Bikes With Loud Exhaust Fined: बाइक में लाउड एग्जॉस्ट लगाने वालों की खैर नहीं, लग रह बड़ा जुर्माना

देश में कोरोना काल में बहुत से काम नहीं हो पा रहे हैं लेकिन यह संकट ट्रैफिक पुलिस को अपना काम करने से नहीं रोक पा रही है। हाल ही में सायबराबाद ट्रैफिक पुलिस में बाइक में लाउड एग्जॉस्ट लगा के घुमने वालों को धरा है तथा नए मोटर वाहन नियम के तहत बड़ा जुर्माना लगाया है।

Bikes With Loud Exhaust Fined: रॉयल एनफील्ड बाइक लाउड एग्जॉस्ट मॉडिफाई सायबराबाद पुलिस जुर्माना

सायबराबाद में कुछ रॉयल एनफील्ड बाइक चलाने वालें रेस लगा रहे थे, उन्होंने अपने बाइक के एग्जॉस्ट को मॉडिफाई कर रखा था। जिस वजह से उनकी बाइक वायु व ध्वनि प्रदुषण दोनों कर रही थी, इससे आस-पास के लोग भी परेशान हो रहे थे।

Bikes With Loud Exhaust Fined: रॉयल एनफील्ड बाइक लाउड एग्जॉस्ट मॉडिफाई सायबराबाद पुलिस जुर्माना

ऐसे में ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और इन बाइकर्स के खिलाफ कार्यवाही की, इतना ही नहीं पुलिस ने दो मॉडिफाई रॉयल एनफील्ड बाइक के साइलेंसर को भी निकाल दिया। कई लोग अपनी बाइक में कई तरह के मॉडिफिकेशन करते हैं, जो कि पूर्ण रूप से गैरकानूनी है।

Bikes With Loud Exhaust Fined: रॉयल एनफील्ड बाइक लाउड एग्जॉस्ट मॉडिफाई सायबराबाद पुलिस जुर्माना

नियम के अनुसार बाइक या कार में किसी तरह का मॉडिफिकेशन कराना गलत है, यह सिर्फ चालक ही नहीं सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के भी जान को खतरे में डालता है। पुलिस भी अब एक कदम आगे बढ़ कर लोकल मेकैनिक की मदद से ऐसे बाइक्स के साइलेंसर को निकाल रही है।

Bikes With Loud Exhaust Fined: रॉयल एनफील्ड बाइक लाउड एग्जॉस्ट मॉडिफाई सायबराबाद पुलिस जुर्माना

पुलिस कोरोना काल में भी लगातार लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है तथा हेलमेट लगाने पर जोर दे रही है ताकि इस साल देश में सड़क दुर्घटना को कम किया जा सके। इसके बावजूद कुछ बाइक राइडर्स नहीं चेत रहे हैं, उन्हें पुलिस कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है।

Bikes With Loud Exhaust Fined: रॉयल एनफील्ड बाइक लाउड एग्जॉस्ट मॉडिफाई सायबराबाद पुलिस जुर्माना

पिछले महीने ही गुरुग्राम पुलिस ने एक बाइकर समूह के 19 मोटरसाइकिलों पर स्टंट करने के लिए जुर्माना लगाया था। गुरुग्राम के कई इलाकों से लॉकडाउन हटा दिया गया है जिसके बाद से इलाके में बाइक स्टंट करने वालों का समूह सक्रिय हो गया है। बाइकर्स का यह समूह लॉकडाउन खुलने के बाद निकला था लेकिन इन्हे सार्वजनिक जगह पर स्टंट करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

Bikes With Loud Exhaust Fined: रॉयल एनफील्ड बाइक लाउड एग्जॉस्ट मॉडिफाई सायबराबाद पुलिस जुर्माना

बाइकर्स जब सड़क पर स्टंट कर रहे थे तब गुरुग्राम के पुलिस डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी) वहां से गुजर रहे थे। डीसीपी ने मामले की जांच के लिए दो पुलिस कर्मियों को भेजा जिसके बाद बाइकर पुलिसवालों से उलझ गए जिसके बाद मोर्चा संभालने के लिए डिप्टी कमिश्नर खुद ही स्पॉट पर पहुंच गए।

Bikes With Loud Exhaust Fined: रॉयल एनफील्ड बाइक लाउड एग्जॉस्ट मॉडिफाई सायबराबाद पुलिस जुर्माना

जांच में पता चला कि सभी बाइक काफी कीमती हैं और उनमे से अधिकतर बाइक सुजुकी हायाबुसा के हैं। पुलिस ने मोटर वाहन एक्ट 2019 के तहत हर बाइक बाइक सवार से 17,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया है और कोर्ट में सुनवाई तक सभी 19 बाइक को जब्त कर लिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bikes With Loud Exhaust Fined By Cyberabad Police. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X