अब गाड़ी के नंबर प्लेट पर नींबू-मिर्च लटकाने वालों का कटेगा चालान, भरना पड़ सकता है 5000 रुपये का जुर्माना

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब वाहनों पर नींबू-मिर्च या काला कपड़ा लटका कर घूमने वालों से सख्ती से पेश आएगी। दरअसल, लोग अपनी गाड़ी को बुरी नजर से बचाने के लिए नंबर प्लेट पर नींबू-मिर्च या काला कपड़ा लटका देते हैं जिससे वाहन का नंबर प्लेट ठीक से नजर नहीं आता। ऐसे में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर इन वाहनों का नंबर सीसीटीवी कैमरा या पुलिस की नजर में नहीं आता। इसका फायदा उठाकर ऐसे वाहन नियम का उल्लंघन कर आसानी से बच निकलते हैं।

अब गाड़ी में नींबू-मिर्च लटकाने वालों का कटेगा चालान, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की स्पेशल ड्राइव

लेकिन अब पुलिस ने इन वाहनों से निपटने का रास्ता निकाल लिया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर डॉ. मुक्तेश चंद्र ने ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है जिसके बाद इन वाहनों की छानबीन करने के लिए स्पेशल ड्राइव शुरू की गई है।

अब गाड़ी में नींबू-मिर्च लटकाने वालों का कटेगा चालान, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की स्पेशल ड्राइव

इस ड्राइव के तहत अब ऐसे सभी वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी जो नंबर प्लेट को छिपाने के लिए जानबूझकर नींबू- मिर्च, कपड़ा, या रस्सी या कोई भी चीज बांध देते हैं। स्पेशल कमिश्नर डॉ. मुक्तेश चंद्र ने कहा है कि पुलिस ऐसे वाहनों पर पैनी नजर रख रही है। अगर नंबर छिप भी जाते हैं तो पुलिस सॉफ्टवेयर की मदद से सही नंबर का पता लगा सकती है। जिसके बाद नियम तोड़ने वाले के सीधा घर पर चालान भेजा जाएगा।

अब गाड़ी में नींबू-मिर्च लटकाने वालों का कटेगा चालान, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की स्पेशल ड्राइव

स्पेशल कमिश्नर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऐसे वाहनों की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं और आम लोगों से अपील की है कि वाहनों पर इन चीजों को लटका कर नियम का उल्लंघन ना करें। उनके इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए ऐसी ही गाड़ियों की कुछ तसवीरें शेयर की हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि इन वाहनों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।

अब गाड़ी में नींबू-मिर्च लटकाने वालों का कटेगा चालान, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की स्पेशल ड्राइव

5,000 रुपये का होगा चालान

वाहन के नंबर प्लेट से किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने पर या उसे ब्लॉक करने पर मोटर वाहन एक्ट, 1989 के तहत 5,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर नियम का उल्लंघन दोबारा किया जाता है तो जुर्माने की राशि दोगुना हो जाएगी।

अब गाड़ी में नींबू-मिर्च लटकाने वालों का कटेगा चालान, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की स्पेशल ड्राइव

बता दें बता कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने गाड़ियों में रियर व्यू मिरर का इस्तेमाल न करने वालों पर भी स्पेशल चेकिंग अभियान शुरू किया था। अक्सर दोपहिया वाहन चालक अपनी बाइक या स्कूटर से रियर व्यू मिरर हटवा लेते हैं जो सड़क पर बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। बाइक पर रियर व्यू मिरर न होने से पीछे से आ रहे वाहन का पता नहीं चलता और ऐसे में दुर्घटनाएं होती हैं।

अब गाड़ी में नींबू-मिर्च लटकाने वालों का कटेगा चालान, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की स्पेशल ड्राइव

दिल्ली में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हैं अनिवार्य

बता दें कि दिल्ली में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के इस्तेमाल को भी अनिवार्य किया गया है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट दिखने में एक साधारण नंबर प्लेट से के जैसा ही होता है लेकिन इसकी तकनीकी विशेषताएं इसे अलग बनाती हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में क्रोमियम होलोग्राम स्टीकर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमे वाहन से संबंधित जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चेसिस नंबर आदि अंकित होती है।

अब गाड़ी में नींबू-मिर्च लटकाने वालों का कटेगा चालान, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की स्पेशल ड्राइव

वाहन पर एक बार यह नंबर प्लेट लग जाये तो इसे निकालना आसान नहीं होता। वाहन पर यह नंबर प्लेट हॉट स्टाम्पिंग के जरिये लगाया जाता है। इसकी खास बात यह है कि एक बार लग जाने पर यह बाहर नहीं आता और निकालने की कोशिश करने पर यह टूट जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi police started special drive to remove obstructions hiding vehicles number
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X