। मैंगो फ्रूटी की रेड और ऑरेंज रंग की तस्वीर कार पर काफी फंकी लग रही है। यह इस बात को याद दिलाती है कि हम अभी भी इस उत्पाद को नहीं भूले हैं।

Famous Indian Brands Presented In Sports Cars: कलाकार ने उतारी कारों पर स्वदेशी ब्रांडों की तस्वीरें

हम में सभी ने कभी न कभी मेडीमिक्स साबून का इस्तेमाल किया ही होगा। यह ब्रांड अपने एंटीबायोटिक साबुन के लिए जानी जाती है। शेवोरले सेवेले एसएस कार में मेडीमिक्स साबून के रैपर की तस्वीर लगाई गई है। कार देखने में काफी आकर्षक लग रही है।

Famous Indian Brands Presented In Sports Cars: कलाकार ने उतारी कारों पर स्वदेशी ब्रांडों की तस्वीरें

वहीं आखरी तस्वीर मासेराती की रेसिंग कार पर लगाई गई है जिसपर नटराज पेंसिल के कवर कीतस्वीर लगाई गई है। इस कार को देखने से ऐसा लगता है कि इसे पेंसिल से ही बनाया गया है गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Famous Indian brands presented in sports cars by artist. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X