दिल्ली वालों हो जाओ खुश! नई 150 इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन तक मिलेगी फ्री सवारी, जानें कब से कब तक

देश की राजधानी दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहनों का एक बड़ा गढ़ बनती जा रही है। जहां लोग व्यक्तिगत तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को सार्वजनिक यातायात साधनों के तौर पर बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इस लक्ष्य को लेकर चलते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

दिल्ली वालों हो जाओ खुश! नई 150 इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन तक मिलेगी फ्री सवारी, जानें कब से कब तक

हाल ही में एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को इंद्रप्रस्थ डिपो से 150 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री यात्रियों को इनमें तीन दिनों तक मुफ्त यात्रा करने की सुविधा भी प्रदान करेंगे।

दिल्ली वालों हो जाओ खुश! नई 150 इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन तक मिलेगी फ्री सवारी, जानें कब से कब तक

दिल्ली सरकार के बयान में कहा गया है कि "दिल्ली कल अपने सार्वजनिक यातायात बेड़े में 150 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करके सबसे अधिक बसों को शामिल करने के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करने जा रही है। इन बसों में 24 से 26 मई तक कोई भी व्यक्ति आने वाले 3 दिनों तक मुफ्त में यात्रा कर सकता है।"

दिल्ली वालों हो जाओ खुश! नई 150 इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन तक मिलेगी फ्री सवारी, जानें कब से कब तक

जानकारी के अनुसार जीरो स्मोक और जीरो एमिशन वाली इन अत्याधुनिक बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन और साथ ही दिव्यांगों के लिए रैंप भी दिया दिया गया है। बयान में कहा गया है कि मुंडेला कलां, राजघाट और रोहिणी सेक्टर -37 में तीन डिपो पूरी तरह से विद्युतीकृत हो गए हैं।

दिल्ली वालों हो जाओ खुश! नई 150 इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन तक मिलेगी फ्री सवारी, जानें कब से कब तक

बताया गया है कि ये सभी डिपो इन 150 नई बसों को रखने के लिए तैयार हैं। इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली के प्रमुख रूटों- रिंग रोड पर तीवरा मुद्रिका, मोरी गेट और महरौली टर्मिनल के बीच रूट नंबर 502, आईपी डिपो पर रूट नंबर ई-44, साथ ही कनॉट प्लेस, सफदरजंग, साउथ एक्सटेंशन, आश्रम, जंगपुरा और इंडिया गेट मार्ग पर चलेंगी।

दिल्ली वालों हो जाओ खुश! नई 150 इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन तक मिलेगी फ्री सवारी, जानें कब से कब तक

दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री, कैलाश गहलोत ने कहा कि "दिल्ली सरकार हमेशा अपने लोगों को परिवहन के हरित साधनों में स्थानांतरित करने और ईवी पर स्विच करने के लिए प्रेरित करती रही है। सार्वजनिक परिवहन में स्थानांतरण, विशेष रूप से सार्वजनिक परिवहन के स्थायी साधन एक जीवन शैली में बदलाव है, जिसे हम दिल्लीवासियों में देखना चाहते हैं।"

दिल्ली वालों हो जाओ खुश! नई 150 इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन तक मिलेगी फ्री सवारी, जानें कब से कब तक

बता दें कि सिर्फ दिल्ली सरकार ही नहीं है जो अपने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का काम कर रही है। हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि मेघालय के मुख्यमंत्री, Conrad Sangma ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को लेकर लोगों को सलाह दी थी।

दिल्ली वालों हो जाओ खुश! नई 150 इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन तक मिलेगी फ्री सवारी, जानें कब से कब तक

साथ ही उन्होंने कहा था कि वह अपने कार्यालय तक आने-जाने के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) का उपयोग करेंगे। सीएम ने अन्य विभागों और नागरिकों से इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग शुरू करने के लिए भी कहा है। उनका कहना है कि यह पर्यावरण को स्वस्थ रखने की ओर एक बड़ा कदम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi government starts 150 new electric buses give three days free rides details
Story first published: Tuesday, May 24, 2022, 12:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X