CRPF तथा BSF को अब मिलेगी यह दमदार बम-प्रूफ वाहन, सरकार ने दी मंजूरी

CRPF तथा BSF को अब जम्मू कश्मीर व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए जल्द ही एक खास बम-प्रूफ वाहन मिलने वाली है। हाल ही में सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। इसके लिए 613.96 करोड़ रुपयें का आबंटन भी किया जाएगा।

CRPF तथा BSF को अब मिलेगी यह दमदार बम-प्रूफ वाहन, सरकार ने दी मंजूरी

इस स्वीकृत राशि का प्रयोग CRPF तथा BSF द्वारा माईनप्रूफ वाहन, बुलेट प्रूफ जैकेट्स तथा एम्बुलेंस जैसी अन्य चीजों के लिए खर्च किया जाएगा। एनएसजी (NSG) के लिए भी 16.84 करोड़ रुपयें स्वीकृति किये गए है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

CRPF तथा BSF को अब मिलेगी यह दमदार बम-प्रूफ वाहन, सरकार ने दी मंजूरी

एनएसजी इसका उपयोग 7 रिमोटली ऑपरेटेड वाहन खरीदने के लिए करेगी। CRPF इस वाहन की मदद से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एक छोटी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे सकती है। इस वाहन में करीब 6 लोग एक साथ सफर कर सकते है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

CRPF तथा BSF को अब मिलेगी यह दमदार बम-प्रूफ वाहन, सरकार ने दी मंजूरी

एनएसजी के पास पहले से ही रेनॉल्ट शेरपा वाहन है। इसमें 4.76 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है तथा इसका पेलोड करीब 11 टन है। इसमें 10 लोगों के एक साथ सफर करने की क्षमता है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह मजेदार खबरें

CRPF तथा BSF को अब मिलेगी यह दमदार बम-प्रूफ वाहन, सरकार ने दी मंजूरी

रेनाल्ट शेरपा को ऐसे तैयार किया गया है ताकि उसे आसानी से वॉर जोन में भी चलाया जा सकता है। कंपनी ने इस एसयूवी के बॉडी में ऐसे मजबूत स्टील का प्रयोग किया है जो बिलकुल अभेद है और किसी बम धमाके का भी इस पर कोई असर नहीं होता है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

CRPF तथा BSF को अब मिलेगी यह दमदार बम-प्रूफ वाहन, सरकार ने दी मंजूरी

इसका वजन 11 टन होने के बाद भी की यह अधिकतम 110 किमी/घंटा की गति से सफर कर सकता है। कई बार ईंधनों की आपूर्ति में दे हो जाती है तो उस समस्या को भी ध्यान में रखते हुए हुए बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

CRPF तथा BSF को अब मिलेगी यह दमदार बम-प्रूफ वाहन, सरकार ने दी मंजूरी

फूल टैंक होने पर यह करीब 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। हालांकि एक बड़ी एसयूवी होने के कारण इसका माइलेज कम है। इसे सबसे पहले डिफेंस एक्सपो 2012 में प्रदर्शित किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
CRPF BSF to Get Bomb Proof Vehicles For JK, Naxal-Hit Areas. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X