लेम्बोर्गिनी व फरारी की नकली कार बनाने वाली फैक्ट्री को पुलिस ने कराया बंद, जानें पूरा मामला

वैसे तो कारों की हूबहू प्रतियां बनाने के लिए चीन के बाजार बदनाम है लेकिन हाल ही में ब्राजील से एक खबर आयी है जहां फरारी व लेम्बोर्गिनी जैसी महँगी कार बनाने वाली कंपनियों की नकली कार बनायी जाती थी।

लेम्बोर्गिनी फरारी नकली कार फैक्ट्री पुलिस ने बंद कराया ब्राजील

हाल ही में ब्राजील की पुलिस ने फरारी व लेम्बोर्गिनी की नकली कार बनाने वालो को पकड़ा है। यह दोनों इन कंपनियों की नकली कार बनाकर कम दाम में लोगों को बेचते थे, इनकी फैक्ट्री को पुलिस ने बंद करवा दिया है।

लेम्बोर्गिनी फरारी नकली कार फैक्ट्री पुलिस ने बंद कराया ब्राजील

फरारी व लेम्बोर्गिनी की नकली कार बनाने का जुर्म पिता व पुत्र मिलकर करते थे, इनकी फैक्ट्री से अलग अलग स्थितियों में 8 कार बरामद हुई है। हाल ही में कार निर्माता कंपनियों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी तथा इसके बाद कार्यवाही करने पर यह दोनों पकड़े गए है।

लेम्बोर्गिनी फरारी नकली कार फैक्ट्री पुलिस ने बंद कराया ब्राजील

इनकी फैक्ट्री से बरामद कारों में लेम्बोर्गिनी की गैलार्डो व हुराकैन व फरारी 430 जैसी कारों की नकली प्रतियां बरामद हुई है। इन कारों को बनाने के लिए उपयोग होने वाली सामग्रियों, बैज, सीट आदि को जब्त कर लिया गया है।

लेम्बोर्गिनी फरारी नकली कार फैक्ट्री पुलिस ने बंद कराया ब्राजील

फरारी व लेम्बोर्गिनी की नकली कार बनाकर यह दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से इन कारों की बिक्री करते थे तथा इन्हें बेहद सस्ते दामों में बेचते थे। पुलिस अब यह पता लगाने वाली है कि कितने लोगों को यह नकली कार बेचीं जा चुकी है।

लेम्बोर्गिनी फरारी नकली कार फैक्ट्री पुलिस ने बंद कराया ब्राजील

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

यह कार देखने में हूबहू असली कारों जैसी लगती है, इनका डिजाइन, लुक आदि बिल्कुल असली कारों जैसी रखा गया है। इन्हें देखकर कोई भी आसानी से धोखा खा सकता है तथा कम कीमत में इन कारों को खरीदने के झांसे में आ सकता है।

लेम्बोर्गिनी फरारी नकली कार फैक्ट्री पुलिस ने बंद कराया ब्राजील

इसके साथ ही इस नकली कार को बनाने के काम से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने वाली है। यह खबर तब सामने आयी है जब फरारी ने कुछ हफ्तों पहले एक इटालियन कंपनी के खिलाफ केस जीता था, यह कंपनी 1960 के दशक की 250 जीटीओ मॉडल की नकली यूनिट बनाकर बेचती थी।

लेम्बोर्गिनी फरारी नकली कार फैक्ट्री पुलिस ने बंद कराया ब्राजील

अक्सर लोग महँगी कारों को कम कीमत पर खरीदने के चक्कर में इस झांसे में फंस जाते थे। इसी तरह चीन में भी कई जगह असली मॉडल के डिजाइन आदि में थोड़े से बदलाव करके मिलते जुलते नामों के साथ बेचा जाता है, वहां इसका बड़ा बाजार है।

लेम्बोर्गिनी फरारी नकली कार फैक्ट्री पुलिस ने बंद कराया ब्राजील

वहां की कुछ कंपनियों अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के लोगो तक को कॉपी कर लेते है तथा उसमें सामान्य बदलाव कर देते है। इसी तरह की कॉपी कारें वहां अक्सर देखने को मिल जाती है।

लेम्बोर्गिनी फरारी नकली कार फैक्ट्री पुलिस ने बंद कराया ब्राजील

ड्राइवस्पार्क के विचार

शैम लेम्बोर्गिनी व फरारी की नकली कार को बहुत ही बारीकी से तैयार किया जाता रहा होगा जिस वजह से सामान्य रूप से देखने पर यह पहचान में नहीं आते है। हालांकि ऐसे नकली कार बनाना गैरकानूनी है तथा इसके तहत सजा हो सकती है।

Image Courtesy: Policia Civil de Santa Catarina

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cops shut down fake Ferrari and sham Lamborghini business in Brazil. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X