इंश्योरेंस के पैसे के लिए दिल्ली के बिजनेसमैन ने चुराई अपनी ही मर्सिडीज कार, जानिए पूरा मामला

भारत में लोग तरह तरह के काम को अंजाम देते है ताकि फ्री के पैसे मिल जाए और इसी चक्कर में कई बार खुद ही बेवकूफ बन जाते है। हाल ही में मुंबई की एक ऐसी ही घटना सामने आयी है जिसमें एक बिजनेस मैन खुद के जाल का शिकार हो गए है।

कार चोरी मुंबई दिल्ली बिजनेसमैन मर्सिडीज A क्लास कार

हाल ही में मुंबई पुलिस ने दिल्ली के बिजनेसमैन विजय रामलाल धवन को खुद की कार चुराने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। उनकी कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है तथा अभी उन पर कार्रवाई चल रही है। यह कार उन्होंने अपने दो साथियों की मदद से चुराई है।

कार चोरी मुंबई दिल्ली बिजनेसमैन मर्सिडीज A क्लास कार

25 मई को उन्होंने अपने दो साथियों को अपनी मर्सिडीज A क्लास को दिल्ली से मुंबई ले जाने को कहा तथा उसका कारण बताया कि वहां उनके एक दोस्त को इस कार की एक दिन के लिए जरूरत है। उनके दोनों साथ कार को लेकर 26 मई को मुंबई पहुँच गए।

कार चोरी मुंबई दिल्ली बिजनेसमैन मर्सिडीज A क्लास कार

विजय धवन ने उन्हें एक लॉज में रुकने को कहा था, दोनों उसी लॉज में रुके थे और मर्सिडीज A क्लास कार को बाहर पार्क किये हुए थे। दोनों दिन में घूमने चले गए तथा जब शाम को आये तो कार वहीं रखी हुई थी लेकिन दूसरी सुबह देखने पर कार वहां से गायब हो चुकी थी।

कार चोरी मुंबई दिल्ली बिजनेसमैन मर्सिडीज A क्लास कार

इसके बाद उनके दोनों साथी ने विजय धवन को यह बात बताई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा और उन्होंने फिर दर्ज करा दी। हालांकि पुलिस को पहली बार में शक हुआ कि दोस्त के लिए एक दिन के लिए मर्सिडीज A क्लास कार मुंबई भेजवाई गयी है।

कार चोरी मुंबई दिल्ली बिजनेसमैन मर्सिडीज A क्लास कार

पुलिस ने कुछ और जानकारी तहकीकात की तथा मर्सिडीज शोरूम से पता किया कि मर्सिडीज A क्लास एक ऐसा मॉडल है जो सिर्फ खास तरह की चाबी से ही खुलता है तथा अन्य चाबी से नहीं खोला जा सकता है। पुलिस का शक विजय धवन पर और गहरा गया था।

कार चोरी मुंबई दिल्ली बिजनेसमैन मर्सिडीज A क्लास कार

थोड़ी और पूछताछ करने के बाद पुलिस को पता चला कि विजय धवन ने हाल ही में अपनी मर्सिडीज A क्लास की नए चाबी का आर्डर दिया था। अब आरोपी के पास दो चाबी के सेट थे जिसमें से एक उन्होंने अपने दोस्तों को दे दिए थे।

कार चोरी मुंबई दिल्ली बिजनेसमैन मर्सिडीज A क्लास कार

पुलिस ने मुंबई के टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जहाँ से पता चला की विजय धवन ही मर्सिडीज A क्लास कार को चला रहा है तथा आसनीं से देखे जा सकते है। विजय धवन को 1 जून को दिल्ली गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार चोरी मुंबई दिल्ली बिजनेसमैन मर्सिडीज A क्लास कार

इस तरह के कई केस देखने को मिलते है जिसमें ओनर इंश्योरेंस के पैसे के लालच में खुद की कार व बाइक की चोरी कर लेता है या जबरन एक्सीडेंट कर देता है। लेकिन इस बार आरोपी ने कई तरह की गलतियां कर दी जिससे वह आसनीं से पकड़ा गया।

कार चोरी मुंबई दिल्ली बिजनेसमैन मर्सिडीज A क्लास कार

वैसे कार की बात करें तो मर्सिडीज बेंज A क्लास कंपनी की एक शानदार कार है। इसका लुक स्पोर्टी रखा गया है तथा यह दो वैरिएंट 180 व 200D में उपलब्ध कराया जा रहा है तथा इनकी कीमत क्रमशः 27.86 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) व 29.26 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है।

कार चोरी मुंबई दिल्ली बिजनेसमैन मर्सिडीज A क्लास कार

यह स्पेशल नाईट एडिशन में भी उपलब्ध कराया जा रहा है। यह वाहन पेट्रोल व डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है तथा अपने आकर्षक लुक व बेहतरीन कंफर्ट के लिए जानी जाती है। यह ग्रीन पेंट स्कीम में बेहद शानदार दिखती है।

Source: Hindustantimes

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi Businessman Steals Own Mercedes-Benz A-Class To Claim Insurance Amount. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 13, 2019, 19:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X