Just In
- 19 hrs ago
Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: नई टाटा अल्ट्रोज आई-टर्बो लॉन्च, निसान मैग्नाईट सेफ्टी रिपोर्ट
- 21 hrs ago
MG Hector Plus New Variant Launched: एमजी हेक्टर प्लस का नया वैरिएंट हुआ लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स
- 22 hrs ago
VW Arteon Could Come To India: फॉक्सवैगन भारत में लॉन्च कर सकती है आर्टिऑन लग्जरी सेडान
- 1 day ago
इन आदतों को नहीं बदलेंगे तो जल्दी ही आपकी कार हो जाएगी कबाड़, जानें कैसे बढ़ाएं कार की लाइफ
Don't Miss!
- News
Farmers Tractor Rally: किसानों के समर्थन में AAP, पंजाब के सभी MLAs आज ट्रैक्टरों से दिल्ली में करेंगे कूच
- Movies
वरूण धवन ने मीडिया से भाभी को मिलवाया, हंस पड़ीं नताशा, वायरल हो रहा वीडियो
- Sports
IPL 2020: आकाश चोपड़ा ने सीएसके को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- संजू सैमसन पर थी नजर
- Finance
गजब : ये एक सिक्का बिका 5.25 करोड़ रु का, जिसके पास हो उसकी लाइफ सेट
- Lifestyle
फेस्टिव सीजन में गौहर की तरह पहनें वेलवेट सूट और दिखें स्टाइलिश
- Education
Republic Day 2021 History Significance: भारतीय तिरंगे का गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 से अब तक का सफर कैसे रहा
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
इन शानदार कारों के शौकीन हैं ये भारतीय राजनेता, जानिये किस नेता के पास है कौन सी कार
भारतीय राजनेताओं ने कई वर्षों तक एंबेसडर कार का प्रयोग अपने आधिकारिक और निजी वाहन के रूप में किया है। एक लंबे समय तक राजनीतिक हस्तियों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने पर इस कार को राजनीतिक शक्ति का प्रतिक माने जाने लगा था। एक समय एंबेसडर को भारत में रॉयल कार माना जाता था। हालांकि, समय के साथ अब इस सरकारी गाड़ी की जगह आधुनिक कारों और एसयूवी ने ले ली है।

आजकल आधिकारिक वाहन के तौर पर एंबेसडर की जगह बड़ी एसयूवी और लग्जरी सेडान कारों का इस्तेमाल हो रहा है। कुछ राजनेता महंगी लग्जरी एसयूवी और सुपरकारों का इस्तेमाल व्यक्तिगत उपयोग के लिए भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे राजनेताओं के बारे में जो महंगी लग्जरी कारों के मालिक हैं-

1. प्रतीक यादव
मुलायम सिंह यादव के सबसे छोटे बेटे प्रतिक यादव ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं जब उन्होंने लैंबॉर्गिनी हुराकन स्पाईडर कार खरीदी थी। इस कार में 5.2 लीटर इंजन है जो 610 बीएचपी की पॉवर और 560 एनएम का टॉर्क देता है। यह लैम्बोर्गिनी की अत्याधुनिक सुपरस्पोर्ट्स कार है जो काफी कीमती है। भारत में इस कार की कीमत 4 करोड़ रुपये है।

2. उदयनिधि स्टालिन
उदयनिधि स्टालिन जीएमसी हमर एसयूवी चलाने वाले एकमात्र भारतीय राजनेता हैं। उदयनिधि राजनेता स्टालिन के बेटे और डीएमके चीफ करूणानिधि के पोते हैं। वे कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और एक सक्रिय राजनीतिज्ञ भी हैं। उदयनिधि हमर एच3 एसयूवी कार के मालिक हैं। इस कार में 3.5 लीटर का 5-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 220 बीएचपी की पॉवर और 305 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। भारत में इस एयूवी की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।

3. राम कदम
बीजेपी के विधायक राम कदम भी लग्जरी कारों का शौक रखते हैं। वे मर्सिडीज ई350 कैब्रियोलेट, जैगुआर एक्सजेएल सेडान, रोल्स रॉयस घोस्ट और बेंटले जैसी कारों के मालिक हैं। इन कारों की कीमत करोड़ों मे है। मर्सिडीज ई350 कैब्रियोलेट 80 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

4. नरेंद्र मेहता
नरेंद्र मेहता तब सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्होंने अपनी पत्नी सुमन मेहता को उनके जन्मदिन के अवसर पर लैंबॉर्गिनी हुराकैन गिफ्ट की थी। जब उनकी पत्नी कार चला रही थीं तो कुछ ही समय बाद कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी, जिसमे कार को मामूली नुकसान हुआ था।

