दिल्ली में Auto व Taxi Drivers को सरकार देगी 5000 रुपये, जानें

दिल्ली सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान निम्न वर्ग को मदद देते हुए नए आर्थिक मदद का ऐलान किया था है, अब लॉकडाउन बढ़ाने के साथ इसे फिर से दिए जाने की घोषणा की गयी है। दिल्ली के करीब 1।56 लाख रजिस्टर्ड ऑटो व टैक्सी ड्राईवर को 5000 रुपये का दान दिया जाएगा, इसके लिए सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

ऑटो

शहर का परिवहन मंत्रालय आधार लिंक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने वाली है, यह पीएसवी बैज व परमिट होल्डर को दिए जायेंगे। इसमें ऑटो रिक्शा, टैक्सी, फटफट सेवा, ई-रिक्शा, ईको-फ्रेंडली सेवा, मैक्सी कैब व ग्रामीण सेवा शामिल है, सरकार ने पिछले साल 78 करोड़ रुपये की आर्थिक सेवा की शुरुआत की है।

दिल्ली सरकार ने पिछले साल भी दो स्कीम की शरूआत की थी जो पहले लॉकडाउन के दौरान काम खो चुके थे। वर्तमान में देश की राजधानी में 2.80 लाख पीएसवी बैज होल्डर व 1.90 लाख परमिट होल्डर है जो इस स्कीम के लिए योग्य है और परिवहन मंत्रालय ने इसके लिए डॉक्यूमेंट वेरीफाई करना शुरू कर दिया है।

दिल्ली में पिछले कुछ हफ़्तों से लॉकडाउन लगाया गया है और इसे और बढ़ाया जा चुका है। ऐसे में कोविड के दौरान आर्थिक मदद के लिए अगले दो महीने तक दिल्ली सरकार ऑटो व टैक्सी ड्राईवर को 5000 रुपये की मदद करने वाली है।

बतातें चले कि केंद्र के परिवहन मंत्रालय ने वाहन से जुड़े डॉक्यूमेंट के वैधता को 30 जून, 2021 तक बढ़ा दिया है। यह उन डॉक्यूमेंट के लिए है जो 1 फरवरी 2020 से लगातार बढ़ाये जा रहे हैं। देश में लॉकडाउन की वजह से आरटीओ को बंद रखा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Delhi Government To Provide Rs। 5000 To Auto, Taxi Drivers. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 15, 2021, 14:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X