डेमलर ने किया दुनिया की पहली ट्रक बनाने का दावा, देती थी 16.66 किमी की माइलेज

जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी डेमलर ने दवा किया है कि दुनिया की पहली ट्रक उसने बनाई है। डेमलर ने दावा किया है कि 1896 में कंपनी के संस्थापक गोटलिब डेमलर ने पहली इंटरनल कंबशन इंजन (IC Engine) से चलने वाली कार्गो ट्रक का निर्माण किया था। डेमलर कार्गो ट्रक गोटलिब डेमलर के पिछले घटनाक्रमों पर आधारित था।

डेमलर ने किया दुनिया की पहली ट्रक बनाने का दावा, देती थी 16.66 किमी की माइलेज

कंपनी ने दावा किया है गोटलिब का यह ट्रक 1.06-लीटर दो-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित था। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह ट्रक 16.66 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देता था जो उस युग के दौरान बहुत प्रभावशाली था।

डेमलर ने किया दुनिया की पहली ट्रक बनाने का दावा, देती थी 16.66 किमी की माइलेज

दुनिया का सबसे पहला मालवाहक ट्रक एक बैलगाड़ी की तरह दिखता था। इस ट्रक का इंजन पीछे लगा होता था और उसके सबसे आगे ड्राइवर और दो लोगों के बैठने की सीट दी गई थी।

डेमलर ने किया दुनिया की पहली ट्रक बनाने का दावा, देती थी 16.66 किमी की माइलेज

इस ट्रक का इंटरनल कंबशन इंजन 4 बीएचपी की अधिकतम पॉवर जनरेट करता था। ट्रक को आगे बढ़ाने के लिए इंजन को बेल्ट ड्राइव के जरिये पहियों से जोड़ा गया था।

डेमलर ने किया दुनिया की पहली ट्रक बनाने का दावा, देती थी 16.66 किमी की माइलेज

बताया जाता है कि इस ट्रक के पहियों को स्टील से बनाया गया था और इसमें रबर की परत नहीं लगी होती थी। इस वजह से पूरे ट्रक में काफी अधिक कंपन होता था। इंजन को कंपन से बचाने के लिए नीचे स्प्रिंग लगाये गए थे।

डेमलर ने किया दुनिया की पहली ट्रक बनाने का दावा, देती थी 16.66 किमी की माइलेज

इस ट्रक के पहियों को स्टीयरिंग व्हील से नियंत्रित करने के लिए चेन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। गोटलिब डेमलर ने इस ट्रक को और बेहतर बनाने के लिए बाद में कई बदलाव किये थे। उन्होंने 1898 में विलहेम मेबैक से ट्रक का अपग्रेड वर्जन लाने के लिए हाथ मिलाया था।

डेमलर ने किया दुनिया की पहली ट्रक बनाने का दावा, देती थी 16.66 किमी की माइलेज

मेबैक के सहयोग से ट्रक के इंजन को आगे लाया गया। इसके बाद एक बार फिर बदलाव करते हुए इंजन को फ्रंट व्हील के एक्सेल पर लगाया गया। इस ट्रक के एक नए मॉडल में 2.2 लीटर के ज्यादा पॉवरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया था जिसमे बाॅश का इग्निशन और कूलिंग सिस्टम लगाया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Daimler claims to built world’s first IC engine cargo truck with 16.66 kmpl mileage. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 12, 2021, 20:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X