Dubai Police ने अपने बेड़े में जोड़ी यह लग्जरी एसयूवी, कई महंगी कारें पहले से है मौजूद

दुबई पुलिस के बेड़े में दुनिया की सबसे तेज व महंगी कारें मौजूद है और पुलिस फोर्स ने अपने बेड़े में एक और बड़ी लग्जरी एसयूवी जेनेसिस जीवी80 को जोड़ लिया है। दुबई पुलिस ने हाल ही में इस एसयूवी का प्रदेश किया है, इस पर पुलिस ने कहा कि बेड़े में अपडेटेड वाहन होने चाहिए इसलिए इसे जोड़ा गया है। इस पर जेनेसिस ब्रांड ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर की है।

Dubai Police New Car: दुबई पुलिस ने अपने बेड़े में जोड़ी यह लग्जरी एसयूवी, कई महंगी कारें पहले से है मौजूद

दुबई पुलिस की यह नई कार जेनेसिस की है जो कि हुंडई की लग्जरी कार ब्रांड है जो कि दुनिया भर के अमीर व प्रसिध्द लोगों के बीच लोकप्रिय है। दुबई पुलिस के पास तेज सुपरकार से लेकर लग्जरी एसयूवी सब मौजूद है और जेनेसिस जीवी80 के नए मॉडल को जोड़कर उनका कलेक्शन और समृद्ध हो गया है।

Dubai Police New Car: दुबई पुलिस ने अपने बेड़े में जोड़ी यह लग्जरी एसयूवी, कई महंगी कारें पहले से है मौजूद

दुबई पुलिस द्वारा जेनेसिस जीवी80 को जोड़े जाने का कारण इसका दमदार इंजन है। इसमें 3.5 लीटर वी6 चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है जो कि दुनिया कि अच्छे खासे कारों को पीछे छोड़ने का दम रखती है। इसके साथ ही जेनेसिस जीवी80 एक दमदार लुक के साथ आती है।

Dubai Police New Car: दुबई पुलिस ने अपने बेड़े में जोड़ी यह लग्जरी एसयूवी, कई महंगी कारें पहले से है मौजूद

इसे बेड़े में जोड़े जाने पर दुबई पुलिस के ट्रांसपोर्ट व रेस्क्यू डायरेक्टर, ब्रिग महमूद अल राजूकी ने कहा कि इसे जोड़े जाने का मकसद फ्लीट को अप टू डेट रखना है। हम लगातार लोगो से जुड़ने के तरीके की तलाश कर रहे हैं, हम इन कारों के माध्यम से कोई दिखावा नहीं कर रहे हैं।

Dubai Police New Car: दुबई पुलिस ने अपने बेड़े में जोड़ी यह लग्जरी एसयूवी, कई महंगी कारें पहले से है मौजूद

बल्कि हम यात्रियों व नागरिको को दिखाना चाहते हैं कि शहर की पुलिस कितनी दोस्ताना है। इस पर जेनेसिस ने कहा कि दुबई पुलिस द्वारा इस कार को चुने जाने पर हम खुश है। बतातें चले कि यह ब्रांड भारत में उपलब्ध नही है, हुंडई ने इस ब्रांड को अभी तक भारतीय उपमहाद्वीप में लॉन्च किया है।

Dubai Police New Car: दुबई पुलिस ने अपने बेड़े में जोड़ी यह लग्जरी एसयूवी, कई महंगी कारें पहले से है मौजूद

दुबई पुलिस के दस्‍ते में जर्मनी की मशहूर कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू की लग्‍जरी सेडान कार बीएमडब्‍लू 5 सीरिज, मशहूर स्‍पोर्ट कार फेरारी एफएफ, फोर्ड एक्‍सप्‍लोरर, फोर्ड टॉरस, हमर एच1 जैसे मॉडल शामिल है।

Dubai Police New Car: दुबई पुलिस ने अपने बेड़े में जोड़ी यह लग्जरी एसयूवी, कई महंगी कारें पहले से है मौजूद

दुबई पुलिस शुरू से ही लग्‍जरी कारों का इस्‍तेमाल करती आ रही है। दुबई पुलिस के दस्‍ते में लंबे अर्से सेमर्सडीज बेंज ई-क्‍लास भी शामिल है। दुनिया भर के पुलिस के पास एक से बढ़कर एक वाहन है लेकिन भारत में राज्यों की पुलिस इस मामलें में पीछे रह जाती है।

Dubai Police New Car: दुबई पुलिस ने अपने बेड़े में जोड़ी यह लग्जरी एसयूवी, कई महंगी कारें पहले से है मौजूद

अभी भी कई राज्यों की पुलिस बंद हो चुके मॉडलों का उपयोग कर रही है। पिछले कई दशकों से मारुति जिप्सी का उपयोग किया जा रहा था, हालांकि भारतीय बाजार में अब इस मॉडल को बंद किया जा चुका है लेकिन इसकी उपयोगिता की वजह से इसे उपयोग में लाया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Dubai Police Adds New Luxury Car In Fleet. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 24, 2021, 15:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X