नई नवेली मर्सिडीज मेबैक एसयूवी में दिखीं दीपिका पादुकोण, 2.5 करोड़ रुपये है कीमत, देखें वीडियो

दीपिका पादुकोण ने सितंबर महीने में एक नई मर्सिडीज-मेबैक GLS600 खरीदी थी। 2021 में रणवीर सिंह के SUV खरीदने के बाद यह परिवार में दूसरी GLS600 है। अब यह पहली बार है जब अभिनेत्री को नई मर्सिडीज-मेबैक GLS600 के साथ ठीक से स्पॉट किया गया है।

नई नवेली मर्सिडीज मेबैक एसयूवी में दिखीं दीपिका पादुकोण, 2.5 करोड़ रुपये है कीमत, देखें वीडियो

मर्सिडीज-मेबैक ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी पहली SUV लॉन्च की थी। इसके लॉन्च होते ही देश के लिए आईं सभी 50 यूनिट्स बहुत जल्दी ही बिक गईं थी। उस वक्त मर्सिडीज-मेबैक GLS600 की बिना किसी कस्टमाइजेशन विकल्प के बेस प्राइस 2.43 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम थी। जो अब, 3 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम के करीब है।

नई नवेली मर्सिडीज मेबैक एसयूवी में दिखीं दीपिका पादुकोण, 2.5 करोड़ रुपये है कीमत, देखें वीडियो

दिलचस्प बात यह है कि रणवीर सिंह और दीपिका दोनों के पास कैवांसाइट ब्लू शेड वाली बेहद ही शानदार एसयूवी है। बता दें कि, रणवीर सिंह ने अपने 36वें जन्मदिन पर नयी GLS600 खरीदी थी। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका ने इसे सितंबर 2022 में खरीदा है।

नई नवेली मर्सिडीज मेबैक एसयूवी में दिखीं दीपिका पादुकोण, 2.5 करोड़ रुपये है कीमत, देखें वीडियो

मर्सिडीज-मेबैक GLS600 केवल एक वैरिएंट में उपलब्ध है। यह एक सीबीयू आयात है और जिसका भारतीय बाजार से इस साल के अंत तक के लिए पूरा स्टॉक बिक चुका है। इसमें खास मेबैक डिजाइन हैं जिसमें क्रोम से पूरी तरह लैस बड़ा वर्टिकल ग्रिल मिलता है। गाड़ी में कुछ और बदलाव देखने को मिलते हैं। SUV में बी-पिलर पर क्रोम इंसर्ट और डी-पिलर पर भी मेबैक लोगो मिलता है।

नई नवेली मर्सिडीज मेबैक एसयूवी में दिखीं दीपिका पादुकोण, 2.5 करोड़ रुपये है कीमत, देखें वीडियो

जीएलस 600 में चार और पांच सीटर का विकल्प मिलता है। चार-सीटर एडिशन में एक सेंटर कंसोल मिलता है जिसमें शैंपेन की बोतलों को स्टोर करने के लिए रेफ्रिजरेटर के लिए जगह होती है। अन्य स्पेसिफेकेशंस में नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ, वेंटिलेटेड मसाजिंग सीट्स शामिल हैं।

नई नवेली मर्सिडीज मेबैक एसयूवी में दिखीं दीपिका पादुकोण, 2.5 करोड़ रुपये है कीमत, देखें वीडियो

मेबैक जीएलएस 600 कार के स्टैंडर्ड वर्जन से भी ज्यादा पावरफुल है। मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 में 4.0-लीटर V8 इंजन मिलता है जिसमें 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलता है। इंजन 557 पीएस की अधिकतम पावर और 730 न्यूटन मीटर की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। हाइब्रिड सिस्टम एक और 22 पीएस और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से चारों पहियों को पावर मिलती है।

नई नवेली मर्सिडीज मेबैक एसयूवी में दिखीं दीपिका पादुकोण, 2.5 करोड़ रुपये है कीमत, देखें वीडियो

GLS600 में सेफ्टी फीचर्स के रूप में एक्टिव डिस्टेंस असिस्ट डिस्ट्रोनिक, एक्टिव लेन कीपिंग असिस्ट, एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट मिलता है। मेबैक जीएलएस में एडेप्टिव हाई बीम असिस्ट प्लस एडेप्टिव एलईडी टेल लैंप, 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम मिलता है।

इसके अलावा इसमें डाउनहिल स्पीड रेगुलेशन, ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड, टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा के साथ पार्किंग पैकेज, प्री-सेफ सिस्टम, कारवॉश मोड भीअटेंशन असिस्ट, एबीएस, ईबीडी, ड्राइवर और पैसेंजर के लिए सेफ्टी वेस्ट भी मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Deepika padukone ride in new mercedes maybach gls600 video
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X