दु​बई पुलिस को मिली हवा में उड़ने वाली बाइक, जल्द होगी दस्ते में शामिल

दुनिया भर के टॉप कॉप में शामिल दुबई पुलिस के बेड़े में अपराधियों से निपटने के लिए एक और ताकतवर हथियार शामिल होने जा रहा है। अपने शानदार पुलिसिंग और लग्जरी कारों के काफिलों के लिए मशहूर दुबई है पुलिस।

दुनिया भर के टॉप कॉप में शामिल दुबई पुलिस के बेड़े में अपराधियों से निपटने के लिए एक और ताकतवर हथियार शामिल होने जा रहा है। अपने शानदार पुलिसिंग और लग्जरी कारों के काफिलों के लिए मशहूर दुबई पुलिस को अब फ्लाइंग यानि की हवा में उड़ने वाली बाइक मिलने जा रही है। इन नई फ्लाइंग बाइक के दस्ते में शामिल होते ही दुबई पुलिस का गैराज और भी शानदार हो जायेगा।

दु​बई पुलिस को मिली हवा में उड़ने वाली बाइक, जल्द होगी दस्ते में शामिल

आपको बता दें कि, दुबई पुलिस डिपार्टमेंट के पुलिसकर्मी इस शानदार फ्लाइंग बाइक के साथ ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर चुके है। हालांकि हम इसे फ्लाइंग बाइक के नाम से पुकार रहे हैं लेकिन इसका असली नाम 'होवरसर्फ स्कॉर्पियन-3 2019 ई-विटोल' है। ये एक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक आॅफ लैंडिंग बाइक है। यदि डिजाइन की बात करें तो देखने में ये बाइक किसी बड़े ड्रोन की तरह दिखती है। ऐसी बाइकों को आपने हॉलीवुड के साइंस फिक्शन मूवीज में देखा होगा।

दु​बई पुलिस को मिली हवा में उड़ने वाली बाइक, जल्द होगी दस्ते में शामिल

इस बेहतरीन बाइक को कैलिफोर्निया बेस्ड रसियन कंपनी ने बनाया है। इस बाइक को सबसे पहली में बार बीते साल संयुक्त अरब अमिरात में आयोजित जीटेक्स कन्वेंसन में प्रदर्शित किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबई पुलिस फिलहाल इस बाइक से ट्रेनिंग ले रही है और आगामी 2020 तक इसे पुलिस के दस्ते में शामिल कर दिया जायेगा। इस बाइक से अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को खासी मदद मिलेगी।

दु​बई पुलिस को मिली हवा में उड़ने वाली बाइक, जल्द होगी दस्ते में शामिल

दरअसल, कई मौकों पर अपराधी हैवी ट्रैफिक जाम आदि का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं। लेकिन इस फ्लाइंग बाइक की मदद से उन्हें आसानी से पकड़ा जा सकता है। इस बाइक की कीमत 150,000 अमेरिकी डॉलर है, यानि की करोड़ रुपये से भी ज्यादा। बाइक को बनाने वाली कंपनी 'होवरसर्फ' ने फिलहाल एक बाइक को दुबई पुलिस डिपार्टमेंट को बतौर तोहफे में दिया है, या फिर ये कहें कि ये मार्केटिंग करने का एक बेहतर तरीका ढूढा है।

दु​बई पुलिस को मिली हवा में उड़ने वाली बाइक, जल्द होगी दस्ते में शामिल

कंपनी का मानना है कि आज के समय में सड़क पर जिस प्रकार वाहनों की संखया में इजाफा हो रहा है। ऐसे में होवरसर्फ की ये फ्लाइंग बाइक बेहद ही उपयुक्त साधन के तौर पर उभरेगा। इस बाइक के निर्माण में कंपनी ने कार्बन फायबर का प्रयोग किया है जिससे कि बाइक का वजन काफी कम हो गया है जो कि बाइक को आसानी से हवा में उड़ने में मदद करता है। वहीं ये एक मजबूत मैटेरियल है जो कि बाइक की स्ट्रैंथ को भी बेहतर बनाये रखता है। स्मार्ट इंजीनियरिंग का ये एक बेजोड़ नमूना है।

दु​बई पुलिस को मिली हवा में उड़ने वाली बाइक, जल्द होगी दस्ते में शामिल

आपको बता दें कि, इस बाइक का कुल वजन महज 114 किलोग्राम है और इस बाइक में 12.3 किलोवॉट की बैटरी का प्रयोग किया गया है। इस बाइक को आसानी से 96 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से 5 मीटर की एल्टीट्यूड में आसानी से उड़ाया जा सकता है। इसका प्रोपेलर बाइक को 45 बीएचपी यानि की तकरीबन 33 किलोवाट की पॉवर प्रदान करता है। फिलहाल कंपनी इस बाइक को और भी बेहतर बनाने में लगतार लगी हुई है। जानकारों का मानना है कंपनी इस बाइक की तकनीकी को और भी बेहतर कर इसकी परफार्मेंश को और भी शानदार बना सकती है।

इस फ्लाइंग बाइक के बारे में ड्राइवस्पार्क के विचार:

ये नई फ्लाइंग बाइक बेशक दुबई पुलिस के दस्ते को नई मजबूती देगा। इसके अलावा आज के दौर में सड़कों पर लगने वाले भारी जाम के चलते कई बार पुलिस को सूचना मिलने के बावजूद वो समय पर नहीं पहुंच पाती है। इस समस्या से भी पुलिस को निजात मिलेगा। इस समय इस बाइक को ट्रॉयल और ट्रेनिंग के तौर पर दुबई पुलिस द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। जब दुबई पुलिस इस बाइक के प्रयोग से पूरी तरह संतुष्ट हो जायेगी तब इसे दस्ते में शामिल किया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Dubai Police Flying Bikes To Start Duty Soon: The Dubai police force will soon employ flying bikes to fight crime. The fleet of Dubai police cars is already popular across the world, due to the fast and expensive choices it offers. Now, with the addition of the flying bikes, the Dubai police garage will become even more awesome.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X