कहां से आता है कि क्रूज शिप पर पीने का पानी, जानिए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब

क्रूज शिप पर सफर करने वालों के मन में एक चीज को लेकर बहुत से सवाल खड़े होते है और वो चीज पानी है। ये तो सभी को पता है कि क्रूज शिप समुद्र में कई हफ्तों तक का सफर करता है।

कहां से आता है कि क्रूज शिप पर पीने का पानी, जानिए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब

ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर क्रूज शिप पर पीने का पानी कहां से आता है। क्या शिप के टैप में आने वाला पानी पीने के लिए ठीक है। क्या समुद्र के पानी को ही पीने के लिए ट्रीट किया जाता है। ऐसे बहुत से सवाल है, जो लोगों के मन में आते है।

आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देने वाले हैं, जो क्रूज शिप पर पीने के पानी को लेकर लोगों के मन में उठते है।

कहां से आता है कि क्रूज शिप पर पीने का पानी, जानिए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब

1. क्या क्रूज के टैप का पानी पिने योग्य होता है?

आपको बता दें कि क्रूज शिप पर टैप में आने वाले पानी को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मानकों पर ट्रीट किया जाता है। इसलिए अगर आप कभी क्रूज पर जाएं और आपके कमरे में पानी की बोतल मौजूद न हो तो आप टैप का पानी पी सकते है।

कहां से आता है कि क्रूज शिप पर पीने का पानी, जानिए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब

2. क्रूज शिप पर पानी को फिल्टर करने का क्या प्रोसेस है?

आपको शायद यह पता नहीं होगा कि क्रूज शिप पर पीने का पानी समुद्र से ही लिया जाता है। अब चुंकि समुद्र का पानी खारा होता है, तो इसे पीने योग्य बनाने के लिए वाष्पीकरण प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद निकले हुए साफ पानी में मिनिरल और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए क्लोरीन मिलाया जाता है।

कहां से आता है कि क्रूज शिप पर पीने का पानी, जानिए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब

3. क्या टैप का पानी टॉयलेट का रिसाइकल पानी होता है?

नहीं, ऐसा नहीं है। क्रूज शिप पर वेस्ट पानी को दो तरह से स्टोर किया जाता है, जिन्हें ग्रे पानी और ब्लैक पानी कहा जाता है। ग्रे पानी शॉवर और सिन्क का पानी होता है, जब कि ब्लैक पानी टॉयलेट का होता है। इन दोनों की पानी को सफाई के लिए ट्रीट करके समुद्र में ही छोड़ दिया जाता है।

कहां से आता है कि क्रूज शिप पर पीने का पानी, जानिए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब

4. क्या क्रूज शिप पर पानी की बोतल का पैसा लिया जाता है?

आमतौर पर क्रूज शिप में बोतल का पानी खरीदना पड़ता है। लेकिन कई लग्जरी क्रूज लाइन हैं जो बिना पैसे लिए आपके कमरे, खाने और अन्य जरूरतों के लिए बोतल का पानी उपलब्ध कराती है। बहुत से क्रूज लाइन पर आपको पानी दोबारा इस्तेमाल की जाने वाली बोतल या ग्लास में दिया जाता है।

कहां से आता है कि क्रूज शिप पर पीने का पानी, जानिए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब

5. क्या बाहर से खरीदकर पानी की बोतल क्रूज पर ले जा सकते है?

इस मामले में अलग-अलग क्रूज लाइन कंपनी के अलग-अलग नियम है। बाहर से क्रूज पर पानी या बैवरेज ले जाना इस पर निर्भर करता है कि आप किस क्रूज लाइन का इस्तेमाल कर रहे है। उदाहरण के तौर पर रॉयल कैरेबियन क्रूज लाइन 500 मिलीलीटर की 12 बोतलें ले जाने की अनुमति देती है।

कहां से आता है कि क्रूज शिप पर पीने का पानी, जानिए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब

6. क्या क्रूज का पानी बेबी फॉर्मुला के लिए सही है?

वैसे तो क्रूज का पानी बेबी फॉर्मुला के लिए अच्छा है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस पानी को ट्रीट करने के बाद इसमें मिले क्लोरीन और ब्रोमीन की मात्रा आपके घर के पानी से अलग हो सकती है, जिसका कुछ गलत असर पड़ सकता है।

कहां से आता है कि क्रूज शिप पर पीने का पानी, जानिए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब

7.क्या हो जब चिकित्सा उद्देश्य के लिए डिस्टिल वॉटर चाहिए?

वैसे तो सभी क्रूज लाइन कंपनियां आपको कमरे में चिकित्सा के लिए डिस्टिल वॉटर उपलब्ध कराती है, लेकिन आप अपने लगेज में भी डिस्टिल वॉटर ले जा सकते है। मध्यम वर्ग की क्रूज लाइन डिस्टिल वॉटर के लिए चार्ज करती है, लेकिन लग्जरी क्रूज लाइन डिस्टिल वॉटर के लिए कोई चार्ज नहीं करती है।

कहां से आता है कि क्रूज शिप पर पीने का पानी, जानिए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब

8. क्या क्रूज पर दोबारा इस्तेमाल की जाने वाली बोतल या कप ले जा सकते है?

जैसा कि हमने बताया कि क्रूज का पानी के लिए सुरक्षित होता है, लेकिन बोतल में पानी भरकर आप हमेशा अपने पास रख सकते है। लेकिन बहुत सी क्रूज लाइन पर हाइजीनिक सुरक्षा के मद्देनजर बोतल को सीधे टैप से भरने की मनाही होती है। अपनी बोतल में पानी भरने के लिए आप ग्लास में पानी भरकर उससे अपनी बोतल भर सकते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Facts about cruise ship drinking water, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X