Delhi Man Gets Challan For Stolen Car: दिल्ली में चोरी हुई कार का कटा चालान, पुलिस हुई चौकन्नी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक निवासी को पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार पुलिस स्टेशन के पास से अपनी कार चोरी होने के 20 दिनों से अधिक समय बाद चालान मिला है। यह चालान अधिक स्पीड पर गाड़ी चलाने के कारण काटा गया है।

Delhi Man Gets Challan For Stolen Car: दिल्ली में चोरी हुई कार का कटा चालान, पुलिस हुई चौकन्नी

दरअसल, योगेश पोद्दार जो पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर के रहने वाले हैं, उनकी कार 6 जून को विवेक विहार कॉलोनी स्थित घर के बहार से चोरी हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने कार चोरी की एफआईआर पुलिस थाने में दर्ज करा दी थी। हालांकि, उन्हें 26 जून को डिजिटल चालान दिया गया जो मिलेनियम डीपो के पास हाई स्पीड में गाड़ी चलाने के लिए काटा गया था।

Delhi Man Gets Challan For Stolen Car: दिल्ली में चोरी हुई कार का कटा चालान, पुलिस हुई चौकन्नी

योगेश ने बताया कि चालान के साथ कार का नंबर और तस्वीर भी मिली है। मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि योगेश ने जहां कार पार्क की थी वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरें निकली गई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

Delhi Man Gets Challan For Stolen Car: दिल्ली में चोरी हुई कार का कटा चालान, पुलिस हुई चौकन्नी

एक सप्ताह के जांच में कुछ हाथ नहीं लगने के बाद पुलिस ने कोर्ट में अनट्रेसेबल रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद 30 जून को योगेश को कार के नंबर प्लेट की तस्वीर के साथ फोटो चालान के साथ भेजी गई जिसे हाई स्पीड ड्राइविंग के लिए किया गया था।

Delhi Man Gets Challan For Stolen Car: दिल्ली में चोरी हुई कार का कटा चालान, पुलिस हुई चौकन्नी

योगेश ने बताया कि कार में ज्यादा छेड़-छाड़ नहीं की गई है। कार के अंदर लगे एक मूर्ति को हटा दिया गया है साथ ही कार में लगे कुछ स्टीकर को भी निकाल दिया गया है। योगेश बताते हैं कि उन्हें आश्चर्य हुआ की कार अभी तक सुरक्षित है। इन्हे लगा कि चोर कार के पुर्जे खुलवा कर बेच देंगे या उसे दिल्ली के बहार बेच देंगे।

Delhi Man Gets Challan For Stolen Car: दिल्ली में चोरी हुई कार का कटा चालान, पुलिस हुई चौकन्नी

योगेश ने इसकी जानकारी मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को तुरंत दी। उन्हें उम्मीद है कि अगर कार्रवाई सही से हो और कार दिल्ली में ही रही तो उन्हें जल्द ही अपनी कार वापस मिल जाएगी।

Delhi Man Gets Challan For Stolen Car: दिल्ली में चोरी हुई कार का कटा चालान, पुलिस हुई चौकन्नी

इस महीने एक और ऐसा मामला सामने आया है जिसमे दिल्ली हाई कोर्ट के जज के पति की कार चोरी चली गई थी, जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें तेज स्पीड में गाड़ी चलाने के लिए ई-चालान दिया गया था। इस मामले की भी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi man gets challan for car stolen 20 days before details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 13, 2020, 12:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X