Just In
- 10 hrs ago
टोयोटा ने बढ़ा दी हईराइडर एसयूवी की कीमतें, बाजार में चल रही है भारी डिमांड
- 11 hrs ago
चालान का पेमेंट करने की मची होड़, वेबसाइट ही हो गई क्रैश; जानें मामला
- 1 day ago
टाटा की कारों को अपना बनाने का शानदार मौका, मिल रहा गजब का डिस्काउंट
- 1 day ago
मारुति ने जापानी राजदूत को गिफ्ट में दी ये लेटेस्ट कार, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 28 किलोमीटर
Don't Miss!
- News
सपा की संशोधित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा, लिस्ट में ब्राह्मण और ठाकुर समाज को भी जगह
- Finance
अजब-गजब : 18वें बर्थडे पर पहली बार खरीदा लॉटरी टिकट और जीत लिए 3 अरब रु
- Movies
कंगना का बड़ा आरोप- स्टार कपल कर रहा है मेरी जासूसी, कुछ हुआ तो इनकी नन्ही सी बेटी को...
- Technology
OnePlus Pad में होगा मैग्नेटिक कीबोर्ड,जाने कीमत और लॉन्च डेट
- Lifestyle
पीरियड्स और एनीमिया के लिए फायदेमंद है सुक्कू कॉफी, जानिए इसके अन्य हेल्थ बेनिफिट्स
- Education
विदेश में वारगेम में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिल पायलट बनीं अवनि चतुर्वेदी
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
इस अरबपति ने खरीदी लग्जरी प्राइवेट जेट, बिना रिफ्यूलिंग के दो बार भर सकती है न्यूयॉर्क से लंदन की उड़ान
हाल ही के दिनों में टेस्ला के मालिक एलन मस्क द्वारा माइक्रोब्लॉग्गिंग वेबसाइट ट्विटर का टेकओवर करने के खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच अब उनकी नई प्राइवेट जेट की भी चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, एलन बहुत जल्द अपनी नई प्राइवेट जेट की डिलीवरी लेने वाले हैं जिसकी कीमत करीब 78 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 650 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

आलिशान सुविधाओं से है लैस
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एलन मस्क की नई मिलियन डॉलर प्राइवेट जेट गल्फस्ट्रीम जी700 (Gulfstream G700) है जिसकी डिलीवरी उन्हें अगले साल की शुरुआत में दी जाएगी। यह पूरी तरह एक लग्जरी प्राइवेट जेट है जो कई तरह की लग्जरी सुविधाओं और सुरक्षा फीचर्स से लैस है। इसके केबिन की लंबाई 57 फीट से अधिक है और यह फुल टैंक ईंधन पर 7,500 नॉटिकल माइल, यानी करीब 14,000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसका मतलब है कि विमान को एक बार फ्यूल करने पर ऑस्टिन से हांगकांग के लिए उड़ान भर सकता है।

अमेरिकी विमान निर्माता गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, G700 सबसे बड़ा और आलिशान प्राइवेट जेट है। इसमें दो हाई परफॉर्मेंस रोल्स-रॉयस इंजन लगाए गए हैं। इस जेट की अपनी वाई-फाई प्रणाली है। इसमें अंडाकार आकार की 20 खिड़कियां और दो शौचालय भी हैं।

इस प्राइवेट जेट में क्रू मेंबर्स के साथ 19 यात्री सफर कर सकते हैं। यह जेट गल्फस्ट्रीम की G650 विस्तृत मॉडल है जो अधिक लंबा है। गल्फस्ट्रीम के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इसकी लंबाई 109 फीट और ऊंचाई 25 फीट है। यह विमान माच 0.925 की अधिकतम रफ्तार पर उड़ान भर सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, G700 प्राइवेट जेट मस्क के वर्तमान प्राइवेट विमान G650ER की जगह लेगा, जिसे उन्होंने अक्टूबर 2019 में खरीदा था। मस्क यात्रा के लिए अक्सर निजी विमान का ही उपयोग करते हैं।

मस्क के पास है और भी प्राइवेट जेट
मस्क के पास फिलहाल चार प्राइवेट जेट हैं, जिनमें से तीन गल्फस्ट्रीम द्वारा बनाए गए हैं। मस्क के पास एक डसॉल्ट 900B भी है, जो उनका पहला प्राइवेट विमान है। मस्क के सभी जेट FAA रजिस्ट्री शो, स्पेस एक्स से जुड़ी एक शेल कंपनी, फाल्कन लैंडिंग एलएलसी में पंजीकृत हैं।

इस बीच, एलन ने यह भी कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जैसे किसी भी प्रतिबंधित ट्विटर खाते को फिर से बहाल करने में कुछ और सप्ताह का समय लग सकता है। बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर साल 2020 में कैपिटील हिल पर हमले को उकसाने का आरोप लगा था, जिसके उनके ट्विटर हैंडल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक पिछले कई महीनों से उनके ट्विटर हैंडल पर प्रतिबंध के हटने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, एलन मस्क द्वारा ट्रम्प के ट्विटर हैंडल से प्रतिबंध हटाने को लेकर की गई टिप्पणी से उनके प्रशंषकों में उम्मीद जगी है।