Electric Drag Race Car Created World Record: इलेक्ट्रिक ड्रैग रेस कार ने बनाया नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड

इलेक्ट्रिक कारें इंधन पर चलने वाली कारों के मुकाबले तेज होती हैं। यही कारण है कि टेस्ला की कारें इंधन पर चलने वाली स्पोर्ट्स कारों से अधिक तेज होती हैं। विदेशों में ड्रैग रेसिंग काफी मशहूर है। ड्रैग रेस में शामिल कारों को विशेष तरह से मॉडिफाई किया जाता है। यह कारें आम कारों से बिलकुल अलग होती हैं और कम दूरी कवर करने के लिए बनाई जाती हैं।

Electric Drag Race Car Created World Record: इस इलेक्ट्रिक ड्रैग रेस कार ने बनाया नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड, जानें

हम बात कर रहे हैं एक ऐसी इलेक्ट्रिक ड्रैग रेस कार के बारे में जिसने ड्रैग रेस में रिकॉर्ड की सभी सीमाओं को तोड़ दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार ने 0-320 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 7.52 सेकंड में पकड़ सकती है। इस ड्रैग रेस कार को करंट टेक्नोलॉजी 2.0 के आधार में बनाया गया है।

Electric Drag Race Car Created World Record: इस इलेक्ट्रिक ड्रैग रेस कार ने बनाया नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड, जानें

इस ड्रैग रेस का आयोजन अमेरिका के वाशिंगटन शहर में किया गया था। बता दें, यह दुनिया में पहली तरह का इलेक्ट्रिक ड्रैग रेस कार है। इससे पहले किसी ड्रैग रेस में ऐसे कार की शामिल नहीं किया गया था।

करंट टेक्नोलॉजी 2.0 कार में 800 वोल्ट लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी लगाया गया है। इस कार में पॉवर को नियंत्रित करने के लिए 700 एम्पीयर का कंट्रोलर लगाया गया है जिससे यह कार 2400 bhp का पॉवर और 2711 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है।

Electric Drag Race Car Created World Record: इस इलेक्ट्रिक ड्रैग रेस कार ने बनाया नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड, जानें

इस इलेक्ट्रिक कार का वजन ड्राइवर सहित 912 किलोग्राम है लेकिन पॉवर के मामले में यह इंधन से चलने वाले ताकतवर इंजनों को भी पीछे छोड़ देती है। पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो रेसिंग लीजेंड डॉन गरलिट्स ने 189.04 मील प्रतिघंटा की रफ्तार 7.235 सेकंड में हासिल किया था।

Electric Drag Race Car Created World Record: इस इलेक्ट्रिक ड्रैग रेस कार ने बनाया नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड, जानें

जुलाई 2019 में 'स्वैंप रैट' नाम की एक ड्रैग रेस कार से डॉन गरलिट्स ने यह रिकॉर्ड बनाया था। उस समय डॉन 86 साल के थे। हालाँकि डॉन ने उस वक्त कहा था की किसी भी इलेक्ट्रिक कार से यह रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल है।

Electric Drag Race Car Created World Record: इस इलेक्ट्रिक ड्रैग रेस कार ने बनाया नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड, जानें

ड्रैग रेस एक विश्व प्रसिद्ध रेसिंग इवेंट है। इसमें कम समय में अधिकतम रफ्तार पर कार को दौड़ाया जाता है। सबसे कम समय पर रेस को खत्म करने वाले रेसर को जित का खिताब दिया जाता है। इस रेस में साधारण कारें शामिल नहीं होती हैं बल्कि इसमें विशेष तौर पर तैयार की गई पॉवरफुल कारें हिस्सा लेती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric car completes drag race in 7.52 seconds creates world record. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 1, 2020, 20:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X