Delhi To London Bus Trip Postponed: कोरोना के चलते दिल्ली से लंदन की बस सेवा हुई बंद

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर देश के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। कोरोना संक्रमण के चलते देश के कई शहरों में लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसी स्थिति है। ऐसे में परिवहन संसाधनों पर भी लॉकडाउन का असर दिखने लगा है। दिल्ली से लंदन के लिए चलने वाली बस सेवा पर भी कोरोना महामारी का असर पड़ा है। संक्रमण के फैलने से एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बस सेवा ने यात्रा के लिए समय में बदलाव किया है।

Delhi To London Bus Trip Postponed: कोरोना के चलते दिल्ली से लंदन की बस सेवा स्थगित

गुरुग्राम से चलने वाली अंतरराष्ट्रीय बस सर्विस एडवेंचर ओवरलैंड ने अप्रैल 2021 से शुरू होने वाली यात्रा को रद्द कर दिया है। कंपनी इस साल की यात्रा को अगले साल अप्रैल में शुरू करेगी। कंपनी ने बताया कि इस साल की बुकिंग को बंद कर दिया गया है। अब कंपनी अप्रैल 2022 की बुकिंग ले रही है।

Delhi To London Bus Trip Postponed: कोरोना के चलते दिल्ली से लंदन की बस सेवा स्थगित

कंपनी ने यह भी बताया कि भारत में कोरोना संक्रमण के फैलने से दूसरे देशों में जाने वाले यात्रियों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कंपनी ने इस साल के सभी ट्रिप को रद्द करने का फैसला लिया है।

Delhi To London Bus Trip Postponed: कोरोना के चलते दिल्ली से लंदन की बस सेवा स्थगित

आपको बता दें कि एडवेंचर ओवरलैंड दिल्ली से लंदन तक का सफर 70 दिनों में पूरा करती है। इस दौरान यह बस 18 देशों से होते हुए 20,000 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर तय कर ब्रिटेन की राजधानी लंदन पहुंचती है।

Delhi To London Bus Trip Postponed: कोरोना के चलते दिल्ली से लंदन की बस सेवा स्थगित

ट्रैवल कंपनी ने इस बस सर्विस का नाम "बस टू लंदन" रखा है। इस बस से सफर करने वाले यात्री म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, रशिया, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस होते हुए लंदन पहुंचेंगे।

Delhi To London Bus Trip Postponed: कोरोना के चलते दिल्ली से लंदन की बस सेवा स्थगित

लंदन तक सफर करने वाली इस बस में 20 यात्रियों की सीट दी गई है। इसमें सभी सीटें बिजनेस क्लास की हैं। इस बस में 20 यात्रियों के अलावा एक ड्राइवर, एक असिस्टेंट ड्राइवर, एक गाइड और एक हेल्पर मौजूद रहता है। हर एक इंटरवल के बाद गाइड बदल दिया जाता है।

Delhi To London Bus Trip Postponed: कोरोना के चलते दिल्ली से लंदन की बस सेवा स्थगित

दिल्ली से लंदन तक की ट्रिप करने के लिए एक यात्री के टिकट की कीमत 15 लाख रुपये है। यह ट्रिप 70 दिनों की होती है जिसके दौरान यात्रियों को 4 या 5 स्टार होटल में ठहराया जाता है। इस ट्रिप में यात्रियों को उनकी पसंद का खाना और मनोरंजन का खास ध्यान रखा जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi to London International bus trip postponed to next year. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X