रोनाल्डो की करोड़ों की कार का स्पेन में हुआ एक्सीडेंट, ये हो गई कार की हालत

मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं और वे लग्जरी सरोज के भी शौकीन हैं। रोनाल्डो इस समय अपने परिवार के साथ स्पेन में छुट्टियां मना रहे हैं। हालांकि, स्पेन की नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, रोनाल्डो की सबसे बेशकीमती कारों में से एक, उनकी बुगाटी वेरॉन सोमवार सुबह स्पेनिश शहर मालोर्का में एक घर के प्रवेश द्वार पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

रोनाल्डो की करोड़ों की कार का स्पेन में हुआ एक्सीडेंट, ये हो गई कार की हालत

शुक्र है कि जब कार दुर्घटनाग्रस्त हुई तब रोनाल्डो कार में मौजूद नहीं थे और कार कोई और ड्राइव कर रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, जब यह हादसा हुआ तब रोनाल्डो का एक स्टाफ कार चला रहा था। कार चलाते समय अचानक उसने नियंत्रण खो दिया और कार एक घर के दरवाजे से टकरा गई।

रोनाल्डो की करोड़ों की कार का स्पेन में हुआ एक्सीडेंट, ये हो गई कार की हालत

इस दुर्घटना में घर का दरवाजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार को भी काफी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट के मुताबिक, कार के सामने का हिस्सा खराब हो गया है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कार का ग्रिल और बोनट टूट गया है। हालांकि, दुर्घटना में कार के ड्राइवर और घर में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची है।

रोनाल्डो की करोड़ों की कार का स्पेन में हुआ एक्सीडेंट, ये हो गई कार की हालत

आपको बता दें कि बुगाटी वेरॉन का नाम दुनिया की सबसे तेज सुपर कारों में शामिल है। इसकी कीमत लगभग 16.25 करोड़ रुपये है और दुनिया के कुछ गिने चुने लोगों के पास ही यह कार है।

रोनाल्डो की करोड़ों की कार का स्पेन में हुआ एक्सीडेंट, ये हो गई कार की हालत

इस कार की इतनी कीमत की वजह इसका 7,993 cc का पॉवरफुल इंजन है, जो 1,200 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 1500 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस सुपर कार में 7-स्पीड जीएसजी गियरबॉक्स लगाया गया है। बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट्स की टॉप स्पीड 415 किमी/घंटा है।

रोनाल्डो की करोड़ों की कार का स्पेन में हुआ एक्सीडेंट, ये हो गई कार की हालत

यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 2.5 सेकंड्स में पकड़ सकती है। वहीं 0 से 200 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 6.7 सेकंड्स का समय लगता है। कंपनी ने वेरॉन के सुपर स्पोर्ट मॉडल की केवल पांच यूनिट्स का ही निर्माण किया है। यानि की ऐसी सिर्फ पांच कारें दुनिया में मौजूद हैं।

रोनाल्डो की करोड़ों की कार का स्पेन में हुआ एक्सीडेंट, ये हो गई कार की हालत

इस गाड़ी को पहली बार 2010 में दुनिया के सामने पेश किया गया था। बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट्स अपने कलर कॉम्बिनेशन की वजह से भी काफी खास लगती है। ऑरेंज और ब्लैक शेड में यह कार बेहद आकर्षक लुक देती है। अपनी लॉन्चिंग के साल ही सुपर स्पोर्ट ने 431.072 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार हासिल कर दुनिया में सबसे तेज प्रॉडक्शन कार होने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था।

रोनाल्डो की करोड़ों की कार का स्पेन में हुआ एक्सीडेंट, ये हो गई कार की हालत

हालांकि कंपनी ने वेरॉन सुपर स्पोर्ट की कारों की अधिकतम गति 415/घंटा तक ही सीमित रखी हुई है। बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट्स से कई बार इसका नंबर वन का ताज छीनने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार यह कोशिश नाकामयाब साबित हुई। बुगाटी बेरॉन सुपर स्पोर्ट्स ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग की एक शानदार पेशकश है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cristiano ronaldo bugatti veyron crashed in spain details
Story first published: Tuesday, June 21, 2022, 13:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X