Sachin Drives Porsche 911 Turbo S: पोर्शे की 911 टर्बो एस सुपरकार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके सचिन तेंदुलकर का हाई-एंड व्हीकल्स के लिए जुनून के बारे में सभी लोगों को पता है। अब चूंकि वह बीएमडब्लू इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं, इसलिए उनके गैरेज के ज्यादातर वाहन जर्मन लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू के ही हैं।

Sachin Drives Porsche 911 Turbo S: पोर्शे की 911 टर्बो एस सुपरकार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

हालांकि सचिन के पास अन्य कार निर्माताओं की भी कुछ कारें मौजूद हैं। मौजूदा समय में उनके पास निसान जीटी-आर और फेरारी 360 मोडेना जैसी कारें हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्हें एक पोर्शे 911 टर्बो एस को चलाते हुए देखा गया है।

Sachin Drives Porsche 911 Turbo S: पोर्शे की 911 टर्बो एस सुपरकार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

इस बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है कि सचिन के पास एक पोर्शे भी है। आपको बता दें कि सचिन वीकेंड ड्राइव करना बहुत पसंद करते हैं और हर सप्ताह के अंत के दौरान वह अपनी परफॉर्मेंस कारों को बाहर लेकर घूमने निकलते हैं।

Sachin Drives Porsche 911 Turbo S: पोर्शे की 911 टर्बो एस सुपरकार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

हाल ही में CS12 Vlogs ने उन्हें मुंबई में एक सफेद पोर्श 911 टर्बो एस ड्राइव करते हुए देखा था और उनका वीडियो भी बनाया था। व्लॉगर ने उन्हें दो बार सी-लिंक पर ड्राइविंग करते हुए था। हालांकि वीडियो में उनका चेहरा ठीक से नजर नहीं आ रहा है।

Sachin Drives Porsche 911 Turbo S: पोर्शे की 911 टर्बो एस सुपरकार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

लेकिन आपको बता दें कि इस कार का रजिस्ट्रेशन प्लेट नंबर एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट से संबंधित है, जो कि सचिन रमेश तेंदुलकर का मैनेजमेंट करता है और यह यूनिट उनकी पत्नी डॉ. अंजलि सचिन तेंदुलकर की ही है।

Sachin Drives Porsche 911 Turbo S: पोर्शे की 911 टर्बो एस सुपरकार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

बता दें कि यह उनका पहला वीडियो है जिसमें उन्हें मुंबई में ड्राइविंग करते हुए दिखाया गया है। सचिन एक पुरानी पोर्शे 911 एस टर्बो चला रहे हैं जो साल 2015 में रजिस्टर हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि कोई नहीं जानता कि उनके पास पोर्शे 911 टर्बो एस है।

ऐसी कुछ रिपोर्ट्स भी आ चुकी हैं, जिनमें इस बात का जिक्र किया गया है कि वह एक बॉक्सस्टर के मालिक हैं लेकिन यह वाहन उनके साथ पहली बार देखा गया है। बता दें कि सचिन की यह पोर्शे 911 कोई साधारण पोर्श 911 नहीं है।

Sachin Drives Porsche 911 Turbo S: पोर्शे की 911 टर्बो एस सुपरकार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

यह पोर्शे 911 टर्बो एस वेरिएंट बहुत ज्यादा शक्तिशाली है और यह कार 453 बीएचपी की अधिकतम पॉवर उत्पन्न करती है। इस कार में ओवर बूस्ट फंक्शन भी दिया गया है, जिससे इसका टॉर्क 700 एनएम से अधिकतम 750 एनएम तक पहुंच जाता है।

Sachin Drives Porsche 911 Turbo S: पोर्शे की 911 टर्बो एस सुपरकार चलाते दिखे सचिन तेंदुलकर

इसमें केवल ऑटोमैटिक स्टार्ट/स्टॉप फीचर के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच पीडीके गियरबॉक्स दिया गया है। आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो यह कार केवल 3.1 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 318 किमी/घंटा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cricketer Sachin Tendulkar Spotted Driving Porsche 911 Turbo S Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 14, 2021, 13:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X