BMC Asks Motorists To Keep Hammer In Car: निसार्गा चक्रवात में अपनी कार में रखें हथौड़ा- बीएमसी

देश के पश्चिमी राज्यों से साइक्लोन निसार्गा कुछ घंटों में टकराने वाला है, जिसके चलते पश्चिमी राज्य की सरकारों ने लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चक्रवात के बारे में चेतावनी देते हुए सरकार और स्थानीय प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है।

BMC Asks Motorists To Keep Hammer In Car: निसार्गा चक्रवात में अपनी कार में रखें हथौड़ा- बीएमसी

इस चक्रवात से भारी तबाही और कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। जहां एक ओर लोगों से इस बात का आग्रह किया जा रहा है कि वह अपने-अपने घरों में रहें, वहीं दूसरी ओर बीएमसी ने लोगों से अपनी कारों में एक हथौड़ा रखने की अपील की है।

BMC Asks Motorists To Keep Hammer In Car: निसार्गा चक्रवात में अपनी कार में रखें हथौड़ा- बीएमसी

बीएमसी यानी मुंबई मुन्सिपल कॉर्पोरेशन ने लोगों से अपील की है कि जब वह कार में घर से बाहर निकलें तो अपनी कार में एक हथौड़ा जरूर रखें। इस बात को लोगों तक पहुचाने के लिए बीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी सहारा लिया है।

BMC Asks Motorists To Keep Hammer In Car: निसार्गा चक्रवात में अपनी कार में रखें हथौड़ा- बीएमसी

बीएमसी ने आज ही अपने पोस्ट में लोगों से अपील की है कि वो लोग अपने-अपने घरों में रहें और अगर उन्हें बहुत जरूरी काम से बाहर निकलना भी पड़ रहा है कि तो वो अपनी कार में एक हथौड़ा या कोई लोहे का औजार जरूर रखें।

BMC Asks Motorists To Keep Hammer In Car: निसार्गा चक्रवात में अपनी कार में रखें हथौड़ा- बीएमसी

आपको बता दें कि हर साल मुंबई में मानसून के दौरान आने वाली बाढ़ में बहुत सी कारें सड़कों पर फंस जाती हैं और जैसा कि आज के समय में लगभग सभी कारें इलेक्ट्रॉनिक हो गई हैं, जिसके चलते पानी के संपर्क में आते ही इनके फ्यूज खराब हो जाते हैं।

BMC Asks Motorists To Keep Hammer In Car: निसार्गा चक्रवात में अपनी कार में रखें हथौड़ा- बीएमसी

फ्यूज खराब होते ही इनके इलेक्ट्रिक उपकरण काम करना बंद कर देते हैं। जिसके चलते कार की खिड़कियां नहीं खुलती हैं और कार के दरवाजे भी जाम हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में कार की विन्डो ही कार से बाहर आने का सबसे आसान रास्ता होता है।

BMC Asks Motorists To Keep Hammer In Car: निसार्गा चक्रवात में अपनी कार में रखें हथौड़ा- बीएमसी

जैसा कि आपको पता ही है कि कार की खिड़कियों में टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे आसानी से किसी भी भारी औजार से तोड़ा जा सकता है। इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए बीएमसी ने लोगों से कार में हथौड़ा रखने की अपील की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cyclone Nisarga BMC Asks Motorists To Keep Hammer In Car As Safety Measure Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 3, 2020, 17:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X