दिल्ली सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, आज से डीटीसी व क्लस्टर बसों में सफर मुफ्त

दिल्ली सरकार ने आज महिलाओं को भाईदूज का शानदार उपहार दिया है। आज से दिल्ली में माहिलाएं डीटीसी तथा क्लस्टर बसों में मुफ्त में सफर कर सकती है, इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है।

दिल्ली महिला डीटीसी व क्लस्टर बसों में सफर मुफ्त आज से

दिल्ली सरकार ने इसके लिए कल संबंधित विभागों को आदेश जारी कर दिए है। महिलाओं को आज से बसों में सफर करने के लिए कोई भी राशि नहीं चुकानी होगी तथा मुफ्त में कहीं भी सफर कर सकते है।

दिल्ली महिला डीटीसी व क्लस्टर बसों में सफर मुफ्त आज से

महिलाओं को सफर के दौरान बस कंडक्टर द्वारा 'सिंगल जर्नी फ्री ट्रैवल पास' दिया जाएगा, जिसकी मदद से महिला यात्री पर सफर के लिए कोई टिकट नहीं लगायी जायेगी। इस वजह से महिला यात्रियों की संख्या में बढ़त होने के अनुमान है।

दिल्ली महिला डीटीसी व क्लस्टर बसों में सफर मुफ्त आज से

यात्री बढ़ने के अनुमान की वजह से दिल्ली सरकार ने अपने बड़े में हाल ही में 100 क्लस्टर बस जोड़े है तथा आने वाले दिनों में इसके सहित कुल 1000 बस जोड़े जाने है।

दिल्ली महिला डीटीसी व क्लस्टर बसों में सफर मुफ्त आज से

महिला यात्रियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी बसों के लिए कुल 13,000 मार्शल की न्युक्ति की है। यह मार्शल बस में ही हमेशा महिलाओं की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।

दिल्ली महिला डीटीसी व क्लस्टर बसों में सफर मुफ्त आज से

दिल्ली सरकार ने महिला यात्रियों को मेट्रो में सफर भी मुफ्त करने की घोषणा की थी, वर्तमान में इस पर भी काम चल रहा है तथा आने वाले महीनो में इसे भी लागू किये जाने की घोषणा हो सकती है।

दिल्ली महिला डीटीसी व क्लस्टर बसों में सफर मुफ्त आज से

राज्य सरकार द्वारा लगातार सार्वजनिक यातायात वाहनों को उपयोग बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है तथा यह कदम भी उसी के अंतर्गत लिया गया है। जल्द ही राज्य में ऑड-ईवन नियम भी लागू किया जाना है।

दिल्ली महिला डीटीसी व क्लस्टर बसों में सफर मुफ्त आज से

दिल्ली के परिवहन मंत्री ने कहा है कि इस दौरान वह खुद भी बसों व मेट्रो का प्रयोग करने वाले है। दिल्ली में इस दौरान 1000 नए बसे भी चलाई जानी है ताकि यात्रियों की अधिक संख्या को सम्भाला जा सके।

दिल्ली महिला डीटीसी व क्लस्टर बसों में सफर मुफ्त आज से

आज से महिला यात्रियों को बस में मुफ्त सफर करने का अवसर मिलने वाला है। इसको लेकर बहुत ह सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है, आने वाले दिनों में इसका नतीजा देखने को मिल सकता है।

दिल्ली महिला डीटीसी व क्लस्टर बसों में सफर मुफ्त आज से

ड्राइवस्पार्क के विचार

दिल्ली में आज से महिलाओं का बसों में सफर मुफ्त किया जा रहा है, यह राज्य सरकार का एक सराहनीय फैसला है तथा ऐसे कदम अन्य राज्यों में भी उठाये जाने चाहिए। यह महिलाओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Free rides for women in DTC, cluster buses from today in Delhi. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X