Dancing Scorpio Seized: नाचती हुई यह स्काॅर्पियो हुई जब्त, पुलिस ने काटा 41,500 रुपये का चालान

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने आज एक मॉडिफाइड स्कॉर्पियो को जब्त किया है। इस कार पर मॉडिफिकेशन कराकर आराजकता फैलाने के आरोप में जब्त किया गया है। पुलिस ने कार के मालिकपर के मालिक पर कार्रवाई करते हुए उसे 41,500 रुपये का भारी भरकम चालान भी रसीद कर दिया है। यह स्कॉर्पियो गाजियाबाद पुलिस की नियामत चेकिंग के दौरान पकड़ ली गई।

Dancing Scorpio Seized: नाचती हुई यह स्काॅर्पियो हुई जब्त, पुलिस ने काटा 41,500 रुपये का चालान

जब्त की गई इस स्कॉर्पियो को डांसिंग स्कॉर्पियो कहा जा रहा है जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल भी हो रहा है। दरअसल, इस कार के जब्त होने का यह भी एक मुख्य कारण है। इस स्कॉर्पियो के अंदर बड़े-बड़े स्पीकर लगाए गए हैं जिसपर इसका ड्राइवर गाना बजाकर रास्ते में जाता हुआ पकड़ा गया है।

Dancing Scorpio Seized: नाचती हुई यह स्काॅर्पियो हुई जब्त, पुलिस ने काटा 41,500 रुपये का चालान

इस स्कॉर्पियो को इस तरह मॉडिफाई किया गया है कि यह गाना बजने के साथ ही उछलने लगती है, इसलिए इसे डांसिंग स्कॉर्पियो भी कहा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि कुछ साल पहले यही स्कार्पियो सड़कों पर करामात करते हुए देखी गई थी। यह स्कॉर्पियो दिल्ली के नंबर की है और इसे इसका मालिक शादियों में किराये पर चलाता है।

शादियों में यह कार गाने तो सुनती ही है साथ में उछल कर सबका मनोरंजन भी करती है। कार के मालिक ने बताया कि समय और जगह के हिसाब से इस कार को शादियों में बुलाने का खर्च 15-20 हजार रुपये है।

Dancing Scorpio Seized: नाचती हुई यह स्काॅर्पियो हुई जब्त, पुलिस ने काटा 41,500 रुपये का चालान

पुलिस ने वाहन के दस्तावेजों की जांच की और पाया कि उनमें से कई गायब हैं। वाहन के खिलाफ आठ चालान काटे गए हैं। इसमें 10,000 रुपये ध्वनि प्रदूषण के लिए और 5,000 रुपये उचित दस्तावेजों की कमी के लिए काटे गए हैं। पुलिस ने जुर्माने की बची राशि के बारे में नहीं बताया है।

यह इस क्षेत्र में एकमात्र डांसिंग कार नहीं है। ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपने वाहनों को विवाह और कार्यक्रमों के लिए किराए पर देने के लिए मॉडिफाई कराया है। इस तरह वाहनों को भीड़ को आकर्षित करने के लिए बुलाया जाता है। इन वाहनों में तेज गाने बजाकर सड़क पर ही लोग डीजे का आनंद लेते हैं।

Dancing Scorpio Seized: नाचती हुई यह स्काॅर्पियो हुई जब्त, पुलिस ने काटा 41,500 रुपये का चालान

गाजियाबाद क्षेत्र में ऐसे वैन दिनो-दिन पॉपुलर होते जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 2019 के अपने फैसले में कहा गया है कि कार में किसी भी प्रकार के संशोधन जिसके लिए वाहन के स्ट्रक्चर में परिवर्तन करना पड़े वह गैरकानूनी है।

Dancing Scorpio Seized: नाचती हुई यह स्काॅर्पियो हुई जब्त, पुलिस ने काटा 41,500 रुपये का चालान

पुलिस के अनुसार, इस मॉडिफाइड महिंद्रा स्कॉर्पियो ने कई नियमों और कानूनों का उल्लंघन किया है। नए मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से पेश आ रही है।

Dancing Scorpio Seized: नाचती हुई यह स्काॅर्पियो हुई जब्त, पुलिस ने काटा 41,500 रुपये का चालान

संरचनात्मक परिवर्तनों के अलावा, अन्य मॉडिफिकेशन जैसे कि अतिरिक्त-बड़े टायर लगाने, सहायक लैंप लगाने, प्रेशर हॉर्न, ऑफ-रोडिंग के लिए स्टील बम्पर और यहां तक ​​कि बुलबार्स को भारत में प्रतिबंधित किया गया है।

Dancing Scorpio Seized: नाचती हुई यह स्काॅर्पियो हुई जब्त, पुलिस ने काटा 41,500 रुपये का चालान

नए कानूनों के अनुसार, मॉडिफिकेशन से वाहन का ढांचा कमजोर हो जाता है और कार को असुरक्षित बना देता है। इसके अलावा, आफ्टरमार्केट बुलबार और ऑफ-रोड स्टील बम्पर पैदल चलने वालों के लिए खतरा पैदा करते हैं क्योंकि ये सामान पैदल यात्री सुरक्षा नियमों के अनुरूप नहीं हैं। इसके अलावा, एयरबैग का कार्य बुलबार से प्रभावित होता है।

Dancing Scorpio Seized: नाचती हुई यह स्काॅर्पियो हुई जब्त, पुलिस ने काटा 41,500 रुपये का चालान

पुलिस ने यह नहीं कहा है कि जुर्माना चुकाने के बाद वाहन को मालिक को लौटा दिया जाएगा या नहीं। सामान्य तौर पर, मालिकों को मॉडिफाइड वाहन को ठीक करने को कहा जाता है और इसके लिए पुलिस क्षेत्रीय आरटीओ को जानकारी सौंपती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Dancing Mahindra Scorpio seized by police fined Rs 41,500 details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X