‘Rakshita’ Bike Ambulance: डीआरडीओ के सहयोग से सीआरपीएफ ने लाॅन्च की 'रक्षिता' बाइक एम्बुलेंस

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सोमवार को एक विशेष रूप से विकसित बाइक एम्बुलेंस, 'रक्षिता' को लॉन्च किया। 'रक्षिता' एक बाइक एम्बुलेंस है जिसे नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। जानकारी के अनुसार विशेष रूप से तैयार किये गए इन एम्बुलेंस का इस्तेमाल सीआरपीएफ और पैरामेडिक जवान करेंगे।

‘Rakshita’ Bike Ambulance: डीआरडीओ के सहयोग से सीआरपीएफ ने लाॅन्च की 'रक्षिता' बाइक एम्बुलेंस

सीआरपीएफ ने बताया कि बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा के जंगलों में अक्सर नक्सलियों से मुठभेड़ चलती रहती है। जंगल में पक्की सड़कों के आभाव में बड़े एम्बुलेंस को ले जाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में बाइक एम्बुलेंस आसानी से जंगली रास्तों से होते हुए घटना स्थल तक पहुंच सकते हैं।

‘Rakshita’ Bike Ambulance: डीआरडीओ के सहयोग से सीआरपीएफ ने लाॅन्च की 'रक्षिता' बाइक एम्बुलेंस

सीआरपीएफ ने बताया कि कई बार घायल जवानों के समय से अस्पताल न पहुँच पाने के कारण उनकी मौत हो जाती है। इस क्षति से बचने के लिए और जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीआरडीओ की मदद से बाइक एम्बुलेंस को तैयार किया गया है।

‘Rakshita’ Bike Ambulance: डीआरडीओ के सहयोग से सीआरपीएफ ने लाॅन्च की 'रक्षिता' बाइक एम्बुलेंस

रक्षिता बाइक एम्बुलेंस की बात करें तो, इसे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के मॉडल पर बनाया गया है। बाइक के पीछे मरीज के लिए एक फोल्ड होने वाली आरामदायक सीट लगाई गई है। सीट को इस तरह बाइक पर लगाया गया है कि यह पूरी तरह फिट हो गई है और इससे बाइक का संतुलन भी बना रहता है।

‘Rakshita’ Bike Ambulance: डीआरडीओ के सहयोग से सीआरपीएफ ने लाॅन्च की 'रक्षिता' बाइक एम्बुलेंस

बाइक में सीट के साथ आपात स्थिति से निपटने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और एक फर्स्ट ऐड बॉक्स भी लगाया गया है। इस एम्बुलेंस में मरीज का ब्लड प्रेशर मापने के लिए एक डिजिटल मीटर भी लगाया गया है।

‘Rakshita’ Bike Ambulance: डीआरडीओ के सहयोग से सीआरपीएफ ने लाॅन्च की 'रक्षिता' बाइक एम्बुलेंस

सीट को लगाने के बाद भी इसमें बाइक को चलाने वाले के लिए पर्याप्त जगह है। बाइक के हेडलाइट के ऊपर दिल की धड़कन मापने के लिए एक डिजिटल मीटर भी लगाया गया है।

‘Rakshita’ Bike Ambulance: डीआरडीओ के सहयोग से सीआरपीएफ ने लाॅन्च की 'रक्षिता' बाइक एम्बुलेंस

इस एम्बुलेंस में एक साईरन और लाइट भी लगाया गया है। बाइक की सीट की खासियत है कि इसे जरूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है, साथ ही इसमें स्लाइडिंग फीचर भी दिया गया है जिससे मरीज को बैठने और उतारने में आसानी हो।

‘Rakshita’ Bike Ambulance: डीआरडीओ के सहयोग से सीआरपीएफ ने लाॅन्च की 'रक्षिता' बाइक एम्बुलेंस

सीआरपीएफ ने इस बाइक एम्बुलेंस का डेमो भी दिया है जिसमे मरीज के साथ बाइक में लगे सभी उपकरणों की प्रदर्शनी और काम करने के तरीके को दिखाया गया है। सीआरपीएफ ने बताया है कि इस एम्बुलेंस की कमी काफी वर्षों से खाल रही थी, अब मुठभेड़ में घायल जवानों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
CRPF and DRDO jointly develop Rakshita bike ambulance. Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 18, 2021, 15:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X