Dedicated Lanes In Delhi: दिल्ली में इमरजेंसी वाहनों के लिए बनी डेडिकेटेड लेन, आवाजाही होगी तेज

दिल्ली में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते अफरातफरी का माहौल है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ऑक्सीजन टैंकर, इमरजेंसी वाहन और एम्बुलेंस की निर्बाध्य आवाजाही जारी रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर, अलोक कुमार वर्मा के आदेश पर इमरजेंसी वाहनों के परिवहन को सुचारु रखने के लिए दिल्ली के मुख्य सड़कों पर इमरजेंसी लेन का निर्माण किया गया है।

Dedicated Lanes In Delhi: दिल्ली में इमरजेंसी वाहनों के लिए बनी डेडिकेटेड लेन, आवाजाही होगी तेज

इन डेडिकेटेड इमरजेंसी लेन पर ऐसे वाहनों को बिना रोक-टोक के जाने दिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आम वाहन चालकों से पूछताछ के दौरान व्यस्त सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे इमरजेंसी वाहनों को समय पर पहुंचने में परेशानी होती है।

Dedicated Lanes In Delhi: दिल्ली में इमरजेंसी वाहनों के लिए बनी डेडिकेटेड लेन, आवाजाही होगी तेज

पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसार दिल्ली में मुख्य सड़कों की बायीं तरफ डेडिकेटेड इमरजेंसी लेन का निर्माण किया गया है। इस लेन से एम्बुलेंस, ऑक्सीजन टैंकर और पुलिस वाहन जा सकेंगे। लेन के पहले बड़ा सिग्नल बोर्ड भी लगाया गया है ताकि सामने से आ रहे इमरजेंसी वाहनों को लेन दिख सके।

Dedicated Lanes In Delhi: दिल्ली में इमरजेंसी वाहनों के लिए बनी डेडिकेटेड लेन, आवाजाही होगी तेज

बता दें कि दिल्ली में ऑक्सीजन ट्रैंकरों की कमी के चलते अस्पतालों से ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए डीटीसी बसों का भी सहारा लिया जा रहा है। इन बसों से अस्पतालों तक मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इसके लिए डीटीसी ने दो बस डिपो को इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार किया है।

Dedicated Lanes In Delhi: दिल्ली में इमरजेंसी वाहनों के लिए बनी डेडिकेटेड लेन, आवाजाही होगी तेज

दिल्ली में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बस परिचालन बंद कर दिया गया है। ऐसे में इन बसों का इस्तेमाल ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।

Dedicated Lanes In Delhi: दिल्ली में इमरजेंसी वाहनों के लिए बनी डेडिकेटेड लेन, आवाजाही होगी तेज

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने पूर्व में घोषित लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। यानी अब दिल्ली में लॉकडाउन 3 मई को समाप्त होगा। हालांकि महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए लॉक डाउन को बढ़ाया भी जा सकता है।

Dedicated Lanes In Delhi: दिल्ली में इमरजेंसी वाहनों के लिए बनी डेडिकेटेड लेन, आवाजाही होगी तेज

दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के लिए कई गाइडलाइन्स जारी की हैं जिसके अंतर्गत सिर्फ जरुरी सेवाओं और कुछ खास आईडी कार्ड धारकों को ही छूट दी जाएगी। अगर आप जरूरी सेवाओं से नहीं जुड़े हैं तो आपको घर से बहार निकलने के लिए ई-पास की जरुरत होगी। जानिए कैसे बनाएं ई-पास।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi police create dedicated lane for emergency vehicles. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 30, 2021, 15:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X