तलाशी अभियान के बाद भी नहीं मिली केजरीवाल की कार, सफाचट हो जाने का अंदेशा..

कल केजरीवाल की कार चोरी हो गई थी। जो कि तलाशी अभियान के बाद भी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि केजरीवाल की कार पुर्जा-पुर्जा तो हो गई है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गायब हुई वैगनआर कार को तलाशी अभियान के बाद भी नहीं ढ़ूढ़ा जा सकता है। बताया जा रहा है कि राजधानी के सीएम केजरीवाल की कार की तलाश के लिए पुलिस ने गाड़ियां खोलने के लिए मशहूर इस सबसे बड़े बाजार में तलाशी अभियान चलाया है।

तलाशी अभियान के बाद भी नहीं मिली केजरीवाल की कार, सफाचट हो जाने का अंदेशा

कहा जा रहा है कि मेरठ के सोतीगंज बाजार में बड़ी तादाद में एनसीआर से चोरी होने वाली गाड़ियों के पुर्जे अलग किए जाते हैं। लिहाजा केजरीवाल की कार की तलाश के लिए सड़क से लेकर सोतीगंज के गोदामो में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां वैगनआर गाड़ियों को रोक-रोककर चेकिंग की गई।

तलाशी अभियान के बाद भी नहीं मिली केजरीवाल की कार, सफाचट हो जाने का अंदेशा

आपको बता दें कि मेरठ का सोतीगंज बाजार चोरी की गाड़ियों को खोलने और उसके पुर्जे अलग-अलग करने के लिए बदनाम है। बताते चलें कि पहली बार शपथ लेने के लिए जिस नीली वैगनआर कार में सवार होकर केजरीवाल रामलीला मैदान पहुंचे थे, वह मेरठ के सोतीगंज बाजार पहुंच गई है।

Recommended Video

2018 Suzuki Swift Sport Unveiled - DriveSpark
तलाशी अभियान के बाद भी नहीं मिली केजरीवाल की कार, सफाचट हो जाने का अंदेशा

गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली सचिवालय के गेट नंबर 3 के पास से केजरीवाल की चोरी हो गई। सीएम केजरीवाल 49 दिन की सरकार के समय इसी कार से सचिवालाय आते-जाते थे और चुनावी कैंपेन में भी उन्होंने इसी कार का प्रयोग किया था। पहली बार इसी कार से वे दिल्ली सचिवालय भी पहुंचे थे। ऐसा कहा जाता है कि इस कार से सीएम का भावनात्मक लगाव है।

तलाशी अभियान के बाद भी नहीं मिली केजरीवाल की कार, सफाचट हो जाने का अंदेशा

फिलहाल इस कार को आम आदमी पार्टी यूथ विंग की इन्चार्ज वंदना सिंह इस्तेमाल कर रही थीं। डीडीयू मार्ग स्थित आप कार्यालय में यह कार कुछ दिनों तक खड़ी रही और उसके बाद वंदना सिंह ने इस कार से आना-जाना शुरू किया।

तलाशी अभियान के बाद भी नहीं मिली केजरीवाल की कार, सफाचट हो जाने का अंदेशा

इस बारे में उन्होंने बताया कि कार के चोरी होने से वह बहुत दुखी हैं क्योंकि यह कार आम आदमी पार्टी के आंदोलन की गवाह रही है। केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के समय इस कार का प्रयोग किया। रोहतक में लोकसभा चुनाव के दौरान भी वहां के एक सीनियर आप लीडर ने इस कार का चुनाव प्रचार में प्रयोग किया।

तलाशी अभियान के बाद भी नहीं मिली केजरीवाल की कार, सफाचट हो जाने का अंदेशा

वंदना ने बताया कि सुबह 11:45 पर वह इस कार से सचिवालय आईं और गेट नंबर 3 के पास कार पार्क की। उसके बाद जब वह दोपहर दाई बजे के करीब वापस गईं तो देखा कि कार वहां पर नहीं है। सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो पाया कि कोई शख्स कार लेकर जा रहा है लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उस शख्स का चेहरा ठीक से दिखाई नहीं दे रहा।

क्या है कार का फीचर

क्या है कार का फीचर

दरअसल वैगनआर मारूति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक है। यह 5गियरबाक्स से लैस है और इसकी कीमत आधार वैरिएंट के 3,71,000 से लेकर स्पेक वैरिएंट तक पहुंचते-पहुंचते 5,07,089 हो जाती है। यह मार्केट में चार कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

Drivepsrka की राय

Drivepsrka की राय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार गायब हो जाना वह भी सचिवालय से। वास्तव में हैरान करने वाला है। इस कार के गायब होने से यह तो तय हो गया है दिल्ली चोरों से खाली नहीं हैं। वैसे भी आए दिन पुलिस कार चोर गिरोहों का खुलासा करती रहती है। पर केजरीवाल की कार के संबंध में आगे क्य़ा होगा। यह देखना जानना जरूरी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi's Chief Minister and fairly controversial politician Arvind Kejriwal is in the news yet again. While that might not be new, the reason for him being in the news and all over social media is outright amusing to be honest.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X