Drunk Man Died In Car With AC On: शराब के नशे में कार की एसी चालू कर सो गया, गवां बैठा जान

आज के समय में कंपनियां कारों को नई तकनीक और अपडेटेड फीचर्स के साथ बाजार में उतार रही है। हालांकि कार में एसी यानी एयर कंडीशन का इस्तेमाल काफी लंबे समय से किया जा रहा है और यह फीचर लोगों के आराम के लिए बहुत जरूरी हो गया है।

Drunk Man Died In Car With AC On: शराब के नशे में कार की एसी चालू कर सो गया, गवां बैठा जान

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि यह आरामदायक फीचर किसी की जान भी ले सकता है। जी हां, सही सुना आपने, हाल ही में एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति कार की एसी चला कर सो गया और इसी दौरान उसकी जान चली गई।

Drunk Man Died In Car With AC On: शराब के नशे में कार की एसी चालू कर सो गया, गवां बैठा जान

जानकारी के अनुसार मामला नोएडा का है, जहां पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत था और आराम करने के लिए उसने कार का एसी चला ली। इसी दौरान उसे नींद आ गई और वह सो गया, लेकिन नींद में ही उस व्यक्ति की मौत हो गई है।

Drunk Man Died In Car With AC On: शराब के नशे में कार की एसी चालू कर सो गया, गवां बैठा जान

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मृतक की पहचान सुंदर पंडित के रूप में हुई है। इस व्यक्ति को उसके भाई ने रविवार को मृत पाया था, लेकिन मृतक के परिवार ने पुलिस में किसी के भी खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई है।

Drunk Man Died In Car With AC On: शराब के नशे में कार की एसी चालू कर सो गया, गवां बैठा जान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार के इंजन से निकलने वाली जहरीली गैसें जैसे कार्बन मोनो ऑक्साइड से ही इस व्यक्ति की जान गई है। पुलिस का कहना है कि यह जहरीली गैसें एसी के एयरवेंट्स के जरिए कार के केबिन में गई और उस व्यक्ति ने नींद में सांस के साथ अंदर ले लिया।

Drunk Man Died In Car With AC On: शराब के नशे में कार की एसी चालू कर सो गया, गवां बैठा जान

एक पुलिस प्रवक्ता ने इस मामले में कहा कि "मृतक सुंदर पंडित बरौला गाँव में रहते थे। उनका सेक्टर 107 में एक और घर था, जहां वह सप्ताहांत पर आए थे। उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह एक आदतन शराबी था।"

Drunk Man Died In Car With AC On: शराब के नशे में कार की एसी चालू कर सो गया, गवां बैठा जान

अधिकारी ने बताया कि "वह अपनी कार के अंदर सो गया था। उसने अपनी कार को शनिवार रात नशे की हालत में बेसमेंट में खड़ा किया था। अगली उसके भाई ने उन्हें कार में बेहोश पाया और तुरंत अस्पताल ले गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।"

Note: Images are representative purpose only.

Most Read Articles

Hindi
English summary
Drunken Man Died After Falling Asleep In His Car With AC On Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 13, 2020, 15:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X