Ducati Panigale Copied: चीनी कंपनी ने बनाई डुकाटी सुपर बाइक की नकल, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

चीनी निर्माताओं को अक्सर ओरिजिनल सामानों की नकल करने के लिए जाना जाता है। चीनी निर्माता केवल छोटे-मोटे सामान ही नहीं बल्कि कार अथवा सुपर बाइक्स की भी नक़ल करने में माहिर होते हैं। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर डुकाटी पैनिगेल सुपर बाइक की नकल किए गए मॉडल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Ducati Panigale Copied: चीनी कंपनी ने बनाई डुकाटी सुपर बाइक की नकल, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

बताया जाता है कि इस बाइक की नकल चीन की बाइक निर्माता मोक्सीयाओ ने की है और इसे आरआर 500 नाम दे दिया है। डिजाइन के मुताबिक नकल की गई बाइक बिलकुल डुकाटी पैनिगेल के जैसी दिखती है।

Ducati Panigale Copied: चीनी कंपनी ने बनाई डुकाटी सुपर बाइक की नकल, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

यहां तक कि इस चीनी कंपनी ने डुकाटी पेनिगेल के यूनिक रेड कलर और व्हाइट बैजिंग की भी नकल कर ली है। हालांकि, यह बाइक डुकाटी पैनिगेल के जैसी पॉवरफुल नहीं है।

Ducati Panigale Copied: चीनी कंपनी ने बनाई डुकाटी सुपर बाइक की नकल, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

जानकारी के अनुसार इस बाइक में 471 सीसी के ट्विन सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 47.5 बीएचपी पॉवर और 43 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 165 किलोमीटर प्रतिघंटा है और 6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Ducati Panigale Copied: चीनी कंपनी ने बनाई डुकाटी सुपर बाइक की नकल, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

चीनी कंपनी ने इस बाइक को डुकाटी पैनिगेल की तरह काफी अग्रेसिव डिजाइन देने की कोशिश की है। इस बाइक का डिजाइन हूबहू पैनिगेल से ले लिया गया है और न के बराबर बदलाव किया गया है।

Ducati Panigale Copied: चीनी कंपनी ने बनाई डुकाटी सुपर बाइक की नकल, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

फीचर्स की बात करें तो मोक्सीयाओ आरआर 500 में आगे ड्यूल डिस्क ब्रेक और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और फुल बॉडी फेयरिंग दी गई है जो बिलकुल डुकाटी पैनिगेल के जैसी है।

Ducati Panigale Copied: चीनी कंपनी ने बनाई डुकाटी सुपर बाइक की नकल, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

वहीं डुकाटी पैनिगेल में 955 सीसी का लिक्विड कूल्ड, ट्विन सिलेंडर इंजन मिलता है जो 157 बीएचपी पॉवर और 104.7 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करता है। पॉवर के हिसाब से देखा जाए तो नकल की गई बाइक डुकाटी पैनिगेल के सामने कहीं नहीं टिकती।

Ducati Panigale Copied: चीनी कंपनी ने बनाई डुकाटी सुपर बाइक की नकल, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

असल में पेनिगेल की नकल की गई यह सुपर बाइक भारत में बिकने वाली रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर से भी कम पावरफुल है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर में 650 सीसी का इंजन दिया गया है जो 47.65 बीएचपी पॉवर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Ducati Panigale Copied: चीनी कंपनी ने बनाई डुकाटी सुपर बाइक की नकल, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

बता दें कि पहले भी चीन में रोल्स रॉयस, बेंटले, टोयोटा, मर्सिडीज-बेंज और मारुति सुजुकी जैसी पॉपुलर कंपनियों की कारों की नकल की जा चुकी है। कुछ महीनों पहले चीन की एक बाइक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसकी नकल रॉयल एनफील्ड की हिमालयन से की गई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Panigale super bike copied by Chinese company details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 21, 2021, 15:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X