Just In
- 1 hr ago
इलेक्ट्रिक वाहन के लिए महिंद्रा के साथ इस दिग्गज कंपनी ने मिलाया हाथ, टाटा मोटर्स और हुंडई की बढ़ेगी परेशानी
- 1 hr ago
मारुति ऑल्टो के10 का नया टीजर हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए कई बेहतरीन फीचर्स
- 3 hrs ago
सिगरेट पीना बैन, फिर भी एयरोप्लेन में क्यों रखे जाते है एशट्रे? जानें क्या है इसका कारण
- 3 hrs ago
हवाई जहाज में सफर करते समय क्यों लगती है ठंड? जानें क्या है वजह
Don't Miss!
- News
NDA सरकार पर केसीआर ने कसा तंज, कहा- फ्री कहकर कल्याणकारी योजनाओं का अपमान कर रही सरकार
- Finance
Sensex में भारी तेजी, 379 अंक बढ़कर बंद
- Lifestyle
न्यूयॉर्क के गटर के पानी में मिला पोलियोवायरस, जानिए कितनी घातक है ये बीमारी
- Movies
IFFM Awards 2022: '83' के लिए रणवीर सिंह को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, यहां देखें पूरी LIST
- Technology
एक नजर टॉप कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन पर, पॉकेट में हो जाते है आसानी से फिट
- Education
BPSC AAO Prelims Admit Card 2022 Download Link बीपीएससी एएओ एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Travel
श्रीकृष्ण के इस मंदिर में बदले जाते हैं दिन में पांच बार ध्वज, वजह है काफी रोचक
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
रोनाल्डो की करोड़ों की कार का स्पेन में हुआ एक्सीडेंट, ये हो गई कार की हालत
मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं और वे लग्जरी सरोज के भी शौकीन हैं। रोनाल्डो इस समय अपने परिवार के साथ स्पेन में छुट्टियां मना रहे हैं। हालांकि, स्पेन की नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, रोनाल्डो की सबसे बेशकीमती कारों में से एक, उनकी बुगाटी वेरॉन सोमवार सुबह स्पेनिश शहर मालोर्का में एक घर के प्रवेश द्वार पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

शुक्र है कि जब कार दुर्घटनाग्रस्त हुई तब रोनाल्डो कार में मौजूद नहीं थे और कार कोई और ड्राइव कर रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, जब यह हादसा हुआ तब रोनाल्डो का एक स्टाफ कार चला रहा था। कार चलाते समय अचानक उसने नियंत्रण खो दिया और कार एक घर के दरवाजे से टकरा गई।

इस दुर्घटना में घर का दरवाजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार को भी काफी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट के मुताबिक, कार के सामने का हिस्सा खराब हो गया है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कार का ग्रिल और बोनट टूट गया है। हालांकि, दुर्घटना में कार के ड्राइवर और घर में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची है।

आपको बता दें कि बुगाटी वेरॉन का नाम दुनिया की सबसे तेज सुपर कारों में शामिल है। इसकी कीमत लगभग 16.25 करोड़ रुपये है और दुनिया के कुछ गिने चुने लोगों के पास ही यह कार है।

इस कार की इतनी कीमत की वजह इसका 7,993 cc का पॉवरफुल इंजन है, जो 1,200 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 1500 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस सुपर कार में 7-स्पीड जीएसजी गियरबॉक्स लगाया गया है। बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट्स की टॉप स्पीड 415 किमी/घंटा है।

यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 2.5 सेकंड्स में पकड़ सकती है। वहीं 0 से 200 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 6.7 सेकंड्स का समय लगता है। कंपनी ने वेरॉन के सुपर स्पोर्ट मॉडल की केवल पांच यूनिट्स का ही निर्माण किया है। यानि की ऐसी सिर्फ पांच कारें दुनिया में मौजूद हैं।

इस गाड़ी को पहली बार 2010 में दुनिया के सामने पेश किया गया था। बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट्स अपने कलर कॉम्बिनेशन की वजह से भी काफी खास लगती है। ऑरेंज और ब्लैक शेड में यह कार बेहद आकर्षक लुक देती है। अपनी लॉन्चिंग के साल ही सुपर स्पोर्ट ने 431.072 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार हासिल कर दुनिया में सबसे तेज प्रॉडक्शन कार होने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था।

हालांकि कंपनी ने वेरॉन सुपर स्पोर्ट की कारों की अधिकतम गति 415/घंटा तक ही सीमित रखी हुई है। बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट्स से कई बार इसका नंबर वन का ताज छीनने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार यह कोशिश नाकामयाब साबित हुई। बुगाटी बेरॉन सुपर स्पोर्ट्स ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग की एक शानदार पेशकश है।