अब बाइक में म्यूजिक चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, जानिये क्या है नियम

भारत में ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद से ही यातायात कानूनों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भारी जुर्माना लगा है। कही एक लाख तो कही 6 लाख रुपयें तक का भी चालान किया गया है। वहीं एक खबर आ रही है जहां एक शख्स को बाइक में संगीत बजाने के लिए चालान किया गया है।

पुलिस ने काटा हार्ले डेविडसन बाइक का चालान, म्यूजिक सिस्टम को बताया वजह

यह शख्स 33 लाख रुपयें की कीमत वाली लग्जरी हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल चला रहा था। आपको बता दें कि इस बाइक में किसी भी हैचबैक कार से अधिक फीचर्स होते है। इसके साथ ही कंपनी इसमें आधुनिक म्यूजिक सिस्टम भी देती है।

पुलिस ने काटा हार्ले डेविडसन बाइक का चालान, म्यूजिक सिस्टम को बताया वजह

हालांकि नए मोटर व्हीकल एक्ट का असर इस मोटरसाइकिल पर भी हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इस मोटरसाइकिल सवार पर संगीत बजाने के लिए जुर्माना लगाया है। दिल्ली पुलिस ने रास्ते में बाइक चलाते वक्त म्यूजिक सुनने को लेकर राघव स्वाति प्रूथी का चालान काटा है।

पुलिस ने काटा हार्ले डेविडसन बाइक का चालान, म्यूजिक सिस्टम को बताया वजह

राघव ने पिछले महीने ही हार्ले डेविडसन रोड ग्लाइड का स्पेशल वर्जन खरीदा था। लेकिन एक महीने बाद ही उन्हें इस पर चालान भरना पड़ा है। इस पूरी घटना के बारे में बात करते हुए राघव ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें एक वीडियो भी है।

पुलिस ने काटा हार्ले डेविडसन बाइक का चालान, म्यूजिक सिस्टम को बताया वजह

ये मामला दिल्ली के तिलक नगर इलाके का है। फेसबुक पर किए गए पोस्ट में राघव ने लिखा है कि मैं तिलक नगर में अपनी हार्ल-डेविडसन रोड ग्लाइड पर था।

पुलिस ने काटा हार्ले डेविडसन बाइक का चालान, म्यूजिक सिस्टम को बताया वजह

मैंने हेलमेट पहन रखा था और म्यूजिक सिस्टम पर गाने सुन रहा था, वो भी 30 पर्सेंट वॉल्यूम पर। लेकिन जैसे ही मैंने सिग्नल ग्रीन होने पर बाइक आगे बढ़ाई, मुझे पुलिस की एक गाड़ी ने रोक लिया।

पुलिस ने काटा हार्ले डेविडसन बाइक का चालान, म्यूजिक सिस्टम को बताया वजह

हालांकि पुलिस की गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर वर्दी में नहीं था। लेकिन वो बाहर आया और उसने मुझसे ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की, जब मैंने पूछा कि मुझे क्यों रोका गया है, तो इस पर ड्राइवर ने कहा कि एसीपी, तिलक नगर पुलिस स्टेशन कार में हैं, या तो आप बाइक के डॉक्यूमेंट्स दिखाओ या फिर पुलिस स्टेशन आओ।

Most Read: फिल्म स्टार नागार्जुन ने बैंडमिटन चैंपियन पीवी सिंधु को बीएमडब्ल्यू एक्स 5 से किया सम्मानितMost Read: फिल्म स्टार नागार्जुन ने बैंडमिटन चैंपियन पीवी सिंधु को बीएमडब्ल्यू एक्स 5 से किया सम्मानित

पुलिस ने काटा हार्ले डेविडसन बाइक का चालान, म्यूजिक सिस्टम को बताया वजह

राघव ने आगे बताया कि जब वो पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिस वाले उन पर चिल्लाने लगे और कहने लगे कि कोई स्पीकर्स वाली बाइक कैसे चला सकता है, ये एक मोडिफाइ कराई गई बाइक है।

Most Read: मोटर व्हीकल एक्ट: दिल्ली में हर घंटे हो रहा है हजारों वाहनों का पॉल्यूशन टेस्टMost Read: मोटर व्हीकल एक्ट: दिल्ली में हर घंटे हो रहा है हजारों वाहनों का पॉल्यूशन टेस्ट

पुलिस ने काटा हार्ले डेविडसन बाइक का चालान, म्यूजिक सिस्टम को बताया वजह

राघव के समझाने पर भी पुलिस ने एक नहीं मानी। एसीपी और एसआई बार-बार कहते रहे कि ये बाइक अवैध और इसे चलाने के लिए आपके परमिशन लेनी पड़ेगी। पुलिस को समझाने के लिए उन्होंने हार्ले डेविडसन इंडिया की वेबसाइट पर बाइक के बारे में भी बताया।

Most Read: मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में देश भर में ट्रक ड्राइवर 19 सितंबर को करेंगे हड़तालMost Read: मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में देश भर में ट्रक ड्राइवर 19 सितंबर को करेंगे हड़ताल

पुलिस ने काटा हार्ले डेविडसन बाइक का चालान, म्यूजिक सिस्टम को बताया वजह

लेकिन पुलिस ने फिर भी उनकी बात नहीं सुनी। पुलिस ने कथित तौर पर कहा कि इस बाइक का चालान काट दो और अपने टार्गेट पूरा करो। राघव ने हार्ले-डेविडसन रोड ग्लाइड 22 अगस्त को पंजीकृत किया गया था, जो मुश्किल से एक महीने पुराना है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley-Davidson Rider Fined by Delhi Police for Playing Music on Inbuilt Audio System. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X