मानहानि के केस पर पहली सुनवाई में हारे एलन मस्क, जानें क्या है मामला

दुनिया से सबसे आमिर व्यक्ति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क मानहानि के एक केस में चल रही शुरूआती सुनवाई में हर चुके हैं। कैलिफोर्निया के एक कोर्ट ने एलन मस्क के आरोप को निराधार बताते हुए भारतीय मूल के छात्र रणदीप होथी पर लगाए गए मानहानि के मामले को खारिज कर दिया है। दरअसल, एलन मस्क ने रणदीप पर उनकी आवाज को दबाने और टेस्ला के नाम को बदनाम करने के लिए मानहानि का आरोप दर्ज किया था।

मानहानि के केस पर पहली सुनवाई में हारे एलन मस्क, जानें क्या है मामला

रणदीप होथी भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं जो मिशिगन यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। करीब दो साल पहले एलन ने रणदीप पर मानहानि का केस दर्ज किया था जिसमे टेस्ला के कैलिफोर्निया सेल्स सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी और टेस्ला कार के एक ग्राहक से बदतमीजी का आरोप लगाया गया था।

मानहानि के केस पर पहली सुनवाई में हारे एलन मस्क, जानें क्या है मामला

एलन ने आरोप में कहा था कि रणदीप ने टेस्ला मालिक की इजाजत के बिना उसकी फोटो अपने कैमरे में कैद की थी और टेस्ला के सेल्स सेंटर के पास से गुजरते हुए खराब ड्राइविंग के कारण कर्मचारियों की जान को खतरे में डाल दिया था। उनकी कार से कई कर्मचारी बाल-बाल बचे थे।

मानहानि के केस पर पहली सुनवाई में हारे एलन मस्क, जानें क्या है मामला

एलन ने एक न्यूज़ वेबसाइट पर इस मामले से संबंधित एक रिपोर्ट भी प्रकाशित करवाया था जिसके बाद रणदीप को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

मानहानि के केस पर पहली सुनवाई में हारे एलन मस्क, जानें क्या है मामला

हालांकि, एलन मस्क रणदीप पर लगाए गए सभी आरोपों को कोर्ट के सामने सबूत के साथ पेश करने में असफल रहे। जिसके बाद कोर्ट ने रणदीप पर लगाए गए मानहानि के मामले को खारिज कर दिया।

मानहानि के केस पर पहली सुनवाई में हारे एलन मस्क, जानें क्या है मामला

फिलहाल एलन ने इस मामले से संबंधित कोई अन्य टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि टेस्ला भारत में अपनी एंट्री कर चुकि है। कंपनी ने अपना पहला दफ्तर कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में खोला है। बताया जा रहा है कि टेस्ला जल्द ही कारों की बिक्री भी शुरू कर सकती है।

मानहानि के केस पर पहली सुनवाई में हारे एलन मस्क, जानें क्या है मामला

हालांकि, टेस्ला अभी भारत में अपनी कारें नहीं बनाएगी। इन कारों को चीन के प्लांट से इम्पोर्ट किया जाएगा। टेस्ला दुनियाभर में कई मॉडलों को बेच रही है लेकिन भारत में सबसे पहले किस मॉडल से शुरुआत करेगी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

मानहानि के केस पर पहली सुनवाई में हारे एलन मस्क, जानें क्या है मामला

बता दें कि टेस्ला मॉडल 3 कंपनी की सबसे सस्ती कार है, जिसे भारत में लॉन्च करने की उम्मीदें ज्यादा हैं। हालांकि, भारतीय ग्राहकों को टेस्ला कि मॉडल एस फ्लैगशिप कार का भी इंतजार रहेगा जो कंपनी की बेहतर परफॉर्मेंस वाली कार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Elon Musk loses first hearing on defamation case details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 29, 2021, 19:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X