सड़क दुर्घटना में घायलों का मुफ्त इलाज कराएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले किसी भी व्यक्ति का मुफ्त में इलाज करवाएगी। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में होने वाले सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों का इलाज नजदीक के निजी अस्पतालों में मुफ्त में कराएगी। इस योजना के तहत पूरे खर्च को स्वयं दिल्ली सरकार वहन करेगी।

सड़क दुर्घटना में घायलों का मुफ्त इलाज कराएगी दिल्ली सरकार

रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल कैबिनेट की बैठक में पास हुए प्रस्ताव के मुताबिक राजधानी के किसी भी इलाके में सड़क दुर्घटना के साथ-साथ आगजनी और एसिड अटैक से घायल होने वाले पीड़ितों का इलाज भी नजदीक के निजी अस्पतालों में कराया जा सकेगा और ये खर्च भी दिल्ली सरकार उठाएगी।

सड़क दुर्घटना में घायलों का मुफ्त इलाज कराएगी दिल्ली सरकार

इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में हर साल लगभग 8000 ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं और कई बार सड़क पर दुर्घटनाओं की स्थिति में लोग सरकारी अस्पताल की ओर जाने की कोशिश करते हैं और इसी लेटलतीफी के कारण कई बार दुर्घटनाओं से मौत भी हो जाती है।

सड़क दुर्घटना में घायलों का मुफ्त इलाज कराएगी दिल्ली सरकार

एक खबर के मुताबिक दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए राजधानी के 350 से ज्यादा निजी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया है। स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक इस योजना को कैबिनेट से पास करके उप-राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है और जैसे ही मंजूरी मिलती है योजना तुरंत अमल में लाई जाएगी।

मदद करने वालों को मिलेगा इनाम

मदद करने वालों को मिलेगा इनाम

आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली सरकार उन लोगों को भी ₹2000 का इनाम देगी जो सड़क हादसे में घायल होने वाले या आग और एसिड अटैक जैसी घटनाओं में घायलों को अस्पताल ले जाने में मदद करेंगे।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं, आगजनी और एसिड अटैक के बाद अक्सर पीड़ितों को समय पर सही इलाज नहीं मिल पाता है। कई बार सड़क पर दुर्घटना में घायल लोगों की अनदेखी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है।

सड़क दुर्घटना में घायलों का मुफ्त इलाज कराएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार की इस योजना के बाद ज्यादा से ज्यादा घायलों को सही समय पर इलाज देकर उनकी जान बचाई जा सकेगी साथ ही इनाम देकर लोगों को दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
According to the proposal passed in the meeting of Kejriwal cabinet, victims of arson and acid attacks along with road accidents in any part of the capital will also be treated in nearby private hospitals and the government will also bear these expenses.
Story first published: Friday, December 15, 2017, 16:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X