दिल्ली का चांदनी चौक बना 'व्हीकल फ्री जोन', जानें नया ट्रैफिक रूट प्लान

दिल्ली के चांदनी चौक री-डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत नया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत मेन चांदनी चौक रोड पर लाल किला चौक से फतेहपुरी मस्जिद के बीच प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक किसी भी प्रकार के मोटर व्हीकल की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। दिल्ली सरकार की सौंदर्यीकरण परियोजना के हिस्से के रूप में 99 करोड़ रुपये की लागत से सड़क की मरम्मत की जा रही है।

Chandni Chowk

लगभग 1.3 किलोमीटर के हिस्से का पुनर्विकास का काम 1 दिसंबर 2018 से किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को नवंबर 2020 तक पूरा किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे पूरा करने में देरी हुई। बता दें कि चांदनी चौक का यह इलाका भारी ट्रैफिक के कारण अक्सर जाम हो जाता था, लेकिन अब वाहनों की आवाजाही बंद होने से लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी।

आपातकालीन स्थिति में नहीं लागू होगा नियम

चांदनी चौक रोड के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से की तरफ स्थित सड़कों से गाड़ियां मेन चांदनी चौक रोड पर न आ सकें, इसके लिए भी पाबंदी लागू की गई हैं। हालांकि, यह पाबंदी फायर टेंडर, एंबुलेंस, शव वाहन या आपातकालीन स्थिति में किसी गर्भवती महिला या अन्य मरीजों को अस्पताल ले जाने वाली गाड़ियों पर लागू नहीं होगी। इसके अलावा इलाके का रखरखाव और मेंटनेंस के कामों से जुड़ी एजेंसियों के वाहनों पर भी यह पाबंदी लागू नहीं होगी।

उल्लंघन करने पर मोटर वीकल ऐक्ट के तहत कार्रवाई

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, 14 जून को दिल्ली के राजपत्र में इस नोटिफिकेशन के प्रकाशित होने के पहले से ही चांदनी चौक में ट्रैफिक पर ये तमाम पाबंदियां लागू की जा चुकी हैं, लेकिन अब नई ट्रैफिक व्यवस्था कानूनी रूप से लागू कर दी गई है। जिन रास्तों को इस पाबंदी से छूट दी गई है, उनका भी इस नोटिफिकेशन में साफतौर से जिक्र किया गया है।

इन सड़कों पर नहीं लागू होगी पाबंदी

जिन सड़कों पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी, उनमें गांधी मैदान पार्किंग की दूसरी तरफ एच.सी. सेन मार्ग पर जुबली सिनेमा के कट तक, राय केदारनाथ मार्ग पर टाउन हॉल की एंट्री रोड के टी पॉइंट तक, कच्चा बाग रोड पर चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन और रामजस सीनियर सेकंड्री स्कूल नंबर 3 से लेकर मुख्य चांदनी चौक रोड तक, शांति देसाई मार्ग पर मेन चांदनी चौक रोड की तरफ टाउन हॉल की एग्जिट रोड के टी पॉइंट तक, दंगल मैदान की पार्किंग के पीछे बाग दीवार पार्क की ओर जाने वाली सड़क पर मेन चांदनी चौक रोड तक तक गाड़ियां आ-जा सकेंगी।

इसी तरह नेताजी सुभाष मार्ग, जामा मस्जिद रोड पर चावड़ी बाजार रोड की क्रॉसिंग तक, चावड़ी बाजार रोड पर हौज काजी चौराहा तक, लाला कुआं रोड पर कटरा बरियान रोड टी पॉइंट तक और कटरा बरियान रोड पर फतेहपुरी मस्जिद के टी पॉइंट तक वाहनों की आवाजाही पहले की तरह जारी रहेगी। ट्रैफिक मूवमेंट के नए प्लान के संदर्भ में लोगों को जरूरी जानकारी देने और अलर्ट करने के लिए सिविक एजेंसियों को जगह-जगह साइन बोर्ड लगाने के लिए कहा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi Chandni Chowk becomes vehicle free zone new route plan details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 17, 2021, 19:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X