दुबई पुलिस को मिली शानदार कार मैकलेरेन एमपी4-12सी

By Ashwani

दुबई पुलिस शुरू से ही अपने शानदार और लग्‍जरी कारों के लिये सुर्खियों में रही है। इस बार भी मामला कुछ ऐसा ही है जी हां, दुबई पुलिस की कारों के बेहतरीन दस्‍ते में मैकलेरेन एमपी4-12सी भी शामिल हो गई है। आपको बता दें कि, दुबई पुलिस के दस्‍ते में ये पहली सुपरकार नहीं हैं, बल्कि पहले से ही इस दस्‍ते में शेवरले कमारो, लैम्‍बोर्गिनी अवेंटाडोर, फेरारी एफएफ, बॉरबस जी63 एएमजी जैसी कारें मौजूद हैं।

ब्रिटेन की वाहन निर्माता कंपनी मैकलेरेन की ये शानदार कार सफेद रंग ही है और इसे खास हरे रंग से सजाया गया है। जो कि दुबई पुलिस का रंग है। ऐसा माना जा रहा है कि, मैकलेरेन एमपी4-12सी किसी भी अन्‍य कार के मुकाबले लोगों को तेजी से आकर्षित करेगी।

dubai police gets yet another super car

इस कार को कंपनी ने दो अलग-अलग स्‍टाईल में बाजार में पेश किया था। जिसमें रोडस्‍टर और कूपे दोनों ही शामिल हैं। इस कार में कंपनी ने 3.8 लीटर की क्षमता का दमदार ट्वीन टर्बो वी8 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 592 हार्स पॉवर की दमदार शक्ति प्रदान करती है। इस कार में कंपनी ने 7-स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्‍स को भी शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि, मैकलेरेन एमपी4-12सी जिस प्रकार से देखने में आकर्षक है ठिक वैसे ही इसकी रफ्तार जान भी आप दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे। जी हां, ये कार महज 2.9 सेकेंड में ही 96 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफतार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा पुलिस इस कार को अधिकतम 207 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा सकती है। इस कार की कीमत 241,800 अमेरिकी डॉलर यानी की लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
McLaren MP4-12C has recently been added to the exotic supercar fleet of the Dubai police. Being a police official in Dubai, is a haven for petrol heads.
Story first published: Monday, December 30, 2013, 10:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X