क्रूज शिप पर नहीं रखे जाते है 13 नंबर के डेक व रूम, जाने क्या है राज

क्रूज शिप की शानो-शौकत और शानदार बनावट को देख कर ही आश्चर्य होता है। इसमें मौजूद सुख-सुविधाएं सभी का दिल मोह लेती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि क्रूज शिप में 13 नंबर का डेक नहीं बनाया जाता है।

क्रूज शिप पर नहीं रखे जाते है 13 नंबर के डेक व रूम, जाने क्या है राज

अगर आपने कभी क्रूज का सफर किया है तो शायद आपको इस बारे में पता होगा और अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको यहां बताने जा रहे है कि आखिर क्रूज शिप में 13 नंबर का डेट क्यों नहीं बनाया जाता है।

क्रूज शिप पर नहीं रखे जाते है 13 नंबर के डेक व रूम, जाने क्या है राज

दरअसल 13 की संख्या को पश्चिमी देशों में अशुभ माना जाता है, जिसकी वजह से क्रूज शिप में 13 नंबर का डेक बनाया ही नहीं जाता है। क्रूज ही नहीं विदेशों में बने होटल में भी 13वीं मंजिल और 13 नंबर के कमरे नहीं होते है।

क्रूज शिप पर नहीं रखे जाते है 13 नंबर के डेक व रूम, जाने क्या है राज

हालांकि 13 की संख्या को अशुभ मानने को लेकर कई तथ्य और कहानियां सामने आ चुकी है, लेकिन उनमें से एक घटना सबसे ज्यादा चर्चित है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर 13 नंबर को अशुभ क्यों माना जाता है।

क्रूज शिप पर नहीं रखे जाते है 13 नंबर के डेक व रूम, जाने क्या है राज

कुछ विदेशी पत्रिकाओं से मिली जानकारी के अनुसार 13 अंक को इसलिए अशुभ माना जाता है, क्योंकि एक बार यीशू मसीह के साथ एक ऐसे व्यक्ति ने विश्वासघात किया था, जो उन्हीं के साथ रात्रि का भोजन कर रहा था।

क्रूज शिप पर नहीं रखे जाते है 13 नंबर के डेक व रूम, जाने क्या है राज

खास बात यह है कि वह व्यक्ति 13 नंबर की कुर्सी पर बैठा था। तभी से लोगों ने 13 की संख्या को दुर्भाग्यपूर्ण मान लिया था। वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि 13 की संख्या को सबसे पहले चीन में अशुभ माना गया था।

क्रूज शिप पर नहीं रखे जाते है 13 नंबर के डेक व रूम, जाने क्या है राज

चीन के बाद से ही धीरे-धीरे यह डर पूरी दुनिया में फैल गया। मनोवैज्ञानिकों की माने तो 13 अंक के इस डर को ट्रिस्काइडेकाफोबिया या थर्टीन डिजिट फोबिया नाम दिया गया है। इस डर की वजह से लोगों ने 13 नंबर का इस्तेमाल करना ही बंद कर दिया।

क्रूज शिप पर नहीं रखे जाते है 13 नंबर के डेक व रूम, जाने क्या है राज

इस डर के कारण ही क्रूज शिप में 13 नंबर का डेक और होटलों में 13वीं मंजिल नहीं बनाई जाती है। क्रूज लाइन्स इंटरनेशल एसोसिएशन के डायरेक्टर, एन्डी हारमर ने इस बारे में बताया कि "परंपरा के अनुसार 13 की संख्या को अशुभ माना गया है।"

क्रूज शिप पर नहीं रखे जाते है 13 नंबर के डेक व रूम, जाने क्या है राज

उन्होंने कहा कि "इस परंपरा की वजह से ही होटल के निर्माता 13वीं मंजिल और 13 नंबर का कमरा नहीं बनाते है। क्रूज व्यापार में भी बहुत से लोग इस संख्या को अशुभ मानते हुए 13 नंबर का डेक नहीं बनाते है।"

क्रूज शिप पर नहीं रखे जाते है 13 नंबर के डेक व रूम, जाने क्या है राज

ड्राइवस्पार्क के विचार

विदेशों में 13 की संख्या को लंबे समय से अशुभ माना जा रहा है। यह लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है। कई देशों में 13 की संख्या को राक्षसी प्रवृत्ति का माना जाता है। हालांकि इसके बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है, लेकिन फिर भी लोग इस अंक का इस्तेमाल नहीं करते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cruise ship 13 number secret Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X