डिंपल यादव हैं करोड़ों की प्राॅपर्टी की मालकिन, लेकिन एक भी कार नहीं! देखें उनकी संपत्ति का ब्यौरा

Dimple Yadav Car And Property: मैनुपरी लोकसभा उपुचनाव के नतीजे समने आ गए हैं। इस सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव चुनाव जीत चुकी हैं। डिंपल ने 2,88,136 वोटों से भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया। आपको बता दें कि डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी हैं।

डिंपल के पास नहीं है कोई कार

चुनाव आयोग को दाखिल किये गए शपथ पत्र में उनकी संपत्ति का ब्यौरा सामने आया है। इसके मुताबिक डिंपल यादव 14 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मूल्य की चल-अचल संपत्तियों की मालकिन हैं। डिंपल के पास 59 लाख 76 हजार 687 रुपये के जेवरात हैं। हालांकि, उनके पास कोई कार या अन्य वाहन नहीं है।

1

लखनऊ और सैफई में भी संपत्ति

चुनाव आयोग को दाखिल किये गए शपथ पत्र में डिंपल के पास लखनऊ और सैफई में जमीन है। डिंपल की संपत्ति में कुल 4.62 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 9.61 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। वहीं, डिंपल के पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास 17.22 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 8.33 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति है।

60 लाख के जेवरात

संपत्ति के ब्योरे में सामने आया है कि उनके पास तकरीबन 60 लाख रुपये की जूलरी है। इसमें सोने, हीरे और मोती से बने जेवरात शामिल हैं। डिंपल के पास करीब सवा लाख रुपये का कंप्यूटर है लेकिन उनके पास कोई कार, एसयूवी या दोपहिया वाहन नहीं है।

2

लाखों रुपये का है कर्ज

डिंपल यादव पर कुल 14,26,500 रुपये का कर्ज है, जबकि उनके पति अखिलेश यादव पर 17,26,500 रुपये का कर्ज है। डिंपल ने अखिलेश से 20 लाख रुपये का उधार ले रखा है। वहीं, डिंपल ने गोविंद बल्लभ चतुर्वेदी और राम चतुर्वेदी नाम के दो लोगों को उधार दे रखा है।

सपा सरकार में बढ़ी शोहरत

2014 के लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव ने 28 करोड़ रुपये की संपत्ति का ब्यौरा दिया था। वहीं, महज दो साल में उनकी संपत्ति में 19 करोड़ से ज्यादा बढ़ गई। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी डिंपल ने अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति की जानकारी दी थी। सपा सरकार के दौरान उनकी संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई।

3

कितनी शिक्षित हैं डिंपल?

डिंपल ने 1993 में आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ से हाईस्कूल की पढ़ाई की थी। इसके बाद 1995 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की और 1998 में बीकॉम की डिग्री ली। वे 2012 और 2014 में दो बार कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Dimple yadav samajwadi party car collection and property
Story first published: Thursday, December 8, 2022, 16:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X