Electric Vehicle Sales FY21: 5 साल में पहली बार गिरी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, जानें आंकड़े

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं संगठन के 'सोसायटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स' (SMEV) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 2,36,802 रही। वित्तीय वर्ष 2019-20 में दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री 2,95,683 यूनिट्स हुई थी।

EV Sales FY21: 5 साल में पहली बार गिरी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, जानें आंकड़े

संगठन ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 6 प्रतिशत गिरकर 1,43,837 यूनिट रही। आपको बता दें कि इसमें 40,836 यूनिट तेज गति वाले वाहन शामिल हैं, जबकि 1,03,000 यूनिट कम गति वाले वाहन हैं।

EV Sales FY21: 5 साल में पहली बार गिरी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, जानें आंकड़े

वहीं, तिपहिया वाहनों की बात की जाये तो पिछले वित्त वर्ष में 88,378 तिपहिया वाहन बेचे गये जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 1,40,683 तिपहिया वाहन बेचे गये थे। इन आंकड़ों में उन तिपहिया वाहनों को शामिल नहीं किया गया है जो कि परिवहन प्राधिकरण के पास पंजीकृत नहीं हैं।

EV Sales FY21: 5 साल में पहली बार गिरी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, जानें आंकड़े

चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो 2020-21 में 4,588 वाहनों की बिक्री की गई, वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 में 3,000 वाहनों की बिक्री की गई थी। इस प्रकार इस वर्ग में वाहन बिक्री में 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

EV Sales FY21: 5 साल में पहली बार गिरी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, जानें आंकड़े

एसएमईवी के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा, ''वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले अच्छी बिक्री होने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन विभिन्न कारणों से बिक्री कम रही। इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की श्रेणी में बिक्री पिछले साल के मुकाबले कम रही।''

EV Sales FY21: 5 साल में पहली बार गिरी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, जानें आंकड़े

उन्होंने कहा कि फेम-2 (FAME-2) योजना के तहत लक्ष्य हासिल करने के लिये अभी काफी कुछ किये जाने की आवश्यकता है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का लक्ष्य हासिल करने के लिये सरकार की तरफ से नीति में बदलाव और समय पर हस्तक्षेप किये जाने की जरूरत है।

EV Sales FY21: 5 साल में पहली बार गिरी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, जानें आंकड़े

आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए चलाई जा रही फेम-2 योजना के लिए केंद्र सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर रही है। इस योजना इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर केंद्र सरकार सब्सिडी प्रदान करती है। इस सब्सिडी के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन पर लगने वाले रोड टैक्स और रजिस्ट्रैशन पर छूट दी जाती है।

EV Sales FY21: 5 साल में पहली बार गिरी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, जानें आंकड़े

फेम-2 योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कई कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया है। इसमें देश में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां जैसे एथर एनर्जी, टाटा मोटर्स, हीरो इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, रिवोल्ट मोटर्स, एम्पीयर मोबिलिटी, आदि कंपनियां शामिल हैं।

EV Sales FY21: 5 साल में पहली बार गिरी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, जानें आंकड़े

इस स्कीम में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को बढ़ाने, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और तकनीक की मदद से इलेक्ट्रिक वाहनों को बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric vehicle sales in fiscal 2020-21 falls by 20 percent says SMEV. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 24, 2021, 10:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X