दुनिया का सबसे महंगा रेसिंग ट्रैक हो सकता है 63 अरब रुपये से ज्यादा का यह क्रूज शिप

By Praveen

क्रूज शिप के बारे में आपने सुना ही होगा। इनपर आप कई तरह की एक्टिविटीज का रोमांच उठा सकते हैं। इनमें आइस स्केटिंग, सर्फिंग और रॉक क्लाइम्बिंग आदि प्रमुख हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं एक यूनीक क्रूज शिप के बारे में, जो कि नॉरवेजियन क्रूज लाइन जहाजों का हिस्सा है। इस यूनीक जहाज का नाम है नॉरवेजियन जॉय। यह यूनी​क इसलिए है क्योंकि इसमें गो-कार्ट रेसिंग होगी।

छोटे रेसिंग ट्रैक की तरह दिखेगा

छोटे रेसिंग ट्रैक की तरह दिखेगा

इसपर टू लेवल कार्ट ट्रैक तैयार किया जाएगा जिसमें कुल सात से आठ टर्न होने के आसार हैं। इसके मॉडल के अनुसार, यह किसी छोटे रेसिंग सर्किट की तरह दिखेगा। साथ ही इसमें सपाट रोड की बजाय ढलान वाला ट्रैक बनाया जाएगा ताकि रेस के रोमांच को बढ़ाया जा सके।

ये हैं इसकी खासियतें

ये हैं इसकी खासियतें

  • 1 लाख 68 हजार टन है वजन
  • 20 डेक लाइनर
  • 2017 तक हो सकता है तैयार

    2017 तक हो सकता है तैयार

    नॉरवेजियन जॉय एक बार में 4,200 पैसेंजर्स और 1,700 क्रू मेंबर्स को एकसाथ ले जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2017 की गर्मियों तक यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

    ये होंगे इसके डायमेंशन

    ये होंगे इसके डायमेंशन

    अगर नॉरवेजियन जॉय क्रूज शिप के डायमेंशन्स की करें तो यह 1,069 फीट लंबा है। दूसरे शब्दों में कहें तो यह किसी निमिज क्लास एयरक्राफ्ट कॅरियर से महज 23 फीट ही छोटा है।

    इन सुविधाओं से होगा लैस

    इन सुविधाओं से होगा लैस

    इसमें कार्टिंग के अलावा कुछ अन्य खूबियां भी होंगी। नॉरवेजियन जॉय में बम्पर कार्स, 360 फीट का वाटर स्लाइड, सिमुलेटर्स, दो कसीनो और लग्जरी रिटेल आउटलेट्स भी होंगे।

    प्राइवेट रूम्‍स और प्राइवेट कसीनो भी होंगे

    प्राइवेट रूम्‍स और प्राइवेट कसीनो भी होंगे

    नॉरवेजियन जॉय में धनकुबेरों के लिए हैवेन भी तैयार किया जाएगा। इसमें 74 प्राइवेट लग्जरी कमरे होंगे। साथ ही उनके लिए प्राइवेट लाउंज, पूल्स, ​डाइनिंग एरियाज और प्राइवेट कसीनो आदि की भी व्यवस्था होगी।

    चीन के इन शहरों के बीच पहला सफर

    चीन के इन शहरों के बीच पहला सफर

    यूं तो इस जहाज से जुड़ी अधिक जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है लेकिन फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि तैयार होने के बाद यह सबसे पहले चीन के शंघाई शहर से बीजिंग तक का सफर तय करेगा।

    जल्‍द पूरा होगा सपना

    जल्‍द पूरा होगा सपना

    तो आप भी अगर रेसिंग के शौकीन हैं और एक खास किस्म की दुनिया के सबसे महंगे रेस ट्रैक पर रेसिंग देखना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। नॉरवेजियन जॉय क्रूज शिप आपके सपने को हकीकत में बदल सकता है।

    कॉमेंट में लिखकर बताएं कि कैसा लगा

    कॉमेंट में लिखकर बताएं कि कैसा लगा

    उम्‍मीद है कि आपको यह क्रूज शिप काफी पसंद आया होगा। आप हमें इसके बारे में कॉमेंट में लिखकर बता भी सकते हैं।

    ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

    ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
The Norwegian Joy will be able to carry 4,200 passengers and 1,700 crew when she sets sail in summer 2017. The hulking cruise ship is 1,069 feet long, or just 23 feet shorter than a Nimitz-class aircraft carrier. As for activities aside from karting, Norwegian Joy will feature bumper cars, a 360-foot water slide, simulators, two casinos, and luxury retail outlets. And for the ultra-wealthy, there's The Haven, which is made up of 74 private luxury suites, all serviced by a butler, and includes private lounges, pools, dining areas, and a third casino.
Story first published: Monday, April 11, 2016, 13:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X