5. प्रमोद माधवराज
प्रमोद माधवराज राजनेता होने के साथ ही एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। प्रमोद कर्नाटक के उडूपी से विधायक हैं। वे रोल्स रॉयस घोस्ट लग्जरी सेडान के मालिक हैं। भारत में यह कार काफी पॉपुलर है। देश में कई बिजनेसमैन और उद्योगपति इस लग्जरी कार के मालिक हैं। भारत में रोल्स रॉयस घोस्ट की कीमत 7 करोड़ रुपये से शुरू होती है।
Most Read: जीवा ने पापा एमएस धोनी संग चमकाई नई निसान जोंगा कार, देखें वायरल हो रहा वीडियो

6. चिरंजीवी
रोल्स रॉयस अपनी लग्जरी कारों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। रोल्स रॉयस फैंटम कंपनी की सबसे महंगी कारों में से एक है। देश के कई उद्योगपति और फिल्म हस्तियों के पास यह कार है। अभिनेता चिरंजीवी पुराने मॉडल की रोल्स रॉयस फैंटम चलाते हैं। इस कार में 6.8 लीटर का वी12 इंजन लगाया गया है जो 460 बीएचपी की पॉवर और 720 एनएम का टॉर्क देता है।
Most Read: हवाई जहाज में भी लगे होते हैं हाॅर्न, जानिये कैसे करता है काम

7. पवन कल्याण
चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण भी लग्जरी कारों के शौकीन हैं। पवन राजनितिक पार्टी 'जन सेना' के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बीजेपी और तेलुगु देशम पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी किया है। पवन को कई बार राजनीतिक अभियान और प्रचार के लिए मर्सिडीज बेंज जी55 एसयूवी का इस्तेमाल करते देखा गया है। भारत में इस कार को 1.55 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है।

8. राजीव चंद्रशेखर
राजीव चंद्रशेखर जाने-माने भारतीय राजनीतिज्ञ और उद्यमी हैं। वर्त्तमान में राजीव राज्यसभा सांसद हैं। राजीव चंद्रशेखर के पास फेरारी डिनो, लेम्बोर्गिनी मुर्सीलागो बार्चेटा, फेरारी एफ355 स्पाइडर, बीएमडब्ल्यु एम5 और हमर एच2 जैसी सुपर कारें हैं।

9. जगन मोहन रेड्डी
जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी के बेटे हैं। जगन मोहन वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से संबंध रखते हैं। वे अक्सर जैगुआर एक्सजे एल में सफर करते देखे जाते हैं। इस कार की कीमत 1.50 करोड़ रुपये से अधिक है।

10. निखिल कुमारस्वामी
निखिल कुमारस्वामी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवे गौड़ा के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे हैं। वे कर्णाटक के जाने माने राजनीतिज्ञ भी हैं। निखिल जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष होने के साथ एक सफल व्यवसायी भी हैं। वे लैंबॉर्गिनी गैलार्डो कार का इस्तेमाल करते हैं जो लैंबॉर्गिनी की पुरानी कार है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मर्सिडीज बेंज एस-क्लास एस600 पुलमैन का उपयोग आधिकारिक उपयोग के लिए करते हैं, यह देश की सभी सुरक्षित कारों में से एक है। राष्ट्रपति इस कार का पुराना बुलेटप्रूफ लिमोजिन माॅडल का उपयोग कर रहे थे। फिलहाल, इस कार के नए वर्जन को अपडेटेड फीचर्स के साथ राष्ट्रपति की सेवा में लगाया गया है।

अनुमान है कि 2021 के गणतंत्र दिवस के समय उन्हें इस नई कार के साथ देखा जा सकता है। मर्सिडीज बेंज एस-क्लास एस600 की बात करें तो इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2018 में लाया गया था, भारतीय बाजार के हिसाब से इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।

मर्सिडीज बेंज एस-क्लास एस600 की सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इसमें बैलिस्टिक प्रोटेक्शन दिया गया है। यह कार हैंड ग्रेनेड से लेकर मशीन गन और राॅकेट लाॅन्चर तक के हमले को झेल सकता है, यह कार 21.3 फीट लंबी है।

इसमें अंडरबॉडी आर्मर प्लेटिंग, बुकेट प्रूफ अलॉय तथा टायर तथा हमले के वक्त के लिए यात्री के लिए ऑक्सीजन की भी सुविधा दी गयी है। राष्ट्रपति के लिए है इसमें कई तरह के मॉडिफिकेशन किये गए हैं।

मर्सिडीज बेंज एस-क्लास एस600 में ल्ग्जारी का भी पूरा ध्यान रखा गया है, इसमें ऐसे सीट लगाये गए हैं जो कि प्लेन की भी सीट को मात देते हैं। इसमें 6-लीटर ट्विन टर्बो वी12 इंजन लगाया गया है जो 530 बीएचपी के पॉवर के साथ 830 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

राष्ट्रपति अब जो इस लिमोजिन का अपडेटेड वर्जन लेने वाले थे उसकी अभी अधिक जानकारी नहीं आई है। हालांकि इसका इंजन समान ही रहने वाला है लेकिन ताकत व टार्क पहले से अधिक हो सकता है, साथ ही सुरक्षा भी पहले से बेहतर हो सकता है।