Man Living In A Car From 47 Days: कोरोना लॉकडाउन में ऐसा फंसा, 47 दिनों से कार में ही रह रहा

देश में कोरोना लॉकडाउन के चलते कई लोग अन्य राज्य में फंस गये है तथा जब से लॉकडाउन लागू है तब से एक ही जगह में फंसे हुए है। हाल ही में एक ऐसे ही व्यक्ति की कहानी सामने आई है जो लॉकडाउन के चलते पिछले 47 दिनों से कार में ही रह रहा है।

Man Living In A Car From 47 Days: कोरोना लॉकडाउन कार में 47 दिनों तक फंसा जानकारी

कुछ दिन पहले ही हमने गुजरात में कार में ही फंसे व्यक्ति की दशा बताई थी लेकिन अब एक ऐसा ही व्यक्ति सामने आया है जो अपनी छोटी सी कार टाटा नैनो में 47 दिन से रह रहा है, वह वहीं पर खा और सो रहा है। उसने सीट को ही बेंच व बिस्तर बना लिया है।

Man Living In A Car From 47 Days: कोरोना लॉकडाउन कार में 47 दिनों तक फंसा जानकारी

इस युवक का नाम पारस द्विवेदी है जो कि मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वह लॉकडाउन से पहले 22 मार्च 2020 को मध्य प्रदेश के सागर शहर से असम जाने के निकला था लेकिन 24 मार्च 2020 को वह झारखंड के हजारीबाग के चौपारण पहुंचा ही था, वहीं उसकी कार खराब हो गयी है।

Man Living In A Car From 47 Days: कोरोना लॉकडाउन कार में 47 दिनों तक फंसा जानकारी

अब वह लॉकडाउन के दौरान कार ठीक नहीं कर पा रहे थे जिस वजह से शुरूआती दिनों में ही वहीं पर फंसे रहे, लेकिन अब इतने दिन बाद उनके पास रहने-खाने तक के पैसे खत्म हो गये है जिस वजह से वहा कार भी ठीक नहीं करा पा रहे है।

Man Living In A Car From 47 Days: कोरोना लॉकडाउन कार में 47 दिनों तक फंसा जानकारी

इसके बाद से वह तनाव के कारण ठीक खा पी भी नहीं रहे है तथा मैगी अदि खाकर अपना गुजारा कर रहे है। वह मध्य प्रदेश के जबलपुर का है तथा अब अपने सागर में अपने मामा के घर से असम जाने के लिए निकले थे, वह असम के कामाख्या मंदिर जाने के लिए निकले थे।

Man Living In A Car From 47 Days: कोरोना लॉकडाउन कार में 47 दिनों तक फंसा जानकारी

ऐसा नहीं है कि उन्होंने कार ठीक कराने की कोशिश नहीं की, लेकिन जब एक मेकैनिक ने 10 हजार रुपये की मांग की तो वह कार ठीक कराने से पीछे हट गया। ऐसे हालत में वह अपने कार को भी छोड़कर नहीं जाना चाहता है।

Man Living In A Car From 47 Days: कोरोना लॉकडाउन कार में 47 दिनों तक फंसा जानकारी

अभी तक वहा उसी जगह पर ही फंसे हुए तथा किसी मदद का इंतजार कर रहे है। उनकी कार भी ठीक नहीं हो पायी तथा वह लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे है। अभी तो देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी है लेकिन यह आगे भी बढ़ने वाला है।

Man Living In A Car From 47 Days: कोरोना लॉकडाउन कार में 47 दिनों तक फंसा जानकारी

हाल ही में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि देश भर में लॉकडाउन 4।0 आने वाला है तथा जल्द ही राज्य इसकी घोषणा करने वाले है। ऐसे में उनके वहीं पर फंसे रहने की ही अनुमान है तथा जल्द से जल्द मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Man Living In A Car From 47 Days Due To Corona Lockdown. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X