दिल्ली वाले हो गए हैं सावधान, नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद 3.5 लाख कम कटे हैं चालान

देश भर में नए मोटर वाहन एक्ट लागू होने के बाद दिल्ली में सितंबर 2018 के मुकाबले इस साल सितंबर में जारी किए गए चालान की संख्या में 66 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

दिल्ली वाले हो गए हैं सावधान, नया ट्रैफिक एक्ट लागू होने के बाद 3.5 लाख कम कटे हैं चालान

जहां विभिन्न ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सितंबर में 2018 में 5,24,819 चालान काटे गए थे वहीं सितंबर 2019 में 1,73,921 चालान काटे गए हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो इस साल 3,50,898 चालान कम कटे हैं।

दिल्ली वाले हो गए हैं सावधान, नया ट्रैफिक एक्ट लागू होने के बाद 3.5 लाख कम कटे हैं चालान

बताया जा रहा है कि चालान की संख्या में कमी इसलिए आई है क्योंकि सभी मामले कोर्ट में भेज दिए जा रहे हैं और पुलिस के अधिकारों को सिमित कर दिया गया है। पुलिस का ध्यान नए कानून को सख्ती से लागू कराने के ऊपर है। हालांकि सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित आकड़ें आने में अभी कुछ समय लगेगा।

दिल्ली वाले हो गए हैं सावधान, नया ट्रैफिक एक्ट लागू होने के बाद 3.5 लाख कम कटे हैं चालान

चालान की घटी संख्या यह बताती है कि दिल्ली के लोग ट्रैफिक नियम के प्रति सजग हो गए हैं। लोग अपनी गाड़ियों पर हेलमेट और सीट बेल्ट बांध कर निकल रहे हैं।

दिल्ली वाले हो गए हैं सावधान, नया ट्रैफिक एक्ट लागू होने के बाद 3.5 लाख कम कटे हैं चालान

नए नियम के लागू होने के बाद ड्राइविंग लइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ ऑफिस में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

दिल्ली वाले हो गए हैं सावधान, नया ट्रैफिक एक्ट लागू होने के बाद 3.5 लाख कम कटे हैं चालान

दिल्ली पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलने के मामले में सितंबर 2018 में 3,682 चालान किए थे जबकि सितंबर 2019 में 1,475 चालान किए गए हैं।

दिल्ली वाले हो गए हैं सावधान, नया ट्रैफिक एक्ट लागू होने के बाद 3.5 लाख कम कटे हैं चालान

सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने पर जहां सितंबर 2018 में 40,065 चालान किए गए थे वहीं सितंबर 2019 में सिर्फ 6,445 चलन ही किए गए हैं।

दिल्ली वाले हो गए हैं सावधान, नया ट्रैफिक एक्ट लागू होने के बाद 3.5 लाख कम कटे हैं चालान

हालांकि, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने के मामले में चालान की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई है। जहां 2018 में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 5,120 चालान काटे गए थे वहीं 2019 में अबतक 11,529 चलन काटे जा चुके हैं।

दिल्ली वाले हो गए हैं सावधान, नया ट्रैफिक एक्ट लागू होने के बाद 3.5 लाख कम कटे हैं चालान

इसी तरह प्रदुषण सर्टिफिकेट नहीं होने पर 2018 में 3,279 चालान कटे थे वहीं 2019 में कुल 13,659 चालान कटे जा चुके हैं।

दिल्ली वाले हो गए हैं सावधान, नया ट्रैफिक एक्ट लागू होने के बाद 3.5 लाख कम कटे हैं चालान

बता दें कि अब तक का सबसे बड़ा चालान दिल्ली में काटा गया है जहां ओवरलोडिंग सहित कई नियमों के उल्लंघन पर हरियाणा के एक ट्रक पर 2,00,500 रुपयें का चालान काटा गया था। जुर्माने की राशि को ट्रक मालिक द्वारा कोर्ट में जमा भी किया गया है। एक दूसरे मामले में भी ट्रक मालिक द्वारा 1.41 लाख रुपयें का चालान कोर्ट में जमा किया गया है।

दिल्ली वाले हो गए हैं सावधान, नया ट्रैफिक एक्ट लागू होने के बाद 3.5 लाख कम कटे हैं चालान

ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने के मामले में भी जहां सितंबर 2018 में 13,281 चलन काटे गए थे वहीं सितंबर 2019 में सिर्फ 3,366 चालान काटे गए हैं। इसी तरह 2018 में ट्रिपल राइडिंग के मामले में 15,261 चालान कटे थे वहीं 2019 में मात्र 1,853 चालान ही कटे हैं।

दिल्ली वाले हो गए हैं सावधान, नया ट्रैफिक एक्ट लागू होने के बाद 3.5 लाख कम कटे हैं चालान

आकड़ों के अनुसार, पिछले साल बिना हेलमेट के सवारी करने के लिए कुल 1,04,522 चालान जारी किए गए थे वहीं 2019 में में कुल 21,154 चालान ही जारी किए गए हैं।

दिल्ली वाले हो गए हैं सावधान, नया ट्रैफिक एक्ट लागू होने के बाद 3.5 लाख कम कटे हैं चालान

ड्राइवस्पार्क के विचार

1 सितंबर से नए मोटर वाहन एक्ट के लागू होने के साथ ही देशभर में इस एक्ट के तहत प्रस्तावित भारी जुर्माने के नियम का कड़ा विरोध होना शुरू हो गया था। नए एक्ट के लागू होने के बाद जन विरोध के कारण कई राज्य सरकारों ने जुर्माने की राशि में कटौती की है। दिल्ली पुलिस के आकड़ें साबित करते हैं कि नए एक्ट के प्रति वहां चालक सजग हो रहे हैं। उम्मीद है कि देश के अन्य राज्यों से भी सकारात्मक आकड़ें निकल कर आएंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi witnesses 66 percent decline in traffic violations after new MV act. Read in Hindi
Story first published: Thursday, October 3, 2019, 17:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X