Driving Licence With Facemask: फेसमास्क के साथ महिला का बन गया ड्राइविंग लाइसेंस, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

आज कल हर जगह लोगो को मास्क पहने देखना आम बात है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को मास्क पहनकर ही घर से बहार निकलने की अपील की जा रही है। अब मास्क पहनकर अपनी तस्वीर लेना एक फैशन बन गया है। किसी समारोह या आयोजन में भी लोग अक्सर मास्क पहनकर ही फोटो खिंचवा रहे हैं। हालांकि, किसी आधिकारिक दस्तावेज को बनवाने के लिए व्यक्ति को अपना पूरा चेहरा दिखाना ही पड़ता है।

Driving Licence With Facemask: फेसमास्क के साथ महिला का बन गया ड्राइविंग लाइसेंस, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

व्यक्ति के पूरे चेहरे के बगैर किसी दस्तावेज में तस्वीर को सत्यापित नहीं किया जा सकता। हालांकि कैलिफोर्निया मोटर विभाग ने एक महिला का ऐसा ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया है जिसमे वह मास्क पहने हुए है। मोटर विभाग के अधिकारी इसे मानवीय गलती बता रहे हैं, लेकिन लाइसेंस के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद विभाग का मजाक बनाया जा रहा है।

Driving Licence With Facemask: फेसमास्क के साथ महिला का बन गया ड्राइविंग लाइसेंस, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

लाइसेंस बनवाने वाली महिला के अनुसार उसने कैलिफोर्निया मोटर वाहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पिछले महीने आवेदन दिया था। आवेदन देने के दौरान एक अधिकारी ने उसकी कुछ तस्वीरें निकाली थीं जिसमे वह मास्क पहने हुई थी। महिला ने बताया कि उसे मास्क उतारने के लिए किसी ने नहीं कहा।

Driving Licence With Facemask: फेसमास्क के साथ महिला का बन गया ड्राइविंग लाइसेंस, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

हालांकि, जब अधिकारी को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने महिला की तस्वीर दोबारा बिना मास्क के ली। लेकिन जब महिला को ड्राइविंग लाइसेंस सौंपा गया तो उसने देखा कि लाइसेंस में उसकी तस्वीर मास्क वाली है।

Driving Licence With Facemask: फेसमास्क के साथ महिला का बन गया ड्राइविंग लाइसेंस, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

यह देख कर उसने अपनी लाइसेंस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी और लाइसेंस अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाही पर चिंता जताई। महिला ने लिखा कि इस ड्राइविंग लाइसेंस के लिए उसने 35 डॉलर खर्च किये हैं।

Driving Licence With Facemask: फेसमास्क के साथ महिला का बन गया ड्राइविंग लाइसेंस, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

लाइसेंस में दी गई तस्वीर में महिला फेस मास्क में दिख रही है जिसमे सिर्फ उसकी ऑंखें, सर और बाल ही दिख रहे हैं। महिला ने लिखा कि विभाग में अधिकारी इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं। उसने बताया कि लाइसेंस बनते समय कई प्रक्रिया से गुजरता है, ऐसे में किसी की भी नजर इस गलती पर क्यों नहीं गई।

Driving Licence With Facemask: फेसमास्क के साथ महिला का बन गया ड्राइविंग लाइसेंस, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

बता दें कि भारत में भी गलत लाइसेंस जारी होने के कई मामले सामने आते रहते हैं। कई बार ड्राइविंग लाइसेंस में नंबर गलत होता है तो कई बार लाइसेंस में किसी दूसरे की तस्वीर होती है।

Driving Licence With Facemask: फेसमास्क के साथ महिला का बन गया ड्राइविंग लाइसेंस, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

भारत में नकली ड्राइविंग लाइसेंस भी एक बड़ी समस्या है। भारत में वाहन से संबंधित दस्तावेजों को डिजिटल रूप में रखने के लिए डिजिलॉकर और एम परिवहन जैसे मोबाइल ऐप लॉन्च किये गए हैं। इन ऐप में लाइसेंस को डिजिटल रूप में सत्यापित किया जाता है और यह पूरी तरह मान्य होते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Driving licence of woman with facemask viral on internet. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, February 23, 2021, 18:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X