लड़कियों की मस्ती का भुगतना पड़ा बस ड्राइवर को अंजाम, रद्द हुआ ड्राइविंग लाइसेंस

सरकार के तरफ से ड्राइविंग का लाइसेंस देना सामान्य अधिकार नहीं बल्कि विशेषाधिकार है। इसीलिए सड़क पर किसी भी वाहन को चलाने का अधिकार उसी के पास होता है जिसके पास संबंधित वाहन को चलने का लाइसेंस हो।

लड़कियों ने मस्ती में बदला बस का गियर, रद्द हुआ ड्राइवर का लाइसेंस

खबर है कि केरल के एक बस ड्राइवर का लाइसेंस आरटीओ अधिकारी ने इसलिए रद्द कर दिया क्योंकि उसने बस चलाने के दौरान कुछ लड़कियों को बस में गियर लगाने की अनुमति दी थी।

लड़कियों ने मस्ती में बदला बस का गियर, रद्द हुआ ड्राइवर का लाइसेंस

घटना उस समय की है जब बस ड्राइवर कॉलेज स्टूडेंट्स के एक समूह को केरल से गोवा के ट्रिप पर ले जा रहा था। ट्रिप के दौरान कुछ शरारती लड़कियों ने ड्राइवर से कहा कि वह बस का गियर बदलना चाहती हैं। लड़कियों के इस आग्रह को ड्राइवर ने मानते हुए उन्हें गियर बदलने दिया।

लड़कियों ने मस्ती में बदला बस का गियर, रद्द हुआ ड्राइवर का लाइसेंस

फिर ड्राइवर उन्हें बताता गया कि कैसे ट्रैफिक को देखते हुए कब और कैसे गियर को ऊपर और नीचे करना है। इस पूरी घटना का वीडियो कुछ दिन पहले इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह वीडियो जब केरल आरटीओ अधिकारीयों के संज्ञान में आया तब उन्होंने ड्राइवर पर कार्रवाई शुरू की और उसपर वाहन चलाते वक्त लापरवाही का आरोप लगते हुए 6 महीनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया।

लड़कियों ने मस्ती में बदला बस का गियर, रद्द हुआ ड्राइवर का लाइसेंस

वाहन चलाते समय ऐसी लापरवाही करना गैर कानूनी है। ऐसे में किसी आपात स्थिति में अगर ड्राइवर को ब्रेक लगाना हो या वाहन को मोड़ना हो तब कोई दुर्घटना हो सकती है।

लड़कियों ने मस्ती में बदला बस का गियर, रद्द हुआ ड्राइवर का लाइसेंस

खासकर जब वाहन बड़ा हो तब नुकसान और भी अधिक हो सकता है। वाहन के अचानक रुकने या स्पीड पकड़ने से सामने या पीछे चल रहे वाहन को ठोकर लग सकती है या फिर वाहन की चपेट में आकर किसी की जान भी जा सकती है।

लड़कियों ने मस्ती में बदला बस का गियर, रद्द हुआ ड्राइवर का लाइसेंस

इसलिए यह जरूरी है कि ड्राइवर के पास वाहन के गियर, स्टीयरिंग, क्लच, ब्रेक और एक्सेलरेटर जैसे सभी चीजों का पूर्ण नियंत्रण हो। बस और ट्रक जैसे वहां भारी होते हैं और इन्हे अचानक से मोड़ना या रोकना आसान नहीं होता। इसलिए यह वाहन आसानी से नियंत्रण से बहार हो सकते हैं।

लड़कियों ने मस्ती में बदला बस का गियर, रद्द हुआ ड्राइवर का लाइसेंस

हाल ही में एक बुजुर्ग का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्हें बस चलाते देखा जा सकता है। उम्र के एक बड़े पड़ाव को पार करने के बाद भी वह आसानी से बस चलाते देखें जा सकते है।

लड़कियों ने मस्ती में बदला बस का गियर, रद्द हुआ ड्राइवर का लाइसेंस

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारतीय सड़कें भीड़-भाड़ वाली और ट्रैफिक से भरी होती हैं, ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल होता है कि आगे क्या होने वाला है। यदि किसी आपात स्थिति में ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाने या बस मोड़ने की जरूरत होती तो वह ऐसा नहीं कर पाता। ऐसी सड़कों पर आपात स्थिति का सामना होना आम बात है। इसलिए ड्राइवर को चाहिए कि वह हर परिस्थिति का सामान करने के लिए तैयार रहे। शायद यही कारण है कि आरटीओ ने बस चालक पर इस तरह की कठोर कार्रवाई की है। यह घटना और आरटीओ द्वारा त्वरित कार्रवाई अन्य सभी बस चालकों के लिए एक सबक का काम करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Driver loses license after allowed college girls to change gears. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X