चेन्नई आरटीओ ने जींस और कैपरी पहनकर ड्राइविंग टेस्ट देने आई महिलाओं को रोका, जबरन थोप रहे ड्रेस कोड

चेन्नई के केके नगर आरटीओ ने ऐसी कई महिलाओं का ड्राइविंग टेस्ट लेने से मना कर दिया जो जीन्स और कैपरी जैसे कपड़े पहन कर ड्राइविंग टेस्ट देने आयीं थीं। आरटीओ अधिकारी ने इन कपड़ों को अनुचित बताते हुए टेस्ट लेने से इंकार कर दिया।

चेन्नई आरटीओ ने जींस और कैपरी पहनकर ड्राइविंग टेस्ट देने आई महिलाओं को रोका, जबरन थोप रहे ड्रेस कोड

एक रिपोर्ट के अनुसार केके नगर आरटीओ ने ऐसी दो महिलाओं का ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जिन्होंने जीन्स, स्लीवलेस टॉप और कैपरी पहनी थी। आरटीओ अधिकारी ने कहा टेस्ट तभी होगा जब घर जाकर ये महिलाएं सलवार कमीज या साड़ी पहन कर आएंगी।

चेन्नई आरटीओ ने जींस और कैपरी पहनकर ड्राइविंग टेस्ट देने आई महिलाओं को रोका, जबरन थोप रहे ड्रेस कोड

बता दें कि भारत में ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए कोई विशिष्ट ड्रेस कोड निर्धारित नहीं है। महिलाओं ने बताया कि उन्हें ड्राइविंग टेस्ट देने से रोक दिया गया और घर जाकर उचित कपड़े पहन कर आने को कहा गया।

चेन्नई आरटीओ ने जींस और कैपरी पहनकर ड्राइविंग टेस्ट देने आई महिलाओं को रोका, जबरन थोप रहे ड्रेस कोड

जब इसपर उन्होंने ने पुलिस से कहा कि ऐसा कोई नियम ही नहीं है तो कई पुलिस वाले इक्कठा हो गए और इस अलिखित नियम को जायज ठहराने लगे।

चेन्नई आरटीओ ने जींस और कैपरी पहनकर ड्राइविंग टेस्ट देने आई महिलाओं को रोका, जबरन थोप रहे ड्रेस कोड

उन्होंने आगे बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस की उन्हें सख्त जरूरत थी इसलिए वें सलवार कमीज पहनने के लिए अपने घर गईं और वापस लौटकर टेस्ट दिया।

चेन्नई आरटीओ ने जींस और कैपरी पहनकर ड्राइविंग टेस्ट देने आई महिलाओं को रोका, जबरन थोप रहे ड्रेस कोड

फिलहाल जिस आरटीओ अधिकारी ने महिलाओं को कपड़ों के लिए टेस्ट देने से रोका था उसका नाम पता नहीं चल पाया है।

चेन्नई आरटीओ ने जींस और कैपरी पहनकर ड्राइविंग टेस्ट देने आई महिलाओं को रोका, जबरन थोप रहे ड्रेस कोड

चेन्नई का वातावरण गर्म और नमी भरा है। ऐसी जगहों में कुछ कपड़े असुविधाजनक होते हैं। जींस, कैपरी, टाॅप और टी-शर्ट जैसे कपड़े अक्सर पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए का सबसे आरामदायक और सुविधाजनक होते है।

चेन्नई आरटीओ ने जींस और कैपरी पहनकर ड्राइविंग टेस्ट देने आई महिलाओं को रोका, जबरन थोप रहे ड्रेस कोड

बात आश्चर्यजनक है कि आरटीओ अधिकारी ने यह जानते हुए भी जींस और कैपरी जैसे आरामदायक और आम कपड़ों को अनुचित बता दिया।

चेन्नई आरटीओ ने जींस और कैपरी पहनकर ड्राइविंग टेस्ट देने आई महिलाओं को रोका, जबरन थोप रहे ड्रेस कोड

इस बारे में कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया गया है कि जींस या कैपरी में ड्राइविंग सुरक्षित नहीं है, जो संभवतः आरटीओ निरीक्षकों द्वारा महिलाओं को वापस भेजने का एक कारण हो सकता है।

चेन्नई आरटीओ ने जींस और कैपरी पहनकर ड्राइविंग टेस्ट देने आई महिलाओं को रोका, जबरन थोप रहे ड्रेस कोड

सुपरबाइक कंपनी ट्रायंफ ने सैंडल पहन कर आए कस्टमर को बाइक की टेस्ट राइडिंग करने से मना कर दिया था। बाद में ट्राइंफ ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा था कि बिना उचित राइडिंग गियर के टेस्ट राइडिंग करवाना कंपनी की पॉलिसी में नहीं है।

चेन्नई आरटीओ ने जींस और कैपरी पहनकर ड्राइविंग टेस्ट देने आई महिलाओं को रोका, जबरन थोप रहे ड्रेस कोड

ड्राइवस्पार्क के विचार

ट्रैफिक कानून में यह स्पष्ट होना चाहिए कि जींस या कैपरी में ड्राइविंग करना वास्तव में खतरनाक है ताकि ड्राइवर जागरूक हो जाएं और अपने ड्रेसिंग को बदल सकें। यदि ऐसा नहीं है, तो लोगों को परेशानी में डालने वाले आरटीओ अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Driving licence test for women not allowed in jeans and capris. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 23, 2019, 12:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X