फार्मूला 1 रेसर ज्युलिस बिनाची की दर्दनाक मौत

By Ashwani

फार्मूला 1 की दुनिया जितनी रोमांचक होती है, कभी कभी उतनी ही दर्दनाक भी हो जाती है। जी हां, रेसिंग ट्रैक पर हवा के साथ भागती कारों को देखकर हर कोई तालियां बजाता है लेकिन जब कभी वही कारें अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्‍त हो जाती हैं तो रेसर्स की जिंदगी में अंधेरा छा जाता है।

F1 driver Jules Bianchi Dies From Crash Injuries

कुछ ऐसा ही इस फ्रेंच रेसर ज्युलिस बिनाची के साथ भी हुआ। 25 वर्षीय ज्युलिस पिछले वर्ष जापानीज ग्रां प्री रेस के दौरान कार क्रैश के चलते दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयें थें। उस समय से ही बिनाची लगातार कोमा में थें। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज 9 महिने के बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

ज्युलिस की मौत से जहां एफ 1 की दुनिया गम में डूबी है वहीं उनके फैन और घर वालों का रोकर बुरा हाल है। इस बारें में उनके घर वालों ने बताया कि, ज्युलिस हमेशा से संर्घष करने में विश्‍वास करते थें, और वो अपने आखिरी समय तक जुझते रहें। लेकिन आज उनकी ये लड़ाई खत्‍म हो गई।

F1 driver Jules Bianchi Dies From Crash Injuries

आपको बता दें कि, ऐसा ही वाक्‍या सन 1994 में भी हुआ था। जब ब्राजिलीयन ट्रीपल वर्ल्‍ड चैंपियन एरटोन सेना इमोला सर्किट में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयें थें और उनकी मौत हो गई थी।

*ड्राइवस्‍पार्क टीम को ज्युलिस बिनाची के परिजनों से पूरी सहानुभूति है, और हम सभी उनके आत्‍मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Formula 1 driver Jules Bianchi has died, nine months after suffering severe head injuries in a crash at the 2014 Japanese Grand Prix.
Story first published: Saturday, July 18, 2015, 13:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X