Britain: कम ईंधन पर चलाई कार तो भरना होगा जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा जब्त

आपने कभी न कभी लो फ्यूल (Low Fuel) पर अपनी गाड़ी चलाई होगी। कार में पेट्रोल कम होने पर लो फ्यूल इंडिकेटर जलने लगता है जिससे पता चल जाता है कि अब यह ज्यादा दूर तक नहीं चलेगी। कम ईंधन होने के बाद भी कार को रिजर्व फ्यूल में 25-30 किमी तक चलाया जा सकता है। लेकिन अगर रास्ते में ईंधन पूरी तरह खत्म हो जाए और फ्यूल स्टेशन न मिले तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं।

Britain: कम ईंधन पर चलाई कार तो भरना होगा जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा जब्त

अगर आप ब्रिटेन में है और कम ईंधन पर गाड़ी चलते हैं तो आप पर भारी जुर्माना भी लग सकता है। दरअसल, ब्रिटेन हाईवे पुलिस अथॉरिटी एक ऐसा नियम लाने की तैयारी कर रही है जिससे कम ईंधन पर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यह जुर्माना उन लोगों पर लगाया जाएगा जिनकी गाड़ी कम ईंधन के कारण बीच रास्ते में बंद होगी।

Britain: कम ईंधन पर चलाई कार तो भरना होगा जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा जब्त

ब्रिटेन पुलिस के मुताबिक कम ईंधन में चलने वाली गाड़ियां कहीं भी बंद हो सकती हैं। अगर गाड़ी किस व्यस्त सड़क में बंद हो जाए तो ट्रैफिक जाम हो सकता है और आने-जाने वाले अन्य लोगों को परेशानी हो सकती है। इस स्थिति में तेजी से चल रही गाड़ियों से टक्कर भी हो सकती है।

Britain: कम ईंधन पर चलाई कार तो भरना होगा जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा जब्त

ब्रिटेन की हाईवे पुलिस ने पिछले महीने ऐसे कई मामले दर्ज किये जिनमें गाड़ियां कम फ्यूल के कारण बंद हुईं और रास्ते में जाम लग गया। पुलिस का कहना है कि इससे सड़क पर चल रहे अन्य लोगों को परेशानी होती है साथ में उनका बहुमूल्य समय भी बर्बाद होता है। पुलिस ने ऐसे मामलों में सड़क दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी दर्ज की।

Britain: कम ईंधन पर चलाई कार तो भरना होगा जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा जब्त

इस स्थिति से निपटने के लिए अब पुलिस कम ईंधन पर कार चलाने वालों पर 100 पौंड (भारतीय मुद्रा में लगभग 10,000 रुपये) तक का जुर्माना लगाएगी। यह जुर्माना तब लगाया जाएगा जब कम ईंधन के कारण कार किसी व्यस्त सड़क पर बंद हो जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा है कि नियम का बार-बार उल्लंघन करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया जा सकता है।

Britain: कम ईंधन पर चलाई कार तो भरना होगा जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा जब्त

मौजूदा समय में ब्रिटेन ईंधन की कम सप्लाई से जूझ रहा है। देश में ट्रक चालकों की कमी हो गई है जिसके कारण फ्यूल डिपो से पेट्रोल पंप तक ईंधन की सप्लाई नहीं हो रही है। जिस वजह से पेट्रोल स्टेशन पर ईंधन लेने के लिए गाड़ियों की लंबी कतार लग रही है। रिपोर्ट्स के मानें तो ब्रिटेन के आधे से ज्यादा फ्यूल स्टेशन पर ईंधन खत्म हो गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Driving car on low fuel may attract heavy fine in britain details
Story first published: Monday, September 27, 2021, 12:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X