प्‍लेन से जुड़े इन 'डार्क सीक्रेट्स' से अबतक वाकिफ नहीं होंगे आप, जान लीजिए ताकि जान को न हो खतरा

By Praveen

नई दिल्‍ली। आपमें से कई लोग होंगे जिन्‍होंने अबतक हवाईजहाज में कभी सफर नहीं किया होगा। अगर किया भी होगा तब भी आप हवाई यात्रा से जुड़े कई फैक्‍ट्स से अनजान होंगे। जबकि इन्‍हें जानना आपके लिए जरूरी है। एेसा होने से आप हमेशा अलर्ट रह सकते हैं। जानिए डार्क सीक्रेट्स से जुड़े कुछ रीयल फैक्‍ट्स, इस स्‍लाइडशो में -

1: इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण क्‍यों बंद कराए जाते हैं

1: इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण क्‍यों बंद कराए जाते हैं

प्‍लेन टेकआॅफ और लैंडिंग के वक्‍त विमान में सभी इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण बंद करा दिए जाते हैं। इसके पीछे वजह होती है कि विमान का पायलट डिस्‍टर्ब न हो और अपने काम पर पूरी तरह से फोकस कर सके।

2: विमानों में होते हैं ह्यूमन ऑर्गन

2: विमानों में होते हैं ह्यूमन ऑर्गन

ज्‍यादातर विमानों में ह्यूमन ऑर्गन उपलब्‍ध रहते हैं। ऐसा किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए होता है।

3: बिना इंजन के भी घंटों चल सकता है विमान

3: बिना इंजन के भी घंटों चल सकता है विमान

हां, यह सच है कि अगर विमान का इंजन काम करना बंद भी कर दे तब भी यह काफी वक्‍त के लिए हवा में ग्‍लाइड कर सकता है। अगर विमान के दोनाें इंजन फेल हो जाते हैं तब भी यह 5 हजार फीट की ऊंचाई पर 6 मील तक की दूरी तय कर सकता है। जबकि 35 हजार फीट की ऊंचाई पर यह 42 मील तक की दूरी तय कर लेता है। यही वजह है कि ज्‍यादातर विमान हादसे लैंडिंग और टेकिंग ऑफ के वक्‍त होते हैं।

4: बॉटल युक्‍त पानी ही पिएं

4: बॉटल युक्‍त पानी ही पिएं

प्‍लेन मेें बिना बॉटल वाला पानी कभी न पिएं। यहां तक कि इसे छुएं भी नहीं। दरअसल, यह पानी कमोड से निकला हुआ हो सकता है। हालांकि, ऐसा हमेशा नहीं होता है।

5 : पायलट से कभी न उलझें

5 : पायलट से कभी न उलझें

बंद विमान में पायलट ही मुख्‍य अधिकारी होता है। वह आपको गलत काम करने पर अरेस्‍ट भी कर सकता है। फाइन लगा सकता है। इसलिए बेवजह किसी पायलट के काम में दखल न दें।

6 : मुगालते में न रहें

6 : मुगालते में न रहें

किसी बड़ी एयरलाइन्‍स के विमान में यात्रा करते वक्‍त इस मुगालते में न रहें कि उसका चालक अनुभवी ही होगा। जबकि ऐसा नहीं भी हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
Dark secrets of flight journey which you should know.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X