इस साल दिल्ली में सीएनजी के मुकाबले ईवी वाहनों की हुई अधिक बिक्री, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने दी जानकारी

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव व कमिश्नर (ट्रांसपोर्ट) ने आशीष कुंद्रा ने जानकारी दी है कि दिल्ली में इस साल सीएनजी वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री दोगुनी हुई है। बतातें चले कि 2022 में सात महीनों में ही दिल्ली में 29,845 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर किये जा चुके है जबकि पिछले साल 25,809 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर किये गये थे।

इस साल दिल्ली में सीएनजी के मुकाबले ईवी वाहनों की हुई अधिक बिक्री, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने दी जानकारी

दिल्ली में 2021 में ईवी नीति लायी गयी थी और उसके बाद से ही राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है। ग्राहकों को ईवी नीति के तहत केंद्र सरकार की फेम-2 के बाद राज्य सरकार से भी छूट मिल रही है, इसके साथ रजिस्ट्रेशन चार्ज भी माफ किये गये हैं। ऐसे में दिल्ली में ग्राहक तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन अपना रहे हैं।

इस साल दिल्ली में सीएनजी के मुकाबले ईवी वाहनों की हुई अधिक बिक्री, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने दी जानकारी

हाल ही में इस पर दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इस साल (2022) में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले दोगुनी होने वाली है। बतातें चले कि दिल्ली में पिछले दो साल के बेहतर 60,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर किये जा चुके हैं। इस साल जुलाई महीने तक ईवी बिक्री में 115% तक की वृद्धि हो चुकी है जिसके और भी बढ़ने के अनुमान है।

इस साल दिल्ली में सीएनजी के मुकाबले ईवी वाहनों की हुई अधिक बिक्री, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने दी जानकारी

आशीष कुंद्रा ने आगे कहा था कि, "ईकोसिस्टम को व्यापक रूप से तैयार किया जाना चाहिए ताकि ग्राहकों में विश्वास पैदा किया जा सके।" दिल्ली सरकार इसके लिए ईवी खरीदी पर सब्सिडी देने के साथ ही इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन पर भी काम कर रही है। वहीं नए नियम के तहत हर बड़ी बिल्डिंग, ऑफिस जैसे जगहों पर ईवी चार्जर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

इस साल दिल्ली में सीएनजी के मुकाबले ईवी वाहनों की हुई अधिक बिक्री, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने दी जानकारी

दिल्ली में कुल पंजीकृत वाहनों का 18.6 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन हैं। वाहन पोर्टल के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 1,58,578 वाहन पंजीकृत हैं। कोरोना महामारी के पहले दिल्ली में औसतन हर साल करीब 20,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे थे ,लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह आंकड़ा घटकर 12,000 यूनिट पर आ गया था।

इस साल दिल्ली में सीएनजी के मुकाबले ईवी वाहनों की हुई अधिक बिक्री, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने दी जानकारी

अगस्त 2020 में दिल्ली ईवी नीति को लागू करने के बाद उस महीने 739 इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत किए गए थे। वहीं सितंबर 2020 से अब तक ईवी नीति के तहत कुल 59,949 वाहन बेचे गए हैं। दिल्ली सरकार ईवी नीति के दो साल पूरा होने के अवसर पर 10 अगस्त को चौथे दिल्ली ईवी फोरम का आयोजन करने वाली है।

क्या है दिल्ली की ईवी नीति?

क्या है दिल्ली की ईवी नीति?

दिल्ली की ईवी नीति के तहत दिल्ली में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, ऑटोरिक्शा, ई-रिक्शा, और माल गाड़ियों की खरीद पर अधिकतम 30,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है, जबकि इलेक्ट्रिक कार की खरीद पर 1।5 लाख रुपये तक की सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन शुल्क से पूरी तरह मुक्त किया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और यह आंकड़ें बखूबी बयान कर रहे हैं। सीएनजी वाहनों की कीमत में वृद्धि की वजह से शहर में उपयोग होने वाले वाहन के लिए अब इलेक्ट्रिक वाहन को तरजीह दे रहे हैं, इसमें दोपहिया के साथ साथ तिपहिया, कैब का बड़ा योगदान रहा हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ev sales is double this year than cng vehicles in delhi details
Story first published: Friday, July 29, 2022, 11:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X