क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर की ली डिलीवरी, सामने आई तस्वीरें

हाल ही भारत सरकार ने बीसीसीआई को देश के बाहर इस साल आईपीएल करने की मंजूरी दी है और एम्पियर वर्तमान में 'स्पोर्टस्टार टॉक सीरिज' नाम की एक वेबिनार कर रही है जिसमें 'आईपीएल व भारतीय क्रिकेटरों के भविष्य' पर बात की जा रही है।

Cricketer Robin Uthappa Takes Delivery Of Electric Scooter: क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर की ली डिलीवरी

इस सीरिज के पैनल में सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, हीथ स्ट्रीक, धिराज मल्होत्रा - दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ व केसीविजय कुमार - द हिन्दू स्पोर्ट्स एडिटर शामिल है। इसी के तहत मुलाकात के दौरान एम्पियर इलेक्ट्रिक ने भारतीय क्रिकेट टीम व आईपीएल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Cricketer Robin Uthappa Takes Delivery Of Electric Scooter: क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर की ली डिलीवरी

इसके साथ ही आईपीएल के आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर सौंपी गयी। रॉबिन उथप्पा अपने परिवार के साथ इस स्कूटर के लेने आये थे, यह क्रिकेटर के साथ कंपनी के लिए भी एक खास क्षण था।

Cricketer Robin Uthappa Takes Delivery Of Electric Scooter: क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर की ली डिलीवरी

एम्पियर मैग्नस प्रो एक नई इलेक्ट्रिक है जिसे 73,990 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ईको मोड पर 100 किमी का रेंज तथा क्रुज मोड पर 80 किमी का रेंज प्रदान करता है। एम्पियर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को आकर्षक डिजाईन व ढेर सारे फीचर्स के साथ लाया गया है।

Cricketer Robin Uthappa Takes Delivery Of Electric Scooter: क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर की ली डिलीवरी

एम्पियर मैग्नस प्रो सिर्फ 10 सेकंड में 0 - 40 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है तथा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम गति 55 किमी/घंटा रखी गयी है। इसे पूर्ण चार्ज करने में 5 - 6 घंटे का समय लगता है। ब्रेक की बात करें तो इसमें ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

Cricketer Robin Uthappa Takes Delivery Of Electric Scooter: क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर की ली डिलीवरी

एम्पियर मैग्नस प्रो में सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क तथा पीछे डुअल शॉक अब्जौर्बर दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे हल्के स्कूटर में से एक है। फीचर्स की बात करें तो इसमें की-लेस एंट्री, एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अंडर सीट स्टोरेज, एंटी-थेफ्ट अलार्म तथा सीबीएस दिया गया है।

Cricketer Robin Uthappa Takes Delivery Of Electric Scooter: क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर की ली डिलीवरी

इस स्कूटर में लिम्प होम फीचर भी दिया गया है जो बैटरी के 10 प्रतिशत होने पर 10 किलोमीटर अधिक प्रदान करता है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 150 मिमी रखा गया है, साथ ही सामने में अच्छा लेगरूम दिया गया है जो किसी भी पेट्रोल स्कूटर को टक्कर दे सकता है।

Cricketer Robin Uthappa Takes Delivery Of Electric Scooter: क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर की ली डिलीवरी

एम्पियर मैग्नस प्रो को सिर्फ 100 रुपये की आकर्षक ईएमआई के साथ भी उपलब्ध कराया गया है। इसे चार रंग विकल्प वाइट, रेड, यलो तथा ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी इसे 200 से अधिक डीलरशिप में उपलब्ध करा रही है, साथ ही ग्राहक इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cricketer Robin Uthappa Takes Delivery Of Electric Scooter. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X