जुगाड़ू जीप वाले दत्तात्रय लोहार ने स्वीकार किया आनंद महिंद्रा का ऑफर, घर ले आए नई बोलेरो एसयूवी

महाराष्ट्र के सांगली जिले के देवराष्ट्रे गांव में दत्तात्रय लोहार ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन अमंद महिंद्रा का ऑफर स्वीकार कर लिया है और अपने घर एक नई नवेली बोलेरो एसयूवी ले आए हैं। दरअसल, लोहार का काम करने वाले दत्तात्रय ने कमाई के लिए जुगाड़ से एक छोटी जीप बनाई थी, जिसके बाद उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद वे चर्चा में आ गए थे। जब महिंद्रा एंड महिंद्रा की नजर इस वीडियो पर पड़ी तो उन्हें यह जुगाड़ू जीप काफी पसंद आई और उन्होंने दत्तात्रय को उस जीप के बदले में एक बोलेरो देने की इक्षा जताई थी, जिसे दत्तात्रय ने ठुकरा दिया था।

जुगाड़ू जीप वाले दत्तात्रय लोहार ने स्वीकार किया आनंद महिंद्रा का ऑफर, घर ले आए नई बोलेरो एसयूवी

दरअसल, आनंद महिंद्रा महिंद्रा ने इस जीप को महिंद्रा रिसर्च वैली में प्रदर्शनी के लिए रखने की इक्षा जताई थी। उनका मानना था कि यह जीप कम संसाधन में भी ज्यादा से ज्यादा काम कैसे किया जाता है, इस बारे में यह हमें प्रेरणा देगी। हालांकि, दत्तात्रय के परिवार ने आनंद महिंद्रा के इस ऑफर को दरकिनार करते हुए इस जीप को देने से मना कर दिया था।

जुगाड़ू जीप वाले दत्तात्रय लोहार ने स्वीकार किया आनंद महिंद्रा का ऑफर, घर ले आए नई बोलेरो एसयूवी

ऑफर ठुकराते हुए लोहार परिवार ने जो तर्क दिए थे वे दिलचस्प हैं। उन्होंने कहा कि बोलेरो जीप के मेंटेनेंस का खर्चा वे नहीं उठा पाएंगे। उनका कहना था कि ये गाड़ी उन्होंने दो साल की कड़ी मेहनत और अपने बचाए गए पैसों से बनाई है। इस गाड़ी से उनकी खूब बचत हुई है और पहली बार घर में लक्ष्मी आई है।

जुगाड़ू जीप वाले दत्तात्रय लोहार ने स्वीकार किया आनंद महिंद्रा का ऑफर, घर ले आए नई बोलेरो एसयूवी

आनंद महिंद्रा ने दत्तात्रय लोहार की सूझ बुझ और कौशल की तारीफ की, लेकिन उन्होंने सचेत भी किया कि यह वाहन किसी भी वाहन कानून में नहीं बैठती है और इसके लिए उनके वाहन को कभी भी जब्त किया जा सकता है। मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें इस गाड़ी के बदले में बोलेरो गाड़ी देने का ऑफर देता हूं। यह गाड़ी महिंद्रा रिसर्च वैली में प्रदर्शनी के लिए रखी जाएगी।

जुगाड़ू जीप वाले दत्तात्रय लोहार ने स्वीकार किया आनंद महिंद्रा का ऑफर, घर ले आए नई बोलेरो एसयूवी

कैसी है दत्तात्रय की जुगाड़ू जीप?

दत्तात्रय लोहार अपना फेब्रिकेशन वर्कशॉप चलाते है। वे ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं लेकिन अल्पशिक्षित होते हुए भी उन्होंने दोपहिए गाड़ी के इंजन, चार चक्के वाली गाड़ी के बोनट और ऑटो रिक्शा के चक्कों का इस्तेमाल करते हुए 60 हजार के खर्चे में यह जीप तैयार की है। यह जीप किसी दोपहिया वाहन की तरह किक मारकर स्टार्ट होती है और एक लीटर पेट्रोल में 40 से 45 किलोमीटर तक दूरी तय करती है। इस जीप को देखने के बाद कई लोग इस तरह की जीप बनाने का ऑर्डर दे चुके हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Dattatreya lohar accepts anand mahindras offer gets bolero suv
Story first published: Tuesday, January 25, 2022, 17:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X