आज से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के नहीं लगाने होंगे चक्कर, लागू हुआ नया नियम

आज से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है। अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ना तो आरटीओ (RTO) के चक्कर लगाने पड़ेंगे और ना ही कोई टेस्ट देना होगा। अब आप किसी भी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल से वाहन चलाना सीख सकते हैं और आसानी से टेस्ट देकर लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

आज से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के नहीं लगाने होंगे चक्कर, लागू हुआ नया नियम

दरअसल, बीते महीने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय (Road Transport Ministry) ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए नियम को अधिसूचित किया है, जिसे 1 जुलाई, 2021 से लागू किया गया है। नए नियम के मुताबिक, अब आरटीओ में ना जाकर आपको ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल (Driving Training School) में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जहां ड्राइविंग टेस्ट देने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा।

आज से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के नहीं लगाने होंगे चक्कर, लागू हुआ नया नियम

नए नियमों के मुताबिक, अब आरटीओ सरकारी मान्यता प्राप्त प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के सर्टिफिकेट के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस जारी करेंगे। इस प्रक्रिया में आवेदक को आरटीओ जाकर ड्राइविंग टेस्ट देने की प्रक्रिया से बाहर रखा गया है। मोटर वाहन कानून 1988 के तहत इन केंद्रों पर टेस्ट के लिए 'रेमेडियल' और 'रिफ्रेशर' पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाएंगे।

आज से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के नहीं लगाने होंगे चक्कर, लागू हुआ नया नियम

हल्के मोटर वाहन चालक ड्राइविंग कोर्स की अवधि 4 सप्ताह में 30 घंटे की होगी। वहीं, ट्रक या ट्राली जैसे भारी वाहनों के लिए 6 सप्ताह का ट्रेनिंग कोर्स उपलब्ध होगा। ट्रेनिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपको आरटीओ में स्किल टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट नहीं देना होगा।

आज से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के नहीं लगाने होंगे चक्कर, लागू हुआ नया नियम

ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में आवेदक को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सिमुलेटर का इस्तेमाल किया जाता है।सिमुलेटर पर कई स्क्रीन लगे होते हैं जो सड़क पर ड्राइव करने जैसा अनुभव प्रदान करते हैं। फिजिकल ड्राइविंग टेस्ट की तुलना में यह प्रक्रिया अधिक कुशल मानी जाती है। साथ ही, डिजिटलीकरण से ड्राइविंग ट्रेनिंग की प्रक्रिया के अधिक पारदर्शी और कुशल होने उम्मीद है।

आज से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के नहीं लगाने होंगे चक्कर, लागू हुआ नया नियम

पूरी प्रक्रिया तकनीक से संचालित होगी और इसमें मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा। ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर द्वारा प्रमाण पत्र जारी करने के बाद यह संबंधित मोटर वाहन लाइसेंस अधिकारी के पास पहुंचेगा, जहां सत्यापन के बाद आवेदक को ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा।

आज से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के नहीं लगाने होंगे चक्कर, लागू हुआ नया नियम

लर्निंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया भी हुई ऑनलाइन

लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आनलाइन आवेदन करने के साथ ही घर से ही आनलाइन टेस्ट भी दिया जा सकेगा। टेस्ट में पास होने के बाद लर्निंग लाइसेंस आपके घर पहुंच जाएगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए आनलाइन टेस्ट में 15 सवालों के जवाब देने होंगे। नौ सवालों के सही जवाब देने पर ही टेस्ट में पास हो सकेंगे। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने के एक महीने बाद स्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे।

आज से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के नहीं लगाने होंगे चक्कर, लागू हुआ नया नियम

नई व्यवस्था में भी पहले की तरह स्लाट बुक कराना होंगे। निर्धारित तिथि को उनको घर बैठे टेस्ट देना होगा। जिन लोगों के स्लाट पहले से बुक होंगे,नई व्यवस्था लागू होने के बाद उनको भी घर पर ही टेस्ट देने का मौका दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Driving licence new rules and process applicable from 1st July 2021 details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X