यह है राजधानी दिल्ली का इकलौता AC बस स्टेशन

दक्षिण दिल्ली का एक बस स्टैंड वातानुकूलन प्रणाली से लैस है। यह स्टैंड एक जापानी कंपनी और निजी एजेंसी के साथ सहयोग से बन पाया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जाना जाए।

By Deepak Pandey

इस वक्त भारत का उत्तरी भाग प्रचंड गर्मी की आग से तप रहा है और आलम यह है कि पारा अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। ऐसे में अगर आपको कहीं रास्ते में कोई एसी बस स्टैंड मिल जाए तो आपका क्या रिएक्शन होगा। हालाकि अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, लेकिन दक्षिणी दिल्ली के एक बस स्टैंड पर कुछ ऐसा ही नजार देखने को मिला है। जी हां, यहां के एक बस स्टैंड पर एसी लगाया है।

यह है राजधानी दिल्ली का इकलौता AC बस स्टेशन

जानकारी के मुताबिक गर्मी से आने जाने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए इस बस स्टैंड को पूरी तरह वातानुकूलन सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। यह स्टेशन दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस स्टैंड लाजपत नगर में रिंग रोड पर स्थित है।

यह है राजधानी दिल्ली का इकलौता AC बस स्टेशन

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली बेहद पीड़ित है और यहां का मैक्सिमम टम्परेचर 43 से 44 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। ऐसे में यह बस स्टैंड एक राहत वाली खबर मानी जा रही है। हालांकि इतनी बड़ी राजधानी में एक एसी स्टेशन ऊंट के मुंह में जीरा भी नहीं है, लेकिन लाजपत नगर के स्थानीय यात्रियों के लिए यह राहत की बात है।

यह है राजधानी दिल्ली का इकलौता AC बस स्टेशन

रिपोर्ट के मुताबिक यह एसी एक जापानी एयर कंडीशनर निर्माण कंपनी द्वारा स्थापित किया गया है। इस बारे में सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि फर्म ने एक निजी एजेंसी के साथ सहयोग में एसी स्थापित किया है।

यह है राजधानी दिल्ली का इकलौता AC बस स्टेशन

इस निजी एजेंसी के पास दिल्ली परिवहन निगम बस स्टैंड पर विज्ञापन अधिकार भी हैं। आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A bus stand in south Delhi is equipped with air conditioning system to escape from the scorching heat. A Japanese company has installed the AC in cooperation with a private agency.
Story first published: Thursday, May 18, 2017, 15:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